मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना | Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana kya hai

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना(Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana, How to Apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश में कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। और बहुत से लोगो ने अपने कई प्रियजनों को खो दिया है। ऐसे में कई ऐसे बच्चे भी है, जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया है और वे अनाथ हो गए है। इसीलिए इन बच्चो को लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने यह मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत जिन बच्चों ने अपने माता पिता को कोरोना महामारी के कारण को दिया है, उन्हे हर महीने आर्थिक सहायता के साथ साथ, खाद्य सुरक्षा और मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी। यानी इस योजना के तहत इन बच्चों को 5,000 रूपए का मासिक भत्ता पेंशन के रूप में दिया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन फॉर्म

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

MP Mukhyamantri Bal Seva Yojana in Hindi

Contents

Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana
Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana
योजना का नामMP CM Bal Seva Yojana
राज्य मध्यप्रदेश
विभागमहिला एवम् बाल विकास विभाग
उद्देश्यबच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है, उन्हे आर्थिक मदद करना
लाभ5,000 रूपए की पेंशन राशि हर महीने मिलेगी
लाभार्थीवे बच्चे, जिन्होंने अपने माता पिता को कोरोना से खो दिया है
अन्य भत्ता1,500 रूपए निर्वाह भत्ता और 500 रूपए वाहन भत्ता
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://covidbalkalyan.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना(Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana Motive)

कोरोना महामारी के दौरान अनेक परिवारों में जीविका चलाने वाले माता पिता की अचानक मौत हुई है, ऐसे में इन प्रभावित परिवारों के बच्चों को सरकार की और से सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। जिसके तहत इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन अनाथ हुए बच्चो को आर्थिक और खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि अच्छे से रह सके और अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

एमपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभ(MP Mukhyamantri Bal Seva Yojana Benefits)

  • इस योजना का लाभ हर उस बालक/बालिका को मिलेगा, जिनके माता पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई है और वे अनाथ हो गए है।
  • योजना के तहत हर लाभार्थी बालक को 5,000 रूपए हर महीने दिए जाएंगे, जो की बालक की आयु 21 की होने तक आते रहेंगे।
  • योजना के तहत यदि बालक की आयु 18 साल से कम है तो सहायता राशि पहले से चुने गए संरक्षक और बालक के संयुक्त खाते में जमा होगी। और बालक की आयु 18 साल की होने पर ये राशि सीधे केवल बालक के खाते में आएगी।
  • योजना के तहत हर बाल हितग्राही और उसके संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क मासिक राशन दिया जाएगा।
  • इसके अलावा बालक को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी और मेडिकल शिक्षा और विधि शिक्षा भी निशुल्क दी जाएगी, जिनका विवरण इस प्रकार है:
    • योजना के तहत कक्षा 1 से 8 में पढ़ रहे बालक को, यदि वह सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है, तो उसे निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। लेकिन यदि वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है तो स्कूल की फीस सीधे उसके स्कूल में RTE के तहत दे दी जाएगी।
    • योजना के तहत कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे लाभार्थी सरकारी स्कूल के बच्चो को फ्री शिक्षा मिलेगी। लेकिन यदि वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, तो बालक को 10,000 रूपये हर साल मिलेंगे।
    • उच्च शिक्षा जैसे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे लाभार्थी बच्चो में से, जो बच्चे सरकारी संस्था या कॉलेज में पढ़ रहे है, वे मुफ्त पढ़ सकते है और उनका सारा खर्च संबंधित संस्था ही उठाएगी।
    • वहीं अगर बच्चा उच्च शिक्षा की पढ़ाई निजी कॉलेज या संस्था से कर रहा है तो उसकी पूरी वार्षिक फीस या 15,000 रूपए, जो भी कम हो, उसके खाते में जमा हो जायेंगे।
    • अगर बालक तकनीकी शिक्षा/इंजीनियरिंग किसी सरकारी कॉलेज से कर रहा है, तो उसका शुल्क राज्य सरकार उठाएगी।
    • वही अगर वह विद्यार्थी किसी परीक्षा जैसे जेईई मेंस, द्वारा सिलेक्ट होता है, तो उसे अधिकतम 1.50 लाख रुपए/वर्ष या वास्तविक शुल्क, जो भी काम हो, उसे मिलेगी।
    • अगर वह राज्य के किसी निजी कॉलेज में कक्षा 12 के अंको के आधार पर सिलेक्ट होता है तो वास्तविक शुल्क या 75,000 रूपए/वार्षिक, जो भी कम हो, उसे मिलेंगे।
    • जो बालक NEET द्वारा केंद्र या निजी क्षेत्र के किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है, उन्हे भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। बस उन्हे बॉन्ड भरने होंगे।
    • इसके अलावा विधि शिक्षा(CLAT) में 12 वी के बाद कोर्स कर रहे बालक की सारी शुल्क राज्य सरकार उठाएगी।
    • इसके अलावा किसी भी ड्यूल डिग्री, पॉलीटेक्निक, पैरामेडिकल आदि क्षेत्रों की सारी पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायगा। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं

एमपी बाल सेवा योजना की शर्ते(MP Bal Seva Yojana Qualification)

  • इसके तहत ऐसे बालक जिनकी आयु 21 साल या उससे कम है, पर स्नातक डिग्री/डिप्लोमा की निर्धारित अवधि तक, इनमे से जो भी कम हो और जिनके
    • माता पिता की कॉविड 19 से मृत्यु हुई है।
    • माता पिता का निधन पूर्व में हो गया था और उनके वेध अभिभावक/संरक्षक की covid 19 से मृत्यु हुई हो।
    • माता पिता में से किसी एक का पूर्व में निधन हो चुका है और अब दूसरे की कोविड 19 से मृत्यु हुई है।
  • “Covid 19 से मृत्यु” का अभिप्रयाय ऐसी किसी भी मृत्यु से है, जो 1 मार्च, 2021 से 30 जून 2021 तक की अवधि में हुई हो।

मध्यप्रदेश कोरोना बाल सेवा योजना की पात्रता(Madhyapradesh Corona Bal Seva Yojana Eligibility)

  • योजना के तहत केवल मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाला प्रभावित परिवार ही लाभ ले सकता है।
  • परिवार को मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता नही हो।
  • बाल हितग्राही के मृतक माता/पिता किसी सरकारी उपक्रम में काम न करते हो, जिन्हे पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलती हो। पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है 

बाल सेवा योजना एमपी के दस्तावेज़(Bal Seva Yojana MP Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का समग्र आईडी
  • कोरोना के कारण माता पिता या अभिभावक की मृत्यु होने का मेडिकल सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • संरक्षक की आईडी(आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना में ऑफलाइन आवेदन करे(Madhyapradesh Mukhyamantri Bal Seva Yojana Offline Apply)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के सरकारी कार्यालय, पंचायत ऑफिस और आंगनबाड़ी जाना होगा।
  • वहा से आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • फिर आपको संबंधित सारे दस्तावेज भी इसके साथ अटैच करने होंगे।
  • फिर आपको इसे संबंधित कार्यालय या पंचायत ऑफिस में जमा करवा देना है।
  • इस प्रकार आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म

मध्यप्रदेश कोरोना बाल सेवा योजना में ऑनलाइन आवेदन करे(Madhyapradesh Corona Bal Seva Yojana Online Apply)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
mp bal seva yojana portal
mp bal seva yojana portal
  • फिर आपको वहा होम पेज पर ही आवेदन करें नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपने mp e service portal वाले मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • अगर अपने रजिस्टर नही किया है तो पहले आपको Sign up वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
MP e service portal registration
  • और फिर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और अपना व्हाट्सएप नंबर भरना होगा।
  • फिर टर्म्स और कंडीशंस वाले बॉक्स पर टिक करके Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस योजना में आवेदन करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mp bal seva yojana form steps
mp bal seva yojana form steps
  • ये फॉर्म आपको 4 चरण में भरना होगा, जिसमे आपको पहले सामान्य जानकारी देनी होगी, फिर बच्चे की जानकारी, फिर शैक्षणिक जानकारी और अंत में संरक्षक/बैंक की जानकारी देनी होगी।
  • इसमें सबसे पहले आपको सामान्य जानकारी में कुछ सवालों के जवाब हां या ना में देना है।
mp bal seva yojana form information
mp bal seva yojana form information
  • फिर आपको दिवंगत माता पिता का नाम, मृत्यु दिनांक, मृत्यु का कारण और मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • इसी के साथ उनकी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
mp bal seva yojana upload death certificate
mp bal seva yojana upload death certificate
  • फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको बच्चे की सारी जानकारी जैसे नाम, उम्र लिंग, शैक्षणिक योग्यता आदि भरनी होगी और Next पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको बच्चे और संरक्षक की सारी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी है, की वो कोनसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है और उनकी पिछली कक्षा की मार्कशीट आदि देने है और फिर Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अंत में आपको बच्चे और संरक्षक के संयुक्त बैंक खाते की जानकारी जैसे एकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम और ब्रांच आदि भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे आपको संभाल कर रख लेना है।
  • इस प्रकार से आप यह फॉर्म भर पाएंगे। पीएम श्री योजना क्या है

मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना आवेदन का स्टेटस देखे(Mukhya mantri Covid 19 Bal Seva Yojana Status Check)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही आवेदन देखें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mp bal seva yojana login
mp bal seva yojana login
  • फिर आपको नए पेज पर अपने mp eservice portal पर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर बहुत सारी योजनाएं मिलेंगी।
mp bal seva yojana status check
mp bal seva yojana status check
  • जिसमे से आपको ये मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना में आवेदन देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
Mukhyamantri Bal Seva Yojana Official websiteयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Bal Seva Yojana Online Registration यहां क्लिक करें
एमपी बाल सेवा योजना गाइडलाइंसयहां क्लिक करें
बाल सेवा योजना एमपी हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800

मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है 

FAQ

एमपी बाल सेवा योजना क्या है?

कोरोना के दौरान कई परिवारों में जीविका चलाने वाले माता पिता की अचानक मौत हुई है, ऐसे में इन प्रभावित परिवारों के बच्चों को सरकार की और से सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। जिसके तहत इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन अनाथ हुए बच्चो को आर्थिक और खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि अच्छे से रह सके और अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने वहा के कोरोना में हुए अनाथ बच्चों के लिए शुरू की है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मध्यप्रदेश बाल सेवा योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के तहत पात्र अनाथ बच्चों को 21 साल की उम्र तक हर महीने 5,000 रूपए का भत्ता मिलेगा और इसी के साथ उसके और उसके संरक्षक के लिए हर महीने मुफ्त राशन भी मिलेगा। और बच्चे की सारी पढ़ाई मुफ्त होगी।

Leave a Comment