मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना(Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य , लाभ, पात्रता, दस्तावेज़, भत्ता, छात्रवृत्ति,सीटे,आधिकारिक वेब साइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, eligibility, scholarship, documents, seats, official web portal, helpline number

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेतु आवेदन शुरू हो चुके है। इस योजना के माध्यम से गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को अपना भविष्य निखारने का मौका मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की तैयारी हेतु कोचिंग की सुविधा दी जायगी। 

अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ हर उस वर्ग के छात्र को मिलेगा जो या जिसका परिवार आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है की वो प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग कर सके इस योजना के माध्यम से उन्हें भी अपनी क्षमताओं को परखने का मौका मिलेगा। महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana in Hindi

Contents

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
योजना का नाम मुख्यमंत्री Anuprati Coaching Yojana
विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
शुरू हुई 2005 में 
राज्यराजस्थान
लाभार्थी राज्य के अल्पसंख्यक गरीब छात्र
उद्देश्यराज्य के गरीब प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए फ्री कोचिंग करना 
लाभ फ्री कोचिंग तथा रहने, खाने की व्यवस्था करना
पहले चरण का आवेदन 4 से 30 अप्रैल 2023 तक
दूसरे चरण का आवेदन शुरू होगा10 जुलाई 2023
आधिकारिक वेब पोर्टल https://sje.rajasthan.gov.in/Default.aspx

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य(Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Motive)

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, एवं विशेष योग्यजनो के मेधावी गरीब छात्रों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षाओ की निशुल्क कोचिंग करवाकर उनको सफल बनाना है ऐसे छात्र जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कर्मचारी है और लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त करते है वो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ(Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Benefits in Hindi)

  • इस योजना से अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, एवं विशेष योग्यजनो के मेधावी गरीब छात्रों को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत आईआईटी, आईआईएम, एम्स आदि की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को 50,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Mukhyamantri-Anuprati-Coaching-Yojana-
Mukhyamantri-Anuprati-Coaching-Yojana
  • योजना के तहत अगर छात्र RAS की तैयारी कर रहा है, तो उसे 50,000 रूपए की राशि मिलेगी और अगर वह किसी अन्य संस्था से कोचिंग कर रहा है तो उसे 40,000 रूपए की राशि दी जाएगी।
  • अन्य छोटी परीक्षाओं जैसे क्लैट के लिए 40,000 हजार और 25,000 रूपए का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता(Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Eligibility)

इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता की जरुरत होती है:

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाइये।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, और बैंक खाता होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के माता पिता की(परिवार की) कुल वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाती, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में अनुप्रति योजना का लाभ न लिया गया हो। महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना दस्तावेज़(CM Anuprati Coaching Yojana Documents)

योजना के आवेदन हेतु मुख्यतः निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत होगी:

  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की एक सत्यापित प्रति(फोटोकॉपी)।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति।
  • अभ्यर्थी का स्वघोषित आय प्रमाण पत्र।
  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति(फोटोकॉपी)।
  • जनाधार कार्ड की प्रति।
  • अभ्यर्थी को अपने स्वम के बैंक नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, ब्रांच कोड, ब्रांच नाम अदि आवेदन पत्र में देना होगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन हेतु अभ्यर्थी क्या करे 

  • योजना का लाभ लेने के इच्छुक छात्रों को SSO ID/ E-mitra की सहायता से सम्बंधित पोर्टल पे जा कर आवेदन कर सकते है।
  •  अभ्यर्थी कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संसथान में से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन कर सकता है।
  • छात्र को उपर्युक्त बताये गए दस्तावेज़ भी साथ में अपलोड करने है। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के निस्तारण की प्रक्रिया 

  • अभ्यर्थी द्वारा इ-मित्र से किये आवेदन को सम्बंधित जिला अधिकारी को भेजे जायँगे।
  • सम्बंधित जिलाधिकारी उस आवेदन की जाँच कर के 15 दिन  में अनुमोदित किया जायगा।
  • फिर जिले,वर्ग, और परीक्षावार मेरिट सूची जारी कर के कोचिंग संस्थान को भेज दी जायगी।
  • अभ्यर्थी एक बार चयनित कोचिंग संस्थान में चयनित होने पर पुनः आवेदन नहीं कर सकता।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्रवृत्ति, योग्यता और कुल सीटों की संख्या 

परीक्षा राशि अवधिन्यूनतम योग्यताकुल सीटे
1) UPSC सिविल सेवाप्रतिष्ठित संस्थान से-75 हज़ार रूपए 1 वर्ष स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 70% अंक  200 
अन्य संस्थानो के माध्यम से – 50 हज़ार रूपए1 वर्षस्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 60% अंक
2) RAS अधीनस्थ सेवा सयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थान से – 50 हज़ार रूपए1 वर्षस्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 65% अंक 500
अन्य संस्थानो के माध्यम से – 40 हज़ार रूपए1 वर्षस्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 55% अंक 
 
3) RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे  तथा वर्तमान में पे लेवल 10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं 20 हज़ार रूपए 6 माहस्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 50% अंक 800
4) रीट परीक्षा  15 हज़ार रूपए4 माह B.ED/STC एवं कक्षा 12 में 50% अंक  1500 
5) RSSB द्वारा आयोजित परीक्षाएं 10 हज़ार रूपए4 माहस्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कंप्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा एवं कक्षा 12 में 50% अंक 1200
6) कांस्टेबल परीक्षा10 हज़ार रूपए4 माह कक्षा 10 में 50% अंक800
7) इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थान से – 75 हज़ार रूपए2वर्षकक्षा 10 में 70% अंक4000
अन्य संस्थानो के माध्यम से- 50 हज़ार रूपए2वर्षकक्षा 10 में 60% अंक
8) क्लैट परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थान से – 40 हज़ार रूपए1 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक1000
अन्य संस्थानो के माध्यम से- 25 हज़ार रूपए1 वर्षकक्षा 10 में 50% अंक

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत exams के अनुसार सीट्स

एग्जाम का नामटोटल सीट्स
IAS 600
RAS1500
एसआई और समकक्ष2400
कांस्टेबल एग्जाम2400
क्लैट परीक्षा2100
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600
REET परीक्षा4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल परीक्षा12000
CAFC 300
CSEET 300
CMFAC300
Total30,000

उपर्युक्त सारणी के अनुसार योजना के लिए 2022 में सीट्स 15,000 थी परन्तु इस वर्ष 2023 में इन्हे बढ़ा कर 30,000 कर दिया गया है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना apply online 2024 कैसे करें(Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Online Registration)

आवेदन करने से पहले सभी मांगे गए दस्तावेज़ों की अपलोड की जाने वाली स्कैन कॉपी अपने कंप्यूटर में रखे और फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे: 

  • आप दिए गए लिंक से आधिकारिक वेब साइट पर जा सकते है और वह APPLY NOW पर क्लिक कर के आप राजस्थान SSO पोर्टल का पेज खुल जायगा।
  • यहाँ पर आप SSO पोर्टल लिंक से SSO लॉगिन पेज पर जा सकते है और अपनी SSO ID से लॉगिन कर लेना है।
Rajasthan SSO login SJMS
Rajasthan SSO login SJMS
  • लॉगिन करने के बाद आपको SJMS वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
  • फिर USERNAME और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।
Rajasthan social justice login
Rajasthan social justice login
  • अगले पेज पर आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी दिखेगी वहा बायीं और आपको list of scheme लिखा हुआ दिखेगा उसमे आपको अनुप्रति स्कीम लिखा हुआ मिलेगा वहा आपको apply now पर क्लिक कर देना है।
anuprati scheme apply
anuprati scheme apply
  • फिर अगले पेज पर फॉर्म खुल कर आएगा वहा आपको अपनी कुछ जानकरी सही सही से भर कर save next पर क्लिक करना है।
anuprati scheme form
anuprati scheme form
  • अगले पेज पर आपको exam के बारे में जानकारी देनी है जिसकी आप तैयारी कर रहे है और फिर सम्बंधित दस्तावेज जैसे- आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, प्रवेश पत्र आदि की स्कैन कॉपी अपलोड कर देनी है।
anuprati coaching yojana documents upload
anuprati coaching yojana documents upload
  • फिर I AGREE के चेक बॉक्स पर क्लिक कर के submit कर देना है।
  • फिर आपके सामने आपका application नंबर आएगा इसको आपने ध्यान से नोट कर के रख लेना है।
anuprati coaching scheme application number
anuprati coaching scheme application number
  • इस तरह आप अपना फॉर्म भर लेंगे आप अपना फॉर्म अपने dashboard पर जा के व्यू पर क्लिक कर के देख सकते है।
anuprati yojana form submit and view
anuprati yojana form submit and view
आवेदन करेयहाँ क्लिक करे 
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे 
Anuprati user manualयहाँ क्लिक करे 
anuprati coaching yojana official websiteयहाँ क्लिक करे 
anuprati coaching yojana helpline number0141-2226997

जनश्री बीमा योजना क्या है 

FAQ

अनुप्रति योजना की लास्ट डेट क्या है?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे है। इस योजना के पहले चरण के आवेदन 4 अप्रैल 2023 तक भरे गए थे।

क्या मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेतु देश और राज्य की सभी परीक्षाओ की कोचिंग करवाई जाती है?

नहीं, इस योजना के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं की जानकारी उपरोक्त आर्टिकल में दी गयी है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना योजना हेतु आवेदन कैसे करे?

इस योजना हेतु आवेदन का लिंक ऊपर दिया गया है या फिर आप अपनी राजस्थान SSO ID से लॉगिन कर के फॉर्म भर सकते है।

इस योजना या अन्य योजना सम्बंधित जानकारी के लिए क्या करे 

निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे 

Will rate increase for CM anuprati coaching Yojana?

इस योजना के लाभार्थी को 75 हज़ार रूपए तक का लाभ मिल सकता है बस छात्र को संस्थान जिसमे वो पढ़ना चाहता है वो उसे चुनना होगा UPSC की तैयारी करने वाले छात्र यदि प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेते है तो 75 की राशि मिलेगी और यदि कोई अन्य संस्थान में प्रवेश लेते है तो 50 हज़ार का योगदान मिलेगा 
अधिक जानकारी हमारी वेबसाइट yojanavala.com पर मिल जायगी। 

अनुप्रति कोचिंग योजना योग्यता क्या है?

इस योजना के तहत निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:
1. आवेदक राजस्थान राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
2. वह पहले से राज्य या अधिनस्थ सेवा के तहत नौकरी नही कर रहा हो।
3. आवेदक के परिवार की सालाना आय 8 लाख या इससे अधिक नही होनी चाहिए।

अनुप्रति योजना में कौन कौन सी कोचिंग है?

इस योजना के तहत IAS,RAS, IIT, AAIMS, MCP, CLAT, REET, कांस्टेबल, पटवारी, SI, CMFAC, CSEET, CAFC आदि परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।

अनुप्रति कोचिंग योजना में सिलेक्शन कैसे होता है?

इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन उनके कक्षा 10 और 12 में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायगा। जिसके तहत हर जिले से मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान के लिए चुना जाएगा।

अनुप्रति योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस योजना के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1. आधार कार्ड
2. आय प्रमाण पत्र
3. शपथ पत्र
4. प्रवेश पत्र(कक्षा 10 और 12 का)
5. कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका

अनुप्रति योजना का फॉर्म कैसे भरे?

1. इस योजना के तहत सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से राजस्थान sje.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. फिर आप राजस्थान sso पोर्टल पर लॉगिन कर के इस योजना का फॉर्म भर सकते है।
3. इस योजना के तहत आप फ्री में आवेदन कर सकते है, आपको कोई फीस नहीं भरनी है।

Leave a Comment