मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024

कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान(Kanya Shadi Sahyog Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें देश की गरीब और असहाय महिलाओ और बालिकाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा यह कन्या सहयोग योजना शुरू की गई है। इसके तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस योजना के तहत राज्य में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए लाभ दिया जाएगा। इसके लिए योजना के तहत राज्य सरकार बेटी को 31,000 रूपए से 51,000 रूपए की आर्थिक राशि देगी। यह लाभ की राशि सीधे लाभार्थी बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिसका उपयोग वह अपनी शादी के खर्चे में कर सकती है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana in Hindi

Contents

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana
योजना का नाम कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान
राज्यराजस्थान
विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता देना
लाभ31,000 से 51,000 रूपए
लाभार्थीराज्य की गरीब, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की कन्या
आवेदन कैसे करे ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/Default.aspx?PageID=370

कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के उद्देश्य(Kanya Shadi Sahyog Yojana Objectives)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आने वाले परिवारों की बेटियों को उनकी शादी में आर्थिक सहयोग करना है। इस तरह योजना के द्वारा उन लोगों को अपनी बेटी की शादी के लिए 31,000 से 51,000 रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ(Rajasthan Shadi Sahyog Yojana Benefits)

  • इस योजना का लाभ राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की बेटियों की शादी के लिए दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पात्र परिवारों को बेटियों की शादी के लिए 31,000 से 51,000 रूपए दिए जाएंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या की शादी के लिए ही दिया जाएगा, जिससे राज्य में हो रही बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लगेगी।
  • योजना के तहत पात्र लाभार्थी कन्याओं को लाभ की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा गरीब माता पिता को बेटी की शादी के खर्चे के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • इस योजना के कुशल संचालन के लिए संबंधित जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक समिति बनाई जाएगी, जो इस योजना का क्रियान्वन करेगी और नजर रखेगी।
  • इस योजना के तहत पात्र कन्या विवाह के 1 महीने पहले और विवाह के बाद अधिकतम 6 महीने की अवधि ही आवेदन कर लाभ ले सकती है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या मिलेगा 

कन्या शादी योजना राजस्थान के अनुदान की राशि

इस योजना के तहत राज्य के गरीब और आर्थिक मदद से कमजोर परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके तहत इन सभी परिवारों को कन्या के विवाह में कोई आर्थिक परेशानी नहीं होगी।

लाभ की राशि कन्या की न्यूनतम आयु योग्यता
31,000 रूपए18 वर्षकक्षा 10 पास
41,000 रूपए18 वर्षकक्षा 12 पास
51,000 रूपए18 वर्षग्रेजुएट कन्या

राजस्थान कन्यादान योजना की पात्रता(Kanya Shadi Sahyog Yojana Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ राज्य के केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्या(वधु) की न्यूनतम आयु 18 साल और लड़के(वर) की न्यूनतम आयु 21 साल तक होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम 2 कन्याओं को ही लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत पात्र कन्या के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के पात्र लाभार्थी के पास बीपीएल कार्ड और भामाशाह कार्ड होना चाहिए। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023

कन्या शादी सहयोग योजना के दस्तावेज़(Kanya Shadi Sahyog Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • जन आधार नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता नंबर और IFSC कोड आदि
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल और भामाशाह कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • वर तथा वधु की पासपोर्ट साइज फोटो मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना apply online

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें(Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Online Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SJMS Home Page
SJMS Home Page
  • फिर आपको होम पेज Apply Online/E Service वाले सेक्शन में SJMS Portal नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
SJMS SSO Register
  • फिर आपको नए पेज पर Sign-up/Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप SSO.Rajasthan के पोर्टल पर आयेंगे, जहा आपको पात्र कन्या का यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करना होगा।
Rajasthan SSO Login
Rajasthan SSO Login
  • और अगर आपने sso.rajasthan वाले पोर्टल पर रजिस्टर नही किया है तो आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लेना है।
Rajasthan SJMS
Rajasthan SJMS
  • अब पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको Citizen नाम वाले ऑप्शन में जाना होगा और यहां आपको SJMS नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Kanyadan Yojana
Mukhyamantri Kanyadan Yojana
  • फिर आपको नए पेज पर Mukhyamantri Kanyadan Yojana नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
SJMS Login
SJMS Login
  • फिर आपको यूजर नेम और पासवर्ड भर कर SJMS पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • फिर आपके सामने सबसे पहले पंजीकरण फार्म आएगा जिसे आपको भरना होगा।
  • यह आपको सबसे पहले जन आधार नंबर, आधार नंबर, आधार का प्रकार, पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्म की तारीख भरनी होगी।
  • जन आधार नंबर में Fetch Details पर क्लिक करने के बाद आपको अपने परिवार की केवल लाभार्थी कन्या को चुनना होगा।
SJMS Basic Details
SJMS Basic Details
  • फिर फॉर्म में आपकी संबंधित अन्य जानकारी जैसे घर का पता, जिला, तहसील, गांव, नगर, मार्ग, पोस्ट ऑफिस और पिनकोड आदि पता चल जाएगा।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit Registration Form नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपने एसएसओ डैशबोर्ड पर जाना होगा और SJMS नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर से आपको इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri shadi sahyog yojana additional details
Mukhyamantri shadi sahyog yojana additional details
  • फिर आपको यहा अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर आपको यहां अपनी अन्य जानकारी जैसे धर्म, लिंग, जाति आदि की जानकारी देनी होगी।
SJMS Caste Certificate
SJMS Caste Certificate
  • फिर आपको जाति प्रमाण पत्र की जानकारी देनी होगी जिसमे आपको जिला, जारी करने वाला, तहसील, सर्टिफिकेट नंबर और जारी करने की तारीख, BPL की स्थिति और डिसेबिलिटी आदि की जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको आपके विकलांगता प्रमाण पत्र का विवरण देना होगा।
Kanya Shadi Sahyog Yojana Disability Certificate
Kanya Shadi Sahyog Yojana Disability Certificate
  • इसमें आपको विकलांगता का प्रकार, प्रतिशत, जिला, जारी करने वाला, तहसील, सर्टिफिकेट नंबर और सर्टिफिकेट जारी करने की तारीख आदि भरनी होगी।
  • इसी प्रकार से अब आपको मूल निवास प्रमाण पत्र की जानकारी देनी होगी।
SJMS Domicile Certificate
SJMS Domicile Certificate
  • इसमें आपको जिला, तहसील, जारी करने वाला, सर्टिफिकेट नंबर और जारी करने की तारीख, ब्लॉक और ग्राम पंचायत आदि की जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको आपके स्थाई पते की जानकारी देनी होगी जैसे घर, तहसील, गांव, पिनकोड, विधायक का नाम और क्षेत्र, सांसद का नाम और क्षेत्र आदि भरना होगा।
SJMS Permanent Address
SJMS Permanent Address
  • फिर आपको लाभार्थी के बैंक खाते की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम, ब्रांच आदि भरनी होगी और फिर Update Profile वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मेन्यू में दिए गए List of Schemes नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
SJMS List of Schemes
SJMS List of Schemes
  • फिर आपको Mukhyamantri Kanyadan Yojana नाम वाले Apply बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर आपको Applicant’s Photograph में Upload वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आवेदक की रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी, जिसका साइज 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
SJMS Photo Upload
SJMS Photo Upload
  • फिर आपको Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर परिवार के सदस्यों की जानकारी मिलेगी, जहां भी आपको Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको माता पिता की बेनिफिट कैटेगरी सिलेक्ट करेंगे।
SJMS Family Details
SJMS Family Details
  • और शादी करने वाली लाभार्थी कन्या का जन आधार कार्ड भरेंगे और Fetch Jan Adhar Details वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने लाभार्थी कन्या का नाम, जन्म तिथि, योग्यता, आधार नंबर और शादी की तारीख भरेंगे और Validate Daughter Details नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan Kanya Sahyog Yojana Daughter’s Details
  • अब आपको वर पक्ष के जन आधार नंबर भरने होंगे और Fetch Jan Adhar Details नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यहां पर वर का गांव, योग्यता, पता, गांव, पिनकोड और शादी का प्रमाण पत्र नंबर भरना होगा और Verify वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
SJMS Groom's Eligibility
SJMS Groom’s Eligibility
  • फिर जैसे ही आपका प्रमाण पत्र वेरिफाई हो जाएगा आपको कन्या की फोटो, वर की फोटो और कन्या की अधिकतम शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • और फिर आपको Save Details नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
SJMS Upload Photo & Certificate
SJMS Upload Photo & Certificate
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आधार केवाईसी करना होगा।
  • इसमें आप ओटीपी वाले ऑप्शन पर टिक करके, दोनो चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां भरना होगा और ओटीपी मान्य करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
SJMS Adhar E kyc
SJMS Adhar E kyc
  • फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर परिवार की आय भरनी होगी।
  • और फिर आपको डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट और एफिडेविट आदि अपलोड करना होगा।
Sjms Affidavit Upload
Sjms Affidavit Upload
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अंत में अपना आधार नंबर e kyc वेरिफाई करना होगा।
  • फिर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसे आपको अच्छे से संभाल कर रखना होगा।
  • जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के स्टेटस का पता कर सकते है। आयुष्मान भारत योजना 2023 [PM-JAY]

मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना का स्टेटस कैसे चेक करें(Kanya Shadi Sahyog Yojana Status Check Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से SJMS राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Kanya shadi sahyog yojana status
Kanya shadi sahyog yojana status
  • फिर आपको होम पेज पर ही Apply Online/E-Service वाले सेक्शन में SJMS Application Status नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर योजना का नाम, साल और एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और captcha भरना होगा।
kanya shadi sahyog yojana status check online
kanya shadi sahyog yojana status check online
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Official Websiteयहाँ क्लिक करे 
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Apply Onlineयहाँ क्लिक करे 
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Notification pdfयहाँ क्लिक करे 
Kanya Shadi Sahyog Yojana Status Check Onlineयहाँ क्लिक करे 
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Helpline Number1800-202-1989 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

FAQ

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क्या है?

इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए राजस्थान सरकार आर्थिक सहायता देगी। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा 31,000 रूपए से 51,000 रूपए लाभ के रूप में दिए जाएंगे।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

राजस्थान कन्यादान योजना की पात्रता क्या है?

इस योजना के तहत निम्न पात्रता होनी चाहिए:
1.इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही ले सकते है।
2.इस योजना का लाभ राज्य के केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को मिलेगा।
3.इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्या(वधु) की न्यूनतम आयु 18 साल और लड़के(वर) की न्यूनतम आयु 21 साल तक होनी चाहिए।
4.इस योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम 2 कन्याओं को ही लाभ मिलेगा।
5.इस योजना के तहत पात्र कन्या के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
6.योजना के पात्र लाभार्थी के पास बीपीएल कार्ड और भामाशाह कार्ड होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के मुख्य लाभ निम्न प्रकार है:
1.इस योजना का लाभ राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की बेटियों की शादी के लिए दिया जाएगा।
2.इस योजना के तहत पात्र परिवारों को बेटियों की शादी के लिए 31,000 से 51,000 रूपए दिए जाएंगे।
3.इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या की शादी के लिए ही दिया जाएगा, जिससे राज्य में हो रही बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लगेगी।
4.योजना के तहत पात्र लाभार्थी कन्याओं को लाभ की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
5.इस योजना के द्वारा गरीब माता पिता को बेटी की शादी के खर्चे के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
6.इस योजना के कुशल संचालन के लिए संबंधित जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक समिति बनाई जाएगी, जो इस योजना का क्रियान्वन करेगी और नजर रखेगी।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

इसके तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. आधार कार्ड
2. जन आधार नंबर
3. आय प्रमाण पत्र
4. आयु प्रमाण पत्र
5. बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता नंबर और IFSC कोड आदि
6. मूल निवास प्रमाण पत्र
7. बीपीएल और भामाशाह कार्ड
8. जाति प्रमाण पत्र

Leave a Comment