मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से युवाओं को मिलेंगे 10,000 ₹/महीने | Seekho Kamao Yojana MP in Hindi

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Seekho Kamao Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर भारत के आम जनता, बच्चो, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसलिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सीखो और कमाओ योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू करने की घोषणा की है।

आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं का दिल जीतने के लिए, कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही राज्य में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ हो गया है। इसके तहत कक्षा 12 वी पास और उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं को उनकी इच्छा के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी और हर महीने उन्हे स्टाइपेंड के रूप में 8000 से 10,000 रूपए दिए जाएंगे। यूपी पंचामृत योजना क्या है, लाभ और उद्देश्य 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Seekho Kamao Yojana Details in Hindi

Contents

Seekho Kamao Yojana
Seekho Kamao Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
राज्यमध्यप्रदेश
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार पाने के लिए काबिल बनाना
लाभ8,000 से 10,000 रूपए हर महीने
लाभार्थीराज्य के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवा
योजना का बजट1,000 करोड़ रुपए
आवेदन की आखरी तारीख 31 जुलाई 2023
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/

सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य(Seekho Kamao Yojana Motive in Hindi)

श्री शिवराज सिंह सरकार ने मुख्यमंत्री Seekho Kamao Yojana की घोषणा की है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए उन्हें योग्य बनाना है। जिसके तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग मिलेगी और इसी के साथ स्टाइपेंड भी मिलेगा। बाल मित्र योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तथ्य(Seekho Kamao Yojana Facts in indi)

  • इस योजना में इस साल 1 अगस्त 2023 से सभी प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण शुरू होगा।
  • 1 महीने के प्रशिक्षण के बाद उन्हें उनकी योग्यता अनुसार 1 सितंबर से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जिसकी सारी कार्यवाही इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर होगी।
  • योजना से हर साल 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया, जिसे बढ़ाया भी का सकता है।
  • ट्रेनिंग के बाद वे प्रतिष्ठान जहां उनकी ट्रेनिंग हुई है, वे भी उन्हे स्थाई रोजगार दे सकते है, पर वे रोजगार देने के लिए बाध्य नहीं है।
  • इस प्रशिक्षण योजना की अवधि अधिकतम 1 साल होगी(कुछ कोर्सेज में 6 से 9 महीने हो सकती है)।

सीखो कमाओ योजना के लाभ और विशेषताएं(Madhyapradesh Seekho Kamao Yojana Benefits in Hindi)

  • इस योजना के तहत राज्य के साथ शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,000 रूपए से 10,000 रूपए की आर्थिक सहायता स्टाइपेंड के रूप में मिलेगी।
  • यह योजना मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है।
  • इस योजना से लाभार्थियों को उद्योग(इंडस्ट्रीज) अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे रोजगार उन्मुख बनेंगे।
  • इस योजना के तहत 15 अगस्त तक लगभग 1 लाख युवाओं को रोजगार और ट्रेनिंग मिलेगी।
  • लाभार्थियों को नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रोसेस द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • योजना के तहत स्टाइपेंड राशि का 75% भाग राज्य सरकार लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करेगी और बाकी 25% भाग ट्रेनिंग संस्थान द्वारा दिया जाएगा। संस्थान अगर चाहे तो 25% से अधिक स्टाइपेंड भी दे सकता है।
  • योजना के तहत देश, प्रदेश के औद्योगिक प्राइवेट संस्थान जैसे HUF, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति आदि जुड़ कर ट्रेनिंग दे सकेंगे।
  • योजना के तहत युवाओं को एक साल तक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।
  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग के अंत में मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवम् रोजगार निर्माण बोर्ड(MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training(SCVT) का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिससे उन्हे आगे नौकरी मिलने में आसानी हो सके।
  • इस योजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

सीखो कमाओ योजना के तहत कितना स्टाइपेंड मिलेगा

योग्यतास्टाइपेंड
5 वी से 12 वी पास8,000 रूपए
आईटीआई 8,500 रूपए
डिप्लोमा9,000 रूपए
स्नातक/उच्च शिक्षा 10,000 रूपए

सीखो कमाओ योजना में शामिल होने वाले सस्थानों के लिए जरूरी पात्रता(Madhyapradesh Seekho Kamao Yojana Centers Eligibility)

  • संस्थान के पास PAN और GST रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।
  • संस्थान कुल कर्मचारियों की संख्या के 15% युवाओं को ट्रेनिंग दे सकते है।
  • जिन संस्थानों में 20 लोग रेगुलर है, उनके कुल कर्मचारियों की गणना, जमा होने वाले EPF के आधार पर की जाएगी।
  • जिन संस्थानों में 20 से कम रेगुलर कर्मचारी है और जो EPF की जानकारी नहीं है, उन संस्थान में कर्मचारियों की गणना स्वघोषणा के तहत की जाएगी, लेकिन ऐसे संस्थानों में कर्मचारियों की संख्या 20 और उससे अधिक नही होगी। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP course list or सेक्टर्स क्या है

योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए कुल 703 कार्य क्षेत्र चिन्हित किए गए है।

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर– इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल एंड अदर इंजीनियरिंग सेक्टर।
  • प्रबंधन और मैनेजमेंट।
  • ऐसे क्षेत्र क्षेत्र जिनमे छात्र गिग इकोनॉमी और ब्लू कोलर जॉब्स के लिए योग्य होंगे।
  • आईटी सेक्टर– आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनी।
  • सर्विस सेक्टर– होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रैवल, हॉस्पिटल आदि।
  • फाइनेंस सेक्टर– बैंकिंग, बीमा, CA, अन्य वित्तीय सेवाएं।
  • मीडिया और कानूनी सेवाएं, शिक्षा व्यापार और विनिर्माण सेवाएं।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Statistics देखे

कुल पंजीकृत प्रतिष्ठान13117
कुल प्रकाशित पद 59106
कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 726886

सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदक की जरूरी पात्रता/योग्यता(Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Eligibility)

  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 29 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वी/आईटीआई या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत नही होना चाहिए।
  • समग्र पोर्टल पर आधार ई केवाईसी किया हो।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक खाता आधार और डीबीटी एक्टिव होना चाहिए।

सीखो कमाओ योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे(Seekho Kamao Yojana Registration Documents)

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • सभी कक्षाओं की मार्कशीट/अंकतालिका(pdf में 500KB से कम साइज में)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर(समग्र आईडी वाला)
  • ईमेल(समग्र आईडी वाला)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन (Seekho Kamao Yojana MP Student Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
mmsky.mp.gov.in homepage
mmsky.mp.gov.in homepage
  • फिर होम पेज पर ही ऊपर दाईं तरफ आपको अभ्यर्थी पंजीयन नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana instruction
mukhyamantri seekho kamao yojana instruction
  • फिर अगले पेज पर आपको सारे दिशा निर्देश और शर्ते पढ़ लेना है, फिर चेक बॉक्स में टीक कर के आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना है।
mukhyamantri seekho kamao yojana register by samagra id
mukhyamantri seekho kamao yojana register by samagra id
  • फिर आगे आपको आपकी 9 अंको की समग्र आईडी भर के captcha भरना होगा और सत्यापित करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपकी समग्र आईडी वाले मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरना होगा और सत्यापित करे ओर विवरण प्राप्त करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana registeration
mukhyamantri seekho kamao yojana registeration
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा, जिसमे आपको आपका नाम, पूरा पता, आयु, लिंग, जन्म तिथि आदि भरे हुए मिलेंगे, जो की आपकी समग्र आईडी से ऑटोमैटिक लिए जायेंगे।
mukhyamantri seekho kamao yojana registeration kaise kare
mukhyamantri seekho kamao yojana registeration kaise kare
  • आपको इसमें केवल अपने माता पिता का नाम, ईमेल आईडी और Whatsapp नंबर ही भरना होगा।
  • फिर आपको आपके ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को भरना होगा।
  • फिर अंत में 3 घोषणाओं को पढ़कर, उनके चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana registeration submit
mukhyamantri seekho kamao yojana registeration submit
  • फिर आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है।
  • रजिस्टर करने पर आपके मोबाइल नंबर पर यूजरनेम और पासवर्ड भेजे जाएंगे, जिसे आपको संभाल कर रखना है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे भरें (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Apply Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana login
mukhyamantri seekho kamao yojana login
  • फिर नए पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर करते समय मिले यूजरनेम और पासवर्ड भरना होगा और captcha भर के login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे पहले आपको अपनी शैक्षणिक विवरण देना है, जिसमे आपको आपकी योग्यता, कोर्स, स्ट्रीम, विशेषता, बोर्ड, स्कूल या कॉलेज का नाम, आपके परसेंटेज मार्क्स भरने है।
mukhyamantri seekho kamao yojana education qualification
mukhyamantri seekho kamao yojana education qualification
  • और फिर आपको आपकी संबंधित अंकतालिका भी अपलोड करनी है।
  • सारी शैक्षणिक योग्यता यानी 12वी, कॉलेज/आईटीआई की योग्यता और मार्कशीट अपलोड करने के बाद आपको कोर्स और स्थान का विवरण देना है।
mukhyamantri seekho kamao yojana OJT
mukhyamantri seekho kamao yojana OJT
  • इसके लिए आपको ऑन जॉब ट्रेनिंग(OJT) कोर्स एवम् स्थान का विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वहा आपको आपकी योग्यता, सेक्टर और कोर्स चुनना होगा, जिसमे आप अधिकतम 30 कोर्स चुन सकते है।
  • फिर आपको ट्रेनिंग के लिए राज्य और जिला भी चुनना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana application submit and preview
mukhyamantri seekho kamao yojana application submit and preview
  • फिर यदि आपको पहले से कार्य का अनुभव हो या कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र हो तो उसका विवरण देना है।
  • फिर अंत में आपको प्रोफाइल प्रिव्यू वाले बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद सब कुछ चेक करने के बाद आपको सेव करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana resume download
mukhyamantri seekho kamao yojana resume download
  • फिर आपको Download Resume वाले बटन पर क्लिक करना होगा और इसे डाउनलोड कर के अच्छे से संभाल के रखना होगा।
  • आपको ये फॉर्म रिज्यूम ट्रेनिंग सेंटर पर लेकर जाना होगा।
  • इस प्रकार अपने यह mmsky mp gov in में आवेदन कर दिया है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट कैसे देखें (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP course list)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर आपको उपर menu में प्रशिक्षण कोर्सेस नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
mukhyamantri seekho kamao yojana courses list
mukhyamantri seekho kamao yojana courses list
  • फिर नए पेज पर आपको सेक्टर और कोर्स चुनना होगा और Search बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके संबंधित कोर्स मिल जायेंगे।
  • इस पोर्टल में आपको लगभग 46 प्रकार के सेक्टर्स में कई तरह के कोर्स मिलेंगे।

Seekho Kamao Yojana New Update

  • इस योजना के तहत पहले बैच के चुने गए 4253 युवाओं को ज्वाइन कराया गया है, जिसके तहत उन्हे ट्रेनिंग के दौरान सरकार 10 हज़ार रुपए हर महीनो देगी।
  • इस योजना में लाभ लेने के लिए 8 लाख से भी अधिक युवाओं ने आवेदन किया था।
  • योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर लेना है।
  • योजना के तहत 46 क्षेत्रों के 700 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टलयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration यहां क्लिक करे 
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana pdfयहां क्लिक करें
Seekho aur Kamao Yojana loginयहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्टयहां क्लिक करें
संपर्क करें(MMSKY helpline number)यहां क्लिक करें, 0755-252525

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी पैदा होते ही बनेगी लखपति

FAQ

SCVT full form?

State Council for Vocational Training

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

seekho aur Kamao Yojana में प्रशिक्षण कब शुरू होगा?

इस योजना के तहत प्रशिक्षण 1 अगस्त 2023 से युवाओं को दिया जाएगा।

सीखो और कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। फिर अपनी शैक्षणिक योग्यता जैसे 12वी या आईटीआई आदि की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। फिर कोर्स और ट्रेनिंग सेंटर चुनकर आपको आवेदन सबमिट करना होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?

औपचारिक शिक्षा लेने के बावजूद अधिकतर युवाओं को प्रैक्टिकल नॉलेज नही होने के कारण औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार नहीं मिल पाता है। इसलिए ऐसे शिक्षित युवाओं को कौशल ट्रेनिंग देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसमें युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की लास्ट डेट कब है?

इस योजना में आवेदन करने की आखरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। और 1 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

सीखो कमाओ योजना में कौन कौन से कोर्स है?

इस योजना के तहत लगभग कुल 46 तरह के सेक्टर्स में कई सारे कोर्सेज का प्रशिक्षण होगा, जैसे एग्रीकल्चर, क्लोथिंग, 3D, ग्राफिक डिजाइन आदि कई सेक्टर्स में ट्रेनिंग होगी।

सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे भरें?

इस योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपनी समग्र आईडी से इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। फिर आपको लॉगिन करना होगा और अपनी शैक्षणिक योग्यता बतानी होगी और फिर कोर्स और ट्रेनिंग का स्थान चुनना होगा। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कैसे करें?

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले इसके पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको आपकी समग्र आईडी से रजिस्टर करना होगा। इसमें आपको आपकी ईमेल आईडी भी देनी होगी।

Leave a Comment