मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना mp | Charan Paduka Yojana Kya Hai

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना(Charan Paduka Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार समय समय पर देश की आम जनता की भलाई और उन्हे लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को दिया जाएगा। लघु वनोपज का संग्रहण और विक्रय इन दूरस्थ इलाकों में रहने वाले गांव वासियों के लिए आजीविका का मुख्य साधन है। ऐसे में उनकी तकलीफों को थोड़ा कम करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

मध्यप्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 26 जुलाई 2023 को सिंगरौली जिले में इस Charan Paduka Scheme को शुरू किया हैं इस योजना का लाभ राज्य के तेंदूपत्ता बिनने वाले सभी भाई बहनों को दिया जाएगा, जिसके तहत उन्हें साड़ी, जूते, पानी की कुप्पी दिए जाएंगे। इसी के साथ उन्हे छाता देने की भी घोषणा की गई है, ताकि उन्हें जंगल में तेंदूपत्ता संग्रह करने बारिश में जाने से आसानी हो, और भीग कर न जाना पड़े। लेकिन अब उन्हें छाता खरीदने के लिए 200 रूपए की राशि दी जाएगी।  सरलता से पाए पेंशन का लाभ 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का शुभारंभ

Charan Paduka Yojana MP
Charan Paduka Yojana MP
योजना का नामCM Charan Paduka Scheme
शुरू की गईमध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
किसने शुरू कीशिवराज सिंह चौहान जी ने
कब शुरू हुई 26 जुलाई 2023
उद्देश्यराज्य के तेंदूपत्ता बिनने वाले सभी लोगो को लाभ और सुविधाएं देना
लाभलाभार्थी को जूते, साड़ी, पानी की बोतल और छाता दिया जाएगा।
लाभार्थीराज्य के सभी तेंदूपत्ता बिनने वाले सभी लोग
आवेदन कैसे करें अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू होगी।

MP Charan Paduka Yojana के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के सभी तेंदूपत्ता बिनने/संग्रहण करने वाले लोगों को, उनकी सहायता के लिए उचित वस्तुएं जैसे जूते, साड़ी, पानी की बोतल/कुप्पि और छाता देना है। असल में इन गांव वालो के लिए ये तेंदूपत्ते का व्यापार ही आजीविका का साधन है। पर आर्थिक रूप से कमजोर ये लोग जरूरत का सामान जैसे जूते चप्पल आदि नही खरीद पाते है, उन्हे इस काम में काफी परेशानी होती है। 10 चावल मिलेंगे मुफ्त हर महीने 

एमपी चरण पादुका योजना के तहत मिलने वाला सामान

योजना के तहत पुरुषो और महिलाओ की जरूरतों के अनुसार सामान दिया जाएगा।

पुरुषों के लिए

  • जूते
  • पानी की बोतल

महिलाओं के लिए

  • चप्पल
  • छाता
  • साड़ी

चरण पादुका योजना के लाभ और विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले भाई बहनों को जूते चप्पल, पानी की बोतल, साड़ी और छाता देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
  • योजना के तहत 15 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्रह करने वालो को जूता चप्पल, पानी की बोतल और छाता बांटा जाएगा। और राज्य की कुल 18 लाख से भी अधिक महिलाओ को साड़ी भी दी जाएगी।
  • इन तेंदूपत्ता संग्राहक को ये उपहार बांटने में कुल 261 करोड़ 69 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसमे से परिवहन और वितरण पर 40 करोड़ 51लाख रुपए का बजट रखा गया है।
  • सरकार द्वारा इतने बड़े पैमाने पर छाता खरीदना कठिन होगा, इसीलिए छाता खरदीने के लिए योजना के लाभार्थी व्यक्ति को ही सीधे 200 रूपए दिए जाएंगे।
  • यह राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
  • इसलिए लाभ लेने वाले तेंदूपत्ता संग्राहक का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • इस प्रकार से तेंदूपत्ता बिनने वाले भाई बहनों को किसी प्रकार के मौसम में जंगलों में काम करने में समस्या नहीं होगी।
  • इस योजना के तहत उन तेंदूपत्ता संग्रह करने वालो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वे और सक्षम होंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

चरण पादुका योजना के तहत मिलने वाली सामग्री की कीमत

पुरुषो के लिए

सामग्रीकीमत
पानी की बोतल285 रूपए
जुतो की जोड़ी291 रूपए
छाता 200 रूपए

महिलाओं के लिए

सामग्री कीमत
पानी की बोतल285 रूपए
साड़ी402 रूपए
चप्पल195 रूपए
छाता 200 रुपया

Charan Paduka Scheme के तहत पात्रता

  • योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी ही ले सकता है।
  • योजना के तहत केवल 18 साल से अधिक आयु वाला व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है।
  • योजना का लाभ केवल तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले और जंगलों में काम करने वाले भाई बहनों को दिया जाएगा।
  • योजना के तहत लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।

मध्यप्रदेश चरण पादुका योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • तेंदूपत्ता संग्राहक होने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

चरण पादुका योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Charan Paduka Yojana Apply Online)

इस योजना में आवेदन करने और लाभ लेने के लिए आवेदक को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभितक इस योजना की कोई आधिकारिक वेबसाइट शुरू नही हुई है।

जैसे ही इस योजना के बारे में कोई जानकारी या वेबसाइट शुरू होती है, आपको इस आर्टिकल के द्वारा बता दिया जाएगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

OBC, EBC, DNT, EWS और दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी 125000 रूपए की स्कालरशिप 

FAQ

चरण पादुका योजना क्या है?

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले भाई बहनों को उनके तेंदूपत्ता बिनने के काम में आने वाली जरूरत की वस्तुओं जैसे जूते चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता आदि उन्हे मुफ्त दिया जाएगा, ताकि उन्हें अपने काम में थोड़ी आसानी हो सके।

चरण पादुका किसने शुरू की?

चरण पादुका योजना मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 26 जुलाई 2023 को शुरू की गई है।

चरण पादुका योजना में छाता खरीदने के लिए कितने रुपए मिलेंगे?

योजना के तहत लाभार्थियों को छाता खरीदने के लिए 200 रूपए की राशि दी जाएगी।

Leave a Comment