मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है | Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2024

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) क्या है, उद्देश्य, आवेदन केसे करे, लाभ, बीमा कवर, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, लिस्ट में नाम, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, benefits, Bima cover, beneficiary, qualification, documents, name in list, official website, helpline number

राजस्थान राज्य सरकार हमेशा अपने नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए तत्पर रहती है इस लिए पहले भी राज्य में निशुल्क दवा और निशुल्क जांच की योजना शुरू की गई थी जिसकी अपार सफल को देखते हुए इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है| पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है

राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2021-22 में “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज” को पूरे राज्य में लागू करने की घोषणा की थी जिसके तहत प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत हुई है इसका मूल उद्देश्य सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी प्रदेश के नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा सेवाए मिले जिससे परिवार के अन्य सेवाओं पर होने वाला खर्च कम हो सके और किसी भी बीमारी के इलाज कराने में पैसे की कमी न हो|

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana in Hindi Online

Contents

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
वर्ष 2024
राज्य राजस्थान  
शुरू की गई1 मई 2021
लाभ25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
लाभार्थी राज्य के गरीब किसान, असहाय corona पीड़ित और राज्य के सभी लोग
उद्देश्यराज्य के हर वर्ग के लोगो को चिकित्सा पर होने वाला खर्च कम करना और कुछ बीमारियो का निशुल्क इलाज करना
आवेदन केसे करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के उद्देश्य(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Motives)

यह योजना आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ा कर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत संविदाकार्मिक, लघु, एवम् सीमांत कृषक एवम् कोरोना आपात के कारण असहाय हुए लोग लाभ ले सकते है और राज्य के अन्य लोग जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वे इस योजना का प्रीमियम भुगतान कर के इस योजना का लाभ ले सकते है

इस योजना के तहत साधारण बीमारियो के इलाज के लिए 50,000 रूपए तथा गंभीर बीमारियो के लिए 4,50000 रूपए की बीमा राशि कवर हर साल प्रत्येक लाभार्थी परिवार को दिया जाता है बाल जीवन बीमा योजना क्या है, 6 रूपए रोज निवेश से बच्चों का भविष्य सुधारे

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभ(Mukhyamantri Chiranjeevi swasthya bima Yojana Benefits in Hindi)

  • साधारण बीमारियो पर 50 हजार का बीमा कवर और गंभीर बीमारियो पर 4.50 लाख का बीमा कवर हर लाभार्थी परिवार को हर साल मिलेगा।
  • योजना पैकेज को सरल बनाने के लिए इसे 3219 पैकेज में बांट दिया गया है यानी इस योजना के तहत 3219 छोटी बड़ी बीमारियो का इलाज किया जाता है।
  • इस योजना के तहत ब्लैक फंगस, पैरालिसिस, कैंसर, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, covid 19 जैसी बीमारियों का इलाज भी संभव होगा।
  • योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले के और 15 दिन बाद तक का खर्चा यह योजना उठाएगी।
  • इस योजना में ई मित्र से आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, हा आपको बस बीमा प्रीमियम के 850 रूपए हर साल देने होंगे।
  • योजना के तहत मरीज और उसके परिवार के किसी एक जन को राज्य के बाहर उपचार के लिए आने जाने के लिए 1 लाख रुपए या वास्तविक खर्च में जो भी कम हो, और प्लेन यात्रा का खर्च भी मिलेगा।

योजना के तहत निम्न सुवधाए दी जाएगी

  • पंजीकरण शुल्क मिलेगा
  • अस्पताल के बिस्तर का खर्च
  • हॉस्पिटल में भर्ती का और नर्सिंग का खर्चा
  • ऑपरेशन, और डॉक्टर से परामर्श का शुल्क
  • खून, ऑक्सीजन, ऑपरेशन आदि का खर्चा
  • दवाइयों का खर्चा
  • एक्सरे और अन्य जांच का खर्चा
  • और संक्रमण से फैलने वाले रोगों को फैलने से रोकने के लिए स्टाफ और मरीज के लिए जरूरी उपकरण का खर्चा भी इस योजना के तहत दिया जाएगा।
  • मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक उस बीमारी पर होने वाले सारे खर्चे जैसे जांच, दवाई, डॉक्टर से परामर्श आदि शुल्क भी इसी योजना के तहत दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan Beneficiaries)  

इस योजना के लाभार्थी परिवार को 2 श्रेणियों में बांटा गया है जो इस प्रकार है: 

निशुल्क श्रेणी परिवार:  

इस श्रेणी में 3 तरह के लाभार्थी परिवार आते है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • राज्य के लघु और सीमांत किसान जो खाद्य सुरक्षा परिषद के अनुसार लाभार्थी परिवार हो, तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र हो।
  • प्रदेश के सारे विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कंपनी में काम करने वाले संविदाकर्मी(ठेके के तौर पर काम करने वाले)।
  • राज्य सरकार द्वारा covid-19 अनुदान राशि लेने वाले निराश्रित और बेसहारा परिवार।
mukhyamantri-chiranjivi-svasthya-bima-yojana 2023
mukhyamantri-chiranjivi-svasthya-bima-yojana 2023

निर्धारित प्रीमियम परिवार:

  • राज्य के वे अन्य परिवार जो सरकारी जो सरकारी कर्मचारी या पेंशनर नहीं है यानि मेडिकल अटेंडेंस नियमो के तहत लाभ नहीं ले रहे हे वे 850 रूपए की वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना स्टेटिस्टिक्स(Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Statistics)

पंजीकृत लाभार्थी परिवार14,483,530
कृषक(लघु और सीमांत)(निशुल्क)1,265,847
संविदाकर्मी(समस्त विभागो/बोर्ड/निगम/सरकारी कंपनी)(निशुल्क)32,964
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA)(निशुल्क)11,286,003
सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार(निशुल्क)6,484
निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid-19 Ex – gratia282,348
निशुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार 850 रूपए प्रति परिवार प्रति वर्ष 1,609,884
लाभान्वित संख्या 5,315,78

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता/पात्रता(CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Eligibility in Hindi Online)

इस योजना के लिए पात्र परिवारों को दो श्रेणियों में बांटा गया है जो इस तरह है

निशुल्क लाभ लेने वाले परिवार

इस श्रेणी में आने वाले परिवारों के प्रीमियम का सारा खर्च सरकार करेगी इसके अंतर्गत राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/सरकारी कंपनी में काम करने वाले संविदा कर्मी, लघु सीमांत किसान और कोरोना महामारी के दौरान हुए असहाय लोगों को शामिल किया जाएगा।

हर साल 850/- रूपए का प्रीमियम देने वाले परिवार

राज्य के वे परिवार जो निशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नहीं आते है वे इस योजना का लाभ 850 रूपए की प्रीमियम राशि हर साल दे के इस योजना का लाभ ले सकते है पर शर्त है की वे परिवार या उस परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या पेंशन का लाभ न ले रहा हो या अन्य कोई भी मेडिकल योजना के लाभ ना ले रहा हो। बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है 

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana documets)

  • आवेदक परिवार का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड नंबर/और जन आधार कार्ड की पंजीकरण रसीद नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • योजना के लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन फॉर्म केसे भरे(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Offline Registration)

  • योजना के फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के पंचायत स्तर पंजीकरण ऑफिस या शिविर में जाना होगा और वहा आपको इस योजना का फॉर्म मिल जाएगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भर दे।
  • अब फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करे।
  • अब इसे योजना से संबंधित ऑफिस में जाकर या चल रहे शिविर में जमा करा दे।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जो आपको संभाल कर रखना है।
  • इस तरह अपने इस योजना का ऑफलाइन फॉर्म भर लिया है।
  • आपको इस योजना का चिरंजीवी कार्ड संबंधित कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन इस योजना के पोर्टल पर जाकर भी मिल सकता है। पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Online Registration)

योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करना चाहिए:

  • इस योजना के तहत रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
chiranjivi-svasthya-bima-yojana-homepage
chiranjivi-svasthya-bima-yojana-homepage
  • फिर आपको होम पेज पर ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लिखे हुए के नीचे लिखे ऑनलाइन पंजीकरण वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ये आपको नए पेज पर ले जाएगा जो की MMCSBY पोर्टल पर लॉगिन के दिशा निर्देश होंगे। आप यहां Download For Biometric Guidelines पर क्लिक करके गाइडलाइन डाउनलोड कर सकते है।
MMCSBY Portal
MMCSBY Portal
  • यहां आपको फॉर्म भरने के लिए Redirect To SSO वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ये आपको राजस्थान sso पोर्टल पर ले जाएगा, जहां आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड तथा captcha भर कर login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan-Single-Sign-On-Portal
Rajasthan-Single-Sign-On-Portal
  • अगर अपने इस sso पोर्टल पर कोई रजिस्ट्रेशन नही किया है, तो पहले आपको Registration वाले ऑप्शन में जाकर रजिस्टर करना होगा(आप इस पोर्टल पर जन आधार और गूगल द्वारा भी रजिस्टर और लॉगिन कर सकते है।
  • फिर लॉगिन करने के बाद आप इस SSO Portal के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे।
Rajasthan SSO Dashboard
  • यहां आपको Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं मिले तो आप Other Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करके या सर्च बॉक्स में टाइप करके भी इस योजना का ऑप्शन ढूंढ सकते है।
  • फिर नए पेज पर आप इस योजना के आधिकारिक रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर होंगे।
Rajasthan-Swasthya-Bima-Yojana registration
  • फिर यहां आपको Registration For Chiranjeevi Yojana वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी कैटेगरी(FREE/OTHER(PAID)) सिलेक्ट करनी है। मान लेते है की आप OTHER/PAID केटेगरी में आते है।
chiranjivi-svasthya-bima-yojana search beneficiary
chiranjivi-svasthya-bima-yojana search beneficiary
  • इसलिए आपको sub category में भी Other/paid वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, फिर आपको अपनी Identity type को सलेक्ट करना है और Search Beneficiary वाले बटन पर क्लिक करना होगा(इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका जन आधार कार्ड बना होना चाहिए)।
  • फिर आपके सामने आपके परिवार के सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके जन आधार कार्ड से जुड़े है।
Chiranjeevi-Yojana-family-details
Chiranjeevi-Yojana-family-details
  • यह जिन परिवार के लोगो का आधार कार्ड इससे नही जुड़ा हुआ है उनके सामने सेल्फ डिक्लेरेशन वाला ऑप्शन नहीं आएगा(इसलिए ध्यान रहे जिनके लिए आपको आवेदन करना है उनके आधार कार्ड, जन आधार पोर्टल से जुड़े होने चाहिए)
  • जहा आपको self declaration वाले बटन पर क्लिक करना होगा। और फिर नए पेज पर आपको वेरिफाई करना होगा।
  • यह नए पेज पर आपको OTP वाला ऑप्शन सलेक्ट करना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Chiranjeevi-Yojana-Self-Declaration
Chiranjeevi-Yojana-Self-Declaration
  • इससे जो मोबाइल नंबर आपके जन आधार कार्ड से जुड़ा होगा उस पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको यहा भर कर Verify OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर भरना है और इस परिवार के सदस्य के सदस्य को सलेक्ट करना है, जिसका यह जन आधार कार्ड है।
Chiranjeevi-Yojana-jan-aadhar
Chiranjeevi-Yojana-jan-aadhar
  • फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और रिमार्क भरना है और 850 रूपए ऑनलाइन भरने के लिए आपको Pay वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Chiranjeevi-Yojana-jan-aadhar-already-under-policy
Chiranjeevi-Yojana-jan-aadhar-already-under-policy
  • फिर आपको अपने किसी भी Debit card या UPI से पेमेंट कर देना है।
  • एक बार पेमेंट करने के बाद ये वापस आपको आवेदन पेज पर लेकर आएगा। जहां आपके Jan Adhar already under policy वाला मैसेज आएगा, यानी आपका आवेदन हो चुका है।
Chiranjeevi-Yojana-card-download
Chiranjeevi-Yojana-card-download
  • फिर आपको नीचे की तरफ लिखे Print Policy वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana card
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana card

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड डाउनलोड करें(Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Card Download)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • और फिर ऑनलाइन पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करके राजस्थान sso लॉगिन करना होगा। और फिर आपको संबंधित योजना वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • और फिर आपको Registration For Chiranjeevi Yojana वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Renewal card
  • फिर आपको Member For eSign वाले ऑप्शन में सदस्य को चुनना है, फिर आपको eSign वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana OTP Verify
  • फिर आपको OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपने जन आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको भरना होगा और Verify OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana card download
  • इस प्रकार अपने पॉलिसी रिन्यू कर ली है।
  • फिर आपको Download Policy वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana card Renew
  • और फिर आपके सामने नई अपडेटेड पॉलिसी का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana card details
chiranjeevi swasthya bima yojana card details
  • इस पॉलिसी में आपको सारे पॉलिसी के सदस्यों की जानकारी मिल जाएगी और कौन कौन इस पॉलिसी से जुड़ा है यह भी पता चल जाएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का स्टेटस चेक करे(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Status Check)

  • योजना का स्टेटस या स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
mukhyamantri-chiranjivi-svasthya-bima-yojana status Check
  • वहा होम पेज पर ही बीच में नीचे की तरफ आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे लिखा मिलेगा।
  • उसमे आपको अपना जन आधार नंबर भरना होगा और सर्च करने पर आपको आपका स्टेटस पता चल जायगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पेनलबद्ध अस्पताल देखे(Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Hospital Search)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही मेन्यू में पेनलबद्ध अस्पताल नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana hospital list
chiranjeevi swasthya bima yojana hospital list
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जिला, अस्पताल का प्रकार, विशेषता, पैकेज, पैनल का प्रकार आदि भरना होगा।
  • फिर आपको ढूंढे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको संबंधित जिले की संबंधित सारी अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी, जिसमे अस्पताल का पता, नाम और संबंधित नोडल अधिकारी का नाम और पता आ जाएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान हॉस्पिटल लिस्ट देखे(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Hospital List)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana find hospital
chiranjeevi swasthya bima yojana find hospital
  • फिर आपको होम पेज पर ही नीचे की तरफ जिला लिखे हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आगे पेज पर राज्य के सभी जिलों और कुछ जरूरी तहसीलों आदि के नाम मिलेंगे, जहा आपको अपने जिले वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana city wise hospitals
chiranjeevi swasthya bima yojana city wise hospitals
  • फिर नए पेज पर आपको उस संबंधित जिले के पेनलबद्ध अस्पतालों की सूची तीन कैटेगरी में मिलेगी।
    • केंद्र सरकार के पेनलबद्ध अस्पताल
    • राज्य सरकार के पेनलबद्ध अस्पताल
    • निजी पेनलबद्ध अस्पताल
chiranjeevi swasthya bima yojana search by hospital type
chiranjeevi swasthya bima yojana search by hospital type
  • इनमे से आप किसी भी कैटेगरी को चुन कर उस पर क्लिक कर सकते है।
  • फिर आपको संबंधित अस्पतालों की सूची pdf फाइल के रूप में मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट और पैकेज कैसे देखें(Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Package)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही योजना का विवरण नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प में आपको योजनानंतर्गत पैकेज नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
chiranjeevi yojana packags
chiranjeevi yojana packags
  • फिर नए पेज पर आपको इस साल के सारे पैकेज और उनकी जानकारी की pdf फाइल मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
  • इस फाइल में आपको उस वर्ष के पैकेज और बीमारियों की लिस्ट, कैटेगरी आदि की जानकारी मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजकीय आदेश कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही मेन्यू में दस्तावेज नाम का विकल्प मिलेगा, जिसमे आपको राजकीय आदेश नाम से एक विकल्प मिलेगा।
chiranjeevi yojana government orders
  • इस पर आपको क्लिक करना होगा, फिर आपको इस योजना के तहत अभी तक जारी किए गए सारे राजकीय आदेशों की सूची मिल जाएगी।
  • इस तरह से आप इस योजना से संबंधित सारे अपडेट पा सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रशंसा पत्र लिखे(Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Feedback)

  • इसके तहत आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर आपको जन जागरूकता वाले ऑप्शन में जाना होगा और उसमे आपको प्रशंसापत्र नाम से एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
chiranjeevi yojana Feedback Form
chiranjeevi yojana Feedback Form
  • फिर नए पेज पर आपको अपना फीडबैक फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जिला, फोटो, फाइल और अपना पता भरना है।
  • फिर आपको मैसेज बॉक्स में अपना मैसेज लिखकर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपने इस योजना का फीडबैक फॉर्म भर लिया है।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संपर्क विवरण देखें(Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Contact Number)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही संपर्क करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट करना होगा।
chiranjeevi swasthya bima yojana helpline number
chiranjeevi swasthya bima yojana helpline number
  • फिर नए पेज पर आपको इस योजना से संबंधित सभी अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएगी।
  • आप योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है या शिकायत इनसे संपर्क कर के कर सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा और नई अपडेट

  • इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि पहले 5 लाख रुपए थी जिसे इस योजना की अपार सफलता को देखते हुए 10 लाख कर दिया गया है
  • अब इस योजना के पैकेज में 1633 बीमारियो को शामिल कर लिया गया है जो की पहले 1597 थी।
  • अब योजना में लीवर, किडनी, बोनमैरो ट्रांसप्लांट, कॉकलियर इंप्लांट, नी इंप्लांट, नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट जैसे महंगे इलाज भी शामिल कर लिए गए है
  • अभी तक इस योजना में 1.34 करोड़ से भी अधिक परिवारों ने पंजीकरण किया है और 12 लाख से भी अधिक लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाया है।
  • इस योजना के तहत अभी तक 1 करोड़ 35 लाख परिवार जुड़ चुके है और 15 लाख लोगो का कैशलैस इलाज भी हो चुका है।
  • चिरंजीवी योजना में अब कोक्लियर इंप्लांट रिप्लेसमेंट और डायबिटीज का इलाज भी होगा। यह दोनो इलाज अभी केवल एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केवल 7 संभागों में ही शुरू होंगे, जिसके तहत 42 करोड़ का बजट तय किया गया है।
  • इसे राज्य के लगभग 500 बच्चो को लाभ मिलेगा और इन्सुलिन पंप पर होने वाले 2.5 से 8 लाख रुपए का खर्च सरकार उठाएगी और जनता को लाभ होगा। पीएम दक्ष योजना क्या है

चिरंजीवी बीमा योजना में अब होगा 25 लाख रुपए का इंश्योरेंस

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस बजट में यह घोषणा की गई है की स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150% की वृद्धि होगी। इसके तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब 25 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलेगा, जो की पहले 10 लाख रुपए का था।

इसी के साथ EWS परिवारों को इस योजना का लाभ मुफ्त में मिलेगा। इसी के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद अस्पतालों को पूरे राज्य में कुल 500 एंबुलेंस मिलेंगी।

अब 8 लाख रुपए/वार्षिक आय से कम परिवारों को मिलेगा निशुल्क लाभ

  • हाल ही की 3 अगस्त 2023 की अपडेट के अनुसार इस योजना के दायरा बढ़ाया गया है और इसके तहत 8 लाख रुपए/वार्षिक आय से कम कमाने वाले परिवारों को भी इस योजना में निशुल्क लाभ मिलेगा।
  • यानी अब साल के 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को 850 रूपए की वार्षिक प्रीमियम नही देनी होगी।
  • हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार बच्चों के लिए कॉक्लियर इंप्लांट और डायबिटीज के मरीजों को पेकेज में शामिल किया गया है।
chiranjeevi yojana Update
  • इसके तहत 500 बच्चों का कॉक्लियर इंप्लांट अभी वेटिंग में है।
  • इसी के साथ ही टाइप 1 डाइबेटिक मरीजों के लिए फ्री इंसुलिन पंप भी भी दिया जाएगा।
  • इन दोनों बीमारियों के लिए सरकार ने 42 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक्स

mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana official websiteयहा क्लिक करे
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन(chiranjeevi yojana registration)यहां क्लिक करें 
चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान हॉस्पिटल लिस्टयहां क्लिक करे
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करे

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना

FAQ

चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लिए आयु क्या होनी चाहिए?

योजना में परिवार के आकार या आयु की कोई सीमा नहीं बताई गई है इसलिए 1 वर्ष का शिशु भी बिना परिवार कार्ड में नाम के योजना का लाभ ले सकता है

अगर बीमा कवर के वॉलेट की राशि खतम हो जाए तो लाभार्थी क्या करे?

योजना के तहत सामान्य बीमारियो के लिए 50 हजार का बीमा और गंभीर बीमारियो के लिए 4.50 लाख का बीमा मिलेगा मगर ये राशि पूरे परिवार के लिए है इसलिए अगर किसी साल मरीज को किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए योजना पॉलिसी के बीमा कवर के पैसे भी अगर कम पड़ते है तो लाभार्थी को बाकी के पैसे स्वयं अपने पास से देने होंगे
और अस्पताल इलाज से पहले ही मरीज को बीमा के पैसे कम पड़ने की सूचना देंगे

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के निम्न उद्देश्य है
1) लाभार्थी परिवारों के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चे को कम करना
2)लाभार्थी परिवारों को सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी अच्छी सेवाए देना
3)योजना के पैकेज में बताई गई बीमारियो का फ्री में इलाज कराना

क्या मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में घुटने का रिप्लेसमेंट शामिल है?

हां

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कौन कौन से हॉस्पिटल आते है?

इस योजना के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटलों की लिस्ट आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के देख सकते है लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आने वाली बीमारियों की लिस्ट

इस योजना के द्वारा कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है जैसे हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कैंसर, पैरालिसिस, गयनोकोलॉजिस्ट(स्त्री रोग) शामिल थे और अब इसमें लिवर, किडनी और  बोन मेरो ट्रांसप्लांट, नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट जैसे महंगे इलाज भी शामिल कर लिए गए है 

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अब आप कितने रुपए तक का इलाज करवा सकते है?

इस 2023 के बजट में राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है अब इस योजना के तहत आप 25 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस करवा सकते है, जो की पहले केवल 10 लाख रुपए का ही था। यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने इस बार के बजट पेशकश में की।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

यह योजना राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने के लिए शुरू की है। इसके तहत राज्य की सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा और प्राइवेट अस्पतालों में 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास चिरंजीवी कार्ड होना चाहिए।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू हुई?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत मई 2021 को राजस्थान राज्य सरकार ने राज्य की जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा देने और 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर देने के लिए शुरू की है।

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें?

इस योजना में अपना स्टेटस और नाम देखने के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहा होम पेज पर ही रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे वाले ऑप्शन में आपको अपना जन आधार नंबर भर कर सर्च करना होगा। आपको आपका आवेदन स्टेटस पता चल जाएगा।

चिरंजीवी कार्ड कितने रुपए में बनता है?

चिरंजीवी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बीमा प्रीमियम की राशि के आधे यानी 850 रूपए की सालाना प्रीमियम पर ई मित्र या आप खुद भी अपनी sso आईडी से रजिस्टर कर कार्ड बनवा सकते है।

चिरंजीवी योजना में क्या क्या फ्री है?

इस योजना के लाभार्थी कई योजनाओं जैसे ब्लैक फंगस, कैंसर, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, किडनी और कोरोना जैसी और कई अन्य बीमारियों का इलाज फ्री में हो सकता है।

चिरंजीवी योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
राज्य के लघु और सीमांत किसान जो खाद्य सुरक्षा परिषद के अनुसार लाभार्थी परिवार हो, तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र हो।
वे लोग जो संविदा कर्मी या ठेकेदारी के रूप में काम करते है।
कोरोना के हुए बेसहारा लोग पात्र होंगे।
इसी के साथ राज्य के सामान्य वर्ग के लोग भी 850 रूपए का वार्षिक प्रीमियम भर कर लाभ ले सकते है।

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Toll Free Number kya hai?

The Toll free number for chiranjeevi swasthya bima yojana is 181.

Leave a Comment