कालिया योजना लिस्ट | Kalia Yojana Online Apply 2024

कालिया योजना(Kalia Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें देश के गरीब और सीमांत किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। इसी को देखते हुए ओडिशा राज्य सरकार ने छोटे किसानों और खेत में काम करने वाले अन्य सहायक मजदूरों को लाभ देने के लिए यह kalia yojana शुरू की है।

कालिया योजना को छोटे और सीमांत किसानों सहायता पहुंचाने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत (SMF) बटाईदारों और किराएदार किसानों सहित भूमि हीन किसान और उसके परिवार को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत ओडिशा सरकार एक कल्याणकारी समाधान के रूप में प्रत्यक्ष आय हस्थांतरण(DIT) के रूप में किसानों को सहायता दी जाएगी। योजना के तहत मध्यम और बड़े किसानों को लाभ नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Kalia Yojana Odisha in Hindi

Contents

Kalia Yojana Odisha
Kalia Yojana Odisha
योजना का नामकालिया योजना
Full form Krushak Assistance for Livelihood & Income Augmentation
शुरू की गई ओडिशा राज्य सरकार द्वारा
कब शुरू की गईदिसंबर 2018
उद्देश्यखेती के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाना
लाभ10,000 से 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता
लाभार्थीराज्य के छोटे और सीमांत किसान और भूमिहीन मजदूर
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट kalia.odisha.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 1800-5721-122

कालिया योजना के उद्देश्य(Objective of KALIA Yojana)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और जरूरतमंद किसानों और खेतिहरी मजदूरों आर्थिक रूप से लाभ देना और उन्हे सक्षम बनाना है, जिसके तहत उन गरीब किसानो बीमा जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा और अन्य बुनियादी वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। इस योजना से भूमि हीन किसानों को भी लाभ मिलेगा। पीएम मित्र योजना क्या है, किससे संबंधित है

कालिया योजना के तथ्य

कालिया योजना के लाभ और विशेषताएं(Kalia Yojana benefits)

  • हमारे देश के अधिकतर किसानों की आय बहुत कम है, जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है, इसलिए ओडिशा सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत किसानों, फसल काटने वालों, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सरकार छोटे किसानों को बीज, कीटनाशक, उर्वरक और अन्य इनपुट समान खरीदने के साथ साथ श्रम और अन्य निवेशों के लिए पांच फसलों के लिए हर सीजन में 25,000 रूपए दिए जाएंगे।
  • इसी के साथ pm किसान योजना के लाभार्थी किसान को 4,000 रूपए इस योजना से और 6,000 रूपए pm kisan योजना से, यानी कुल 10,000 रूपए हर साल दिए जाएंगे।
  • योजना के तहत हर गरीब किसान परिवार को खेती से जुड़ी हुई गतिविधियों के लिए, छोटी बकरी पालन ईकाई, मिनी लेयर इकाइयां, बत्तख पालन ईकाई, मछुआरों के लिए मछली पालन ईकाई, और मछली कीट पालन ईकाई तथा मशरूम की खेती और मधुमक्खी पालन के लिए 12,500 रूपए दिए जाएंगे।
  • योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्ध या दिव्यांग किसानों और भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को अपनी जीविका चलाने के लिए हर साल 10,000 रूपए मिलेंगे। इसके तहत हर साल 5 लाख परिवार कवर होंगे।
  • योजना के तहत 18 से 50 साल उम्र तक के बचत बैंक ग्राहकों को को भी 330 की शुल्क पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाएगा।(इसमें 165 रुपया की शुल्क सरकार भरेगी)
  • योजना के तहत 18 से 50 साल उम्र तक के बचत बैंक ग्राहकों के खाते के लिए न्यूनतम 12 रूपए/साल की शुल्क पर(जिसमे 6 रूपए राज्य सरकार देगी) 2,00,000 रूपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत किसानों को 0% ब्याज पर 50,000 रूपए तक का फसल ऋण भी दिया जाएगा।

Kalia Yojana Financial Implications

S.no.componentNo. Of beneficiaries Scale of Assistance
1Support to cultivators for cultivation30.176 lakh Cultivators5,000 rupees per farm per season
2Livelihood support for landless agricultural households 10 lakh landless agricultural labourers over 3 years Rs. 12,500 per household
3Financial assistance to vulnerable agricultural households 5 lakh households each yearRs. 10,000 per household
4Life insurance support to cultivators and landless agricultural labourers 32.80 lakh Cultivators and 24.20 lakh landless agricultural labourers Rs.171 per beneficiary. An additional amount of Rs 12 for.
5Interest free Crop Loans20 lakh farmersRs. 110 crores per year towards additional interest subvention

कालिया योजना की पात्रता(kalia yojana eligibility criteria in hindi)

  • आवेदक ओडिशा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसान या फिर खेतिहर मजदूर ही ले सकते है, माध्यम और बड़े किसानों को इससे अलग रखा गया है।
  • वे किसान जिनके पास बीपीएल कार्ड है उन्हे लाभ मिलेगा।
  • वे किसान या उनके परिवार में से कोई, जो इनकम टैक्स भरते है, वे इस योजना के पात्र नही होंगे।
  • वे किसान जिनके परिवार से कोई सरकारी नौकरी या PSU में काम कर रहा है उन्हे लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदक किसान का एक बैंक खाता होना चाहिए। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान

कालिया योजना के दस्तावेज(Kalia Yojana Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र(मूल निवास)
  • बैंक खाते की जानकारी(बैंक पासबुक की फोटोकॉपी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के सारे कागज(अगर जमीन हो तो)(फोटोकॉपी)

कालिया योजना में आवेदन करें (Kalia Yojana Apply Online in Hindi)

इस योजना में आवेदन करने के निम्न स्टेप्स है:

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वहा आपको Online Grievance Application form नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
kalia yojana official website
kalia yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपको योजना संबंधित निर्देश मिलेंगे।
  • दरअसल आप इस सेक्शन में आवेदन और ग्रीवेंस दोनो एक साथ भरेंगे।
  • फिर आप नीचे दिए गए proceed वाले बटन पर क्लिक करें।
kalia yojana apply instructions
kalia yojana apply instructions
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर भरना होगा और show वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
kalia online grievance & application form
kalia online grievance & application form
  • फिर नए पेज पेज पर आपको आपका ग्रेविएंस/आवेदन फॉर्म मिलेगा।
  • वहा आपको लाभार्थी किसान की सारी जानकारी मिलेगी, जैसे उसका नाम, जिला, गांव और ekyc स्टेटस आदि।
  • और आपको अपनी ग्रीवेंस कैटेगरी भी सिलेक्ट करनी है।
grievance form
grievance form
  • फिर आगे आपको अपनी पर्सलन जानकारी जैसे SPDP ID, आधार कार्ड, मैरिटल स्टेटस, ग्राम पंचायत, जिला, पति/पत्नी का नाम, गांव का नाम, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
kalia yojana form deatils
kalia yojana form deatils
  • फिर आपको आपके बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर IFSC CODE आदि भरना होगा।
  • और किसान को अपने खेत की जानकारी जैसे, प्लॉट नंबर, खाता नंबर, RI, तहसील आदि भरनी होगी।
  • फिर आपको आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी जैसे लिंग, उम्र, आपसे रिश्ता और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
kalia yojana bank and farmer details
kalia yojana bank and farmer details
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज जैसे बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और जमीन के कागज की फोटोकॉपी अपलोड करने होंगे।
kalia yojana family details
kalia yojana family details
  • फिर अंत में आपको डिक्लेरेशन वाले चेकबॉक्स पर क्लिक कर के Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने online griveance application form भर दिया है।

कालिया योजना में kyc कैसे करें(How to do Kalia Yojana ekyc)

kalia yojana में kyc करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • और वहा होमपेज पर आपको complete your e-kyc वाले बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
kalia yojana official website
kalia yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरना है। और verify पर क्लिक करना है।
  • इससे आपके मोबाइल नंबर पर, जो आधार कार्ड से लिंक है, उस पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना होगा।
kalia yojana kyc
kalia yojana kyc

कालिया योजना लाभार्थी सूची देखें(Kalia Yojana Beneficiary list)

Kalia Yojana list देखने के लिए आपको दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको वहा होम पेज पर ही Beneficiary नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
kalia yojana official website
kalia yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत बताना होगा, और फिर view पर क्लिक करना होगा।
kalia yojana new list
kalia yojana new list
  • फिर आपको छोटे और सीमांत किसानों की लाभार्थी लिस्ट और भूमिहीन मजदूर किसानों को लाभार्थी लिस्ट दोनो के pdf मिलेंगे, जो आप डाउनलोड कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप इस योजना की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

कालिया योजना रिफंड फॉर्म कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको वहां होमपेज पर ही form वाले ऑप्शन में Refund Application नाम से ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
kalia yojana official website
kalia yojana official website
  • फिर नए पेज पर आप रिफंड फॉर्म का pdf डाउनलोड कर सकते है।
  • इस pdf फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिंटआउट निकल लेना है।
refund form
refund form
  • इस तरह से अपने इस योजना के तहत रिफंड फॉर्म भर लिया है।
  • आप इसे संबंधित कृषि कार्यालय में जमा करवा सकते है।

कालिया योजना में स्टेटस कैसे चेक करें(How to Check Kalia Yojana Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको Online Grievance Application form नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
kalia yojana official website
kalia yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपको Track your Application नाम से एक विकल्प मिलेगा, जिस पर उसे क्लिक करना है।
kalia yojana application status
kalia yojana application status
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर या टोकन नंबर भर के Show वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
  • आप आवेदन करने से पहले अपना kyc जरूर करे।

कालिया योजना में सेल्फ रजिस्टर्ड किसान दस्तावेज अपलोड कैसे करें (Upload Documents for Self Registered Farmers)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको Upload documents for self registered farmers(PM KISAN) नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
kalia yojana official website
kalia yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा।
  • फिर आपको Show वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
documents upload for pm kisan farmers
documents upload for pm kisan farmers
  • फिर अगर आप pm kisan योजना का लाभ ले रहे है तो आप संबंधित दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे।
Kalia Yojana portal linkयहां क्लिक करें
Official notification यहां क्लिक करें
Refund form downloadयहां क्लिक करें
Kalia Yojana kyc करे यहां क्लिक करें
कालिया योजना आवेदन और ग्रेवियंस यहां क्लिक करें
स्टेटस चेक करेयहां क्लिक करें
Kalia Yojana Odisha Beneficiary Listयहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें whatsapp: +91-8456099688

Conclusion

इस तरह से इस योजना का मुख्य उद्देश्य सीजन की शुरुआत के पहले किसानों को वित्तीय सहायता देना है। इस योजना से राज्य के 30 लाख से भी अधिक छोटे किसानों और खेतिहर मजदूरों को लाभ मिलने की आशा है।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

FAQ

कालिया योजना कब शुरू की गई थी?

इस योजना की शुरुआत ओडिशा राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2018 में वहा के छोटे किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए शुरू की गई थी।

कालिया योजना के उद्देश्य क्या है?

KALIA Yojana 2023

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों और कृषि मजदूरों को आर्थिक लाभ देना तथा राज्य की कृषि में तेजी से विकास लाना और किसानों को प्रोत्साहन देना है।

कालिया योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत निम्न लोग पात्र होंगे:
1. छोटे और सीमांत किसान
2. भूमिहीन कृषि परिवार
3. कमजोर कृषि परिवार
4. बटाईदार
5. भूमिहीन कृषि मजदूर

मैं कालिया योजना कैसे प्राप्त कर सकता हुं?

राज्य का हर छोटा या सीमांत किसान, या कृषि मजदूरी करने वाला किसान योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन या कृषि कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।

कालिया योजना के लिए कौन पात्र नही है?

इस योजना के तहत निम्न लोग इस योजना के लिए पात्र नही होंगे:
1. वे किसान जो मध्यम या बड़े है और जिनकी आय अधिक होती है।
2. वे किसान जो या जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी या PSU में काम करता है।
3. वे किसान जिनके परिवार में कोई आयकर दाता है, वे पात्र नहीं होंगे।

कालिया योजना की लाभार्थी सूचि कैसे देखें?

इसके लिए आपको सबसे योजना की वेबसाइट पर जाना होगा, फिर आपको Beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत बताना होगा, और फिर view पर क्लिक करना होगा, फिर आप लाभार्थी सूचि डाउनलोड कर सकेंगे।  

Leave a Comment