अमृत सरोवर योजना क्या है | Amrit Sarovar Yojana Kya Hai

अमृत सरोवर योजना(Amrit Sarovar Yojana) क्या है, आवेदन केसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, दस्तावेज, सरोवर, तालाब, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, sarovar, ponds, documents, official website, helpline number

अमृत सरोवर योजना या अमृत सरोवर मिशन एक महत्वकांक्षी योजना है, जो की केंद्र सरकार द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य को रखते हुए शुरू की गई है। जल सबसे जरूरी प्राकृतिक संसाधन है, जो की प्रकृति की ओर से मानव जाति को उपहार के रूप में मिला है पर हमने हमेशा इसका दुरुपयोग किया है।

पृथ्वी का दो तिहाई भाग जल से भरा हुआ है पर हम केवल 2 से 3% जल ही अपने पीने के काम में ले सकते है। आज भारत सहित पूरी दुनिया के कई देश भीषण जल संकट का सामना कर रहे है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 75 सरोवर(तालाब) हर जिले में बनाने के लिए अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Amrit Sarovar Yojana in Hindi

Amrit Sarovar Yojana
Amrit Sarovar Yojana
योजना का नामअमृत सरोवर योजना
शुरू हुई24 अप्रैल 2022
योजना क्षेत्रपूरे देश के लिए है यह मिशन
उद्देश्यदेश के हर जिले के भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना
लक्ष्यदेश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाना
शुरू की गई पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
आधिकारिक वेबसाइट https://water.ncog.gov.in/AmritSarovar/login

अमृत सरोवर योजना के उद्देश्य(Amrit Sarovar Yojana Motive)

भारत में गर्मी काफी पड़ती है और इस भीषण गर्मी से जल की काफी समस्या होती है। खास कर गावों में जिससे धरती का जल स्तर कम हो जाता है और फसलों को पानी नहीं मिलने से नुकसान होता है। इसलिए पीएम मोदी द्वारा हर जिले में 75 सरोवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है और मिशन अमृत सरोवर शुरू किया गया है। झारखंड फसल राहत योजना फॉर्म कैसे भरे

मिशन अमृत सरोवर का उद्देश्य देश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर का निर्माण करना है, जिसमे हर अमृत सरोवर के तालाब में लगभग 10000 घन मीटर पानी आ सकेगा और इसे 1 एकड़(.4 हैक्टेयर) में बनाना होगा। ये सरोवर दोनो सतह और भूमिगत पानी की उपलब्धता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

अमृत सरोवर योजना के लाभ(Amrit Sarovar Yojana Benefits)

इस योजना के द्वारा देश के सभी राज्यों और जिलों को फायदे मिलेंगे जो की इस प्रकार है:

  • अमृत सरोवर योजना के तहत भारत के हर जिले में कम से कम 75 सरोवरों को बनाया जाएगा।
  • इस मिशन द्वारा धरती के भूजल के स्तर को गर्मियों में भी बढ़ाया जाएगा।
  • योजना के तहत तालाब के बनने के बाद उस जगह पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए प्राप्त पानी मिल सकेगा।
  • इन तालाबों से गर्मी में भूजल स्तर को बनाए रखने में मदद होगी।
  • इस योजना के द्वारा तालाबों का निर्माण होगा जिससे कई पशु पक्षियों को भी भीषण गर्मी में पीने का पानी मिल सकेगा।
  • योजना के तालाब से क्षेत्र के सभी पशु पक्षियों को गर्मी में पानी उपलब्ध रहेगा।
  • योजना के द्वारा हर गांव में 75 अमृत सरोवर बनाए जायेंगे यानी देश में कुल 50,000 अमृत सरोवर बनाए जायेंगे।
  • इस योजना से किसान सिंचाई के अलावा, मछली पालन और मखाने की खेती भी कर पाएंगे।
  • इस योजना के द्वारा मजदूरों को तालाब बनाने काम मिलेगा जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

अमृत सरोवर योजना (मिशन) का कार्यकाल

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पंचायत दिवस यानी 24 अप्रैल 2022 के शुभ अवसर पर शुरू किया था और हो सके तो इसे 15 अगस्त 2022 तक सारे तलब बनाना लक्ष्य होगा पर अगर किसी कारण से इतने कम समय में राज्य सरकार यह नहीं कर पाए तो इसे 15 अगस्त 2023 तक भी खत्म किया जा सकेगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

अमृत सरोवर योजना की पात्रता(Amrit Sarovar Yojana Eligibility Criteria in Hindi)

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका लाभ देश के सभी जिलों को मिलेगा। इसलिए इसमें आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की पात्रता की या दस्तावेज की जरूरत नहीं है। पीएम प्रणाम स्कीम क्या है

मिशन अमृत सरोवर योजना के दस्तावेज़(Amrit Sarovar Yojana Documents Required in Hindi)

इस योजना के द्वारा आम जनता को केवल मनरेगा द्वारा काम दिया जाएगा, जिसके तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है:

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी

अमृत सरोवर योजना में भाग लेने वाले विभाग और मंत्रालय

यह एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया मिशन है जिसमे कई मंत्रालय/विभाग साथ में काम करेंगे और कई संगठनों के व्यापक दल भी काम करेंगे। जिसमे निम्न मंत्रालय और संगठन काम करेंगे:

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • जल शक्ति मंत्रालय
  • संस्कृति मंत्रालय
  • पंचायती राज मंत्रालय
  • पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  • भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू सूचना विज्ञान संस्थान

अमृत सरोवर योजना में आवेदन केसे करे(Amrit Sarovar Yojana Online Apply)

इस योजना में सिर्फ मजदूरों को ही रोजगार मिलेगा इसलिए आम जनता इस योजना में आवेदन नही कर सकती है मजदूरों को इस योजना में मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा जिसका तरीका इस प्रकार है:

  • सबसे पहले इस योजना के द्वारा रोजगार की इच्छा रखने वाले मजदूर अपने पास के किसी पंचायत के ऑफिस या नगरीय निकाय के ऑफिस जाए।
  • वहा आप अपने मनरेगा जॉब कार्ड के द्वारा इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना नाम दे सकते है।
  • जब भी आपके क्षेत्र में तालाब का काम शुरू होगा आपको सूचित कर दिया जाएगा।
  • बस ध्यान रहे की मजदूर के पास मनरेगा जॉब कार्ड होना चाइए।

अमृत सरोवर योजना की समीक्षा

  • सबसे पहले अमृत सरोवर बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू हुआ है।
  • शुरुआत में सरकार ने 75 अमृत सरोवर विकसित करने को कहा था पर अभी हर गांव में केवल 2-2 तालाब ही बनाए जायेंगे जिसमे हर अमृत सरोवर पर करीब 50 लाख का खर्चा आएगा।
  • इस तरह UP के बलिया जिले में केवल 1880 अमृत सरोवर ही बनेंगे। लेकिन अभी तक केवल 68 सरोवर ही बन पाए है इस देरी का मुख्य कारण विभागों का आपसी तालमेल न होना और भ्रष्टाचार हो सकता है।
  • अमृत सरोवर के पास सामुदायिक भवन, शौचालय और साफ पानी की व्यवस्था भी होगी तथा मोटर बोट की सुविधा भी होगी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2023
Amrit Sarovar Yojana Official websiteयहां क्लिक करें
Amrit Sarovar Yojana Official Notificationयहां क्लिक करें
Amrit Sarovar Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें

PM Krishi Sinchai Yojana Online Registration

FAQ

अमृत सरोवर योजना क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भीषण गर्मी में भी सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना है, इससे भूमि के जल स्तर को बढ़ाया जाएगा।

अमृत सरोवर योजना की शुरुआत कब हुई?

अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत pm मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को पंचायत दिवस के अवसर पर की थी।

अमृत सरोवर योजना से किसको रोजगार मिलेगा?

इस योजना से मजदूर जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड है, उन्हे तालाब के निर्माण कार्य के अंतर्गत रोजगार मिलेगा।

Leave a Comment