इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 8 रूपए में भर पेट भोजन | Indira Rasoi Yojana 2024

इंदिरा रसोई योजना(Indira Rasoi Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें यह कोशिश करती है की सभी आम जनता और गरीब लोगो को कम से कम दिन का 2 समय का भोजन मिल सके। इसलिए ‘कोई भी भूखा नही सोए‘ की तर्ज पर इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है, जिनका पूरा जीवन गरीबों और वंचित लोगो को समर्पित था।

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने कोई भूखा नही सोए की तर्ज पर 20 अगस्त 2020 से राज्य के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था। राज्य में कोरोना के संक्रमण के समय लोगो को खाने पीने की बहुत तकलीफ हो रही थी, जिसे देखते हुए यह इंदिरा रसोई शुरू की गई जिसमे 8 रूपए में भोजन करवाया जाता है। चिराग योजना हरियाणा 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Indira Rasoi Yojana in Hindi

Indira Rasoi Yojana
Indira Rasoi Yojana
योजना का नामइंदिरा रसोई योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुई 20 अगस्त 2020 को
उद्देश्यलोगो को ताजा और पौष्टिक भोजन करवाना
लाभार्थीराज्य के गरीब और मजबूर लोग
लाभकेवल 8 रूपए में भर पेट भोजन करवाया जाएगा
राज्य राजस्थान
अधिकारिक वेबसाइट https://indirarasoi.rajasthan.gov.in/Home.aspx

दिल्ली बिजली बिल सब्सिडी योजना 2024

इंदिरा रसोई योजना के उद्देश्य(Indira Rasoi Yojana Motive)

देश में कोविड 19 के समय लोगो को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी और ऐसे में लोगो को खाना मिलना मुश्किल हो गया था और लोगो को कई बार भूखा ही सोना पड़ा था। जिसे देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को केवल 8 रूपए की शुल्क पर भर पेट भोजन करवाया जाता है। इस योजना का उद्देश्य है की लोगो को केवल 8 रूपए में शुद्ध, ताजा और भरपेट भोजन मिले।

इंदिरा रसोई योजना के तथ्य और लाभ(Indira Rasoi Yojana Benefits)

  • लाभार्थी को 8 रूपए में शुद्ध, ताजा और पौष्टिक भोजन करवाना।
  • भोजन के इच्छुक लाभार्थी को सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन व्यवस्था करवाना।
  • भोजन की एक थाली 25 रूपए की होती है उसमे से 17 रूपए राज्य सरकार देती है और 8 रूपए आम जनता से लिए जाते है।
  • इंदिरा रसोई योजना का सालाना बजट 100 करोड़ रुपए था जिसे अभी हाल ही में 250 करोड़ कर दिया गया है।
  • इस योजना से हर साल 5 करोड़ से भी अधिक लोगो को लाभ मिल रहा है।
  • भोजन के मेनू में मुख्य रूप से 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और आचार प्रति थाली होगा।
  • हर रसोई के संचालन के लिए 5 लाख रुपए की प्रति रसोई एकमुश्त और आवर्ती सरंचना के लिए हर साल 3 लाख रुपए की राशि दी जाती है।
  • योजना के तहत भोजन सामान्यतः सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है

डॉक्टर ऑन व्हील्स योजना

इंदिरा रसोई योजना की विशेषताएं(Indira Rasoi Yojana Facts)

  • योजना के तहत स्थानीय संस्थाओं के सेवाभाव और सहयोग से रसोई का संचालन होगा।
  • जिला स्तरीय समिति को जरूरत के अनुसार स्थान, मेन्यू और भोजन के समय के चयन की स्वतंत्रता होती है।
  • योजना की रियलटाइम मॉनिटरिंग एसएमएस द्वारा लाभार्थी को सूचना और फीडबैक सुविधा भी है।
  • राज्य और जिला स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण और गुणवत्ता की जांच।
  • कोरोना महामारी के बचाव हेतु रसोइयों और गुणवत्ता की जांच।
  • और रसोइयों पर जरूरी प्रावधान।
  • जरूरत के अनुसार एक्सटेंशन काउंटर द्वारा भोजन वितरण किया जायगा।

8 रूपए में भर पेट एक समय का भोजन

योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को रसोई में सम्मानपूर्वक बैठाकर 8 रूपए में एक समय का भोजन करवाया जाता है। योजना के तहत रसोई संचालकों को पहले हर थाली पर 12 रूपए अनुदान मिलते थी जिसे 1 जनवरी 2022 को बढ़ाकर 17 प्रति थाली कर दिया गया है और रसोई के लिए बिजली, पानी, बिल, रसोई की मरम्मत आदि के लिए 50,000 रूपए हर रसोई को दिए जाएंगे। MPTAAS स्कॉलरशिप 2024

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

इंदिरा रसोई योजना की पात्रता(Indira Rasoi Yojana Eligibility)

  • योजना में राजस्थान राज्य के लोग लाभ ले सकते है।
  • योजना में लाभ केवल गरीब और मजबूर लोग ही ले सकते है।

इंदिरा रसोई में पेपरलेस काम

  • इंदिरा रसोई में सारा काम पेपरलेस तरीके से होता है और लाभार्थियों के वास्तविक फोटो योजना की वेबसाइट पर अपलोड होते है।
  • लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज या स्टेट कॉल सेंटर से नियमित फीडबैक और रसोई द्वारा आधार वेरिफिकेशन से ऑनलाइन आप भुगतान की रसीद मिल जाएगी।
  • नगर निकायों द्वारा भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी कर इंदिरा रसोइयों का हर माह कम से कम दो बार निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाएगी। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 

इंदिरा रसोई योजना का बजट अब 250 करोड़ रुपए

अभी 358 रसोई चल रही है जिसे बढ़ा कर 1000 कर दिया गया है और इस योजना का बजट भी 100 करोड़ से बढ़ाकर 250 करोड़ कर दिया गया है और योजना के तहत अनुदान के लिए 50% राशि नगरीय निकायों को देय राज्य वित्त आयोग अनुदान तथा शेष 50% प्रथमतया मुख्यमंत्री सहायता कोष से या जरूरत के अनुसार अन्य संस्थाओं से की जाएगी।

इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा

  • अब तक योजना के तहत 7 करोड़ भोजन की थाली परोसी जा चुकी है।
  • 1000 रसोई होने पर हर साल 13.81 करोड़ भोजन की थाली वितरित की जा सकेगी।
  • हर साल रसोइयों को जिला संभाग राज्यस्तर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी पर 15 लाख से अधिक राशि के पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
  • इंदिरा रसोई रसोई के द्वारा कोरोना के दौरान जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन दिया गया और रिट के परीक्षार्थियों को भी मुफ्त भोजन दिया गया।
Indira Rasoi Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें

राजस्थान आपकी बेटी योजना

FAQ

इंदिरा रसोई योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना राजस्थान राज्य सरकार ने शुरू की है।

इंदिरा रसोई योजना का उद्देश्य के है?

इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को शुद्ध, ताजा और पौष्टिक भोजन करवाना है।

इंदिरा रसोई योजना में एक थाली की क्या कीमत है?

केवल 8 रूपए की एक थाली है जिसमे आप भर पेट भोजन कर सकते है।

Leave a Comment