मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, आवेदन करे | CM Udyman Khiladi Unnayan Yojana 2024

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना(Udyman Khiladi Unnayan Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें देश के बच्चो और युवाओं को खेलों के प्रति अपना झुकाव बढ़ाने और उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं और अभियान शुरू करती है। इसी के तहत उत्तराखंड राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत की है।

इसके तहत उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने 29 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत भारत में खेलो को और विकसित करने के लिए योग्य तथा खेलो में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को 1500 रूपए की छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी। मध्यप्रदेश किसान ब्याज माफी योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

CM Udyman Khiladi Unnayan Yojana in Hindi

Contents

Udyman Khiladi Unnayan Yojana
Udyman Khiladi Unnayan Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2022
शुरू की गईउत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा
प्रारंभ हुई 29 अगस्त 2022
विभागखेल कूद विभाग, उत्तराखंड
उद्देश्यखेलो को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देना
लाभहर महीने 1500 रूपए की छात्रवृत्ति
लाभार्थीराज्य के 8 साल से 14 साल तक के छात्र छात्राए
आधिकारिक वेबसाइट https://sports.uk.gov.in/

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का उद्देश्य(Udyman Khiladi Unnayan Yojana Motive)

राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किए जाने एवम् उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा देने तथा उन्हें खेलो से जुड़े रहने और मनोयोग से खेलो में प्रतिभाग किए जाने तथा भविष्य के खिलाड़ी तैयार किए जाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसमे छात्र छात्राओं को खेल कौशल विकसित करने के लिए 1500 रूपए हर महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी। my gov.in quiz Registration कैसे करे 

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभ(Udyman Khiladi Unnayan Yojana Benefits)

  • योजना के तहत राज्य 8 से 14 साल तक के छात्र छात्रा को जिसे खेल में रुचि है उसे हर महीने 1500 रूपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • योजना के तहत इस साल 3900 युवा खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलेगी यानी 1950 लडको को 1950 लड़कियों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • इसके बाद 14 से 23 साल तक के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • योजना के तहत राज्य के हर जिले के 150 छात्र और 150 छात्राओं को योजना के द्वारा लाभ मिलेगा।
  • खेल विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षको की कमी को देखते हुए हर जिले में 8-8 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
  • योजना के तहत यह भी प्रयास किया जा रहा है की खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण फिर से मिलना शुरू हो।
  • राज्य खेल पुरस्कार के साथ साथ हिमालयन रत्न खेल पुरस्कार के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न और देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
  • योजना के द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो खेलो में रुचि रखते है उन्हे बढ़ावा मिलेगा।
  • विश्वविद्यालयों में भी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 5% का आरक्षण खेल कोटे के द्वारा रखा गया है। सरन्या स्वरोजगार योजना

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत पात्रता(Udyman Khiladi Unnayan Yojana Eligibility)

  • योजना के तहत वे छात्र और छात्राए ही पात्र होंगी जिनकी आयु 8 से 14 साल के बीच होगी और वे उत्तराखंड राज्य के निवासी होंगे इसमें आयु की गणना हर साल 1 जुलाई से की जाएगी।
  • छात्रवृत्ति के अंतर्गत हर जिले से अयुवर्ग 8-9, 9-10, 10-11, 11-12, 12-13, 13-14, तक की श्रेणी में 25 छात्र और 25 छात्राओं का चयन किया जायगा।
  • खेल छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं को शारीरिक दक्षता और खेल योग्यता परीक्षा के लिए विभिन्न चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा और इसमें जिला स्तर पर मेरिट में अधिक अंक लाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • वे छात्र छात्राएं जो विभाग या राज्य सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन किसी खेल छात्रावास या स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश ले के लाभ प्राप्त कर रहे है वे इस योजना के पात्र नहीं है और वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना में छात्रवृत्ति के लिए चयन कई शारीरिक दक्षताओ के आधार पर किया जायगा इसके लिए 6 तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होगा और उसमे मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया

  • छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने हेतु नीचे दिए गए स्तर पर भाग लेने वाले हर स्कूल से 2 बालक और 2 बालिकाएं (हर आयु वर्ग के) स्कूलों द्वारा चुने जाएंगे।
  • उसके बाद फिर अलग अलग स्तरों पर शारीरिक दक्षता परीक्षण के द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।
स्तरप्रतिभागी स्त्रोत अगले चरण हेतु चयनित संख्या
न्याय पंचायत/नगर पंचायतसभी स्कूलों से – 2 बालक और 2 बालिकाएंविकास खंड हेतु – 2 बालक और 2 बालिकाएं (हर आयु वर्ग के)
नगर निगम/नगर पालिका स्तरीय चयन समिति सभी स्कूलों से – 2 बालक और 2 बालिकाएं जनपद स्तर हेतुनगर पालिका से – 3 बालक और 3 बालिकाएं (हर आयु वर्ग के)
नगर निगम से – 6 बालक और 6 बालिकाएं
हर विकास खंड सेन्याय पंचायत/नगर पंचायत से – 2 बालक और 2 बालिकाएं जनपद स्तर हेतुविकास खंड से – 6 बालक और 6 बालिकाएं
  • आयु की गणना चयनित वर्ष के 01 जुलाई से की जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया नीचे दिए गए शारीरिक दक्षताओ के आधार पर किया जायगा।

30 मीटर फ्लाइंग रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, फॉरवर्ड बैंड और रिच, 6*10 शटल रन, मेडिसिन बॉल पुट, 600 मीटर रन

  • चयन की प्रक्रिया के लिए स्थान और तिथि की जानकारी संबंधित जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में आवेदन कैसे करें

  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Scholarship
Scholarship
  • फिर आपको होम पेज पर Scholarship वाले ऑप्शन में मुख्यमंत्री उद्यमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर स्कॉलरशिप की सारी जानकारी मिलेगी।
Scholarship Form
Scholarship Form
  • यहां आपको Scholarship Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपका आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप प्रिंट करवा कर भर सकते है।
  • फिर आपको इस फॉर्म को संबंधित मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करनी है और इसे संबंधित कार्यालय में जमा करवा देना है।
From Pdf
From Pdf
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें यहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें

पीएम मित्र योजना क्या है

FAQ

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना क्या है?

यह एक छात्रवृत्ति योजना है जो खेलो में रुचि रखने वाले बच्चो के लिए शुरू की गई है जिसमे 8 साल से 14 साल तक के बच्चो को छात्रवृत्ति मिलेगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के अंतर्गत खेलो में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को हर महीने 1500 रूपए की छात्रवृत्ति मिलेगी और इससे गरीब परिवारों के बच्चो को भी खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने करने के लिए सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में आरक्षण कितना है?

योजना के तहत सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण फिर से मिलना शुरू हो इसके लिए प्रयास हो रहे है और कॉलेजों में 5% आरक्षण खेल कोटे के द्वारा रखा गया है।

Which of the following state has recently launched cm udyman khiladi unnayan yojana?

This scheme has been started by the Uttarakhand state government to encourage the young players there. Under this, a scholarship of Rs 1500 per month will be given to the eligible beneficiary player.

Leave a Comment