सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं | Sukanya Samriddhi Yojana Application Form

सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, डाकघर में आवेदन कैसे करें, ब्याज दर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, apply in post office, interest rate, calculator

यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई, एक बहुत ही महत्त्वाकांक्षी और पॉपुलर योजना है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। देश की सरकार यह चाहती है की हर घर की बालिका को अच्छी शिक्षा और अवसर मिले जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इसलिए देश के सभी मध्यम वर्गीय परिवार की बेटियों के कल्याण और विकास के लिए यह सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना

देश में लगभग हर मध्यम वर्गीय परिवार में बेटियों को कम ही पढ़ाया जाता है, जिसका मुख्य कारण प्रयाप्त पैसे नही होना और पितृ सत्तात्मतक समाज का होना है, साथ ही बढ़ती मंहगाई भी इसमें शामिल है जिसकी वजह से बालिकाओं को अच्छी शिक्षा नही मिल पाती है और इससे आगे चल कर उसकी शादी में भी दिक्कतें आती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

इसलिए इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत इस सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया है। यह एक सरकार द्वारा पोषित सेविंग स्कीम है जिसका लाभ कम उम्र की बालिकाओं को दिया जायगा। इसके तहत माता पिता को अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के साथ साथ आर्थिक रूप से उसके भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह योजना एक गारंटीड ब्याज और टैक्स कटौती की सुविधा देता है।

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

Contents

Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana
योजना का नाम ssy Sukanya Samriddhi Yojana
किसके तहत शुरू हुईबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत
कब शुरू हुई 22 जनवरी 2015 को
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यबेटियों का भविष्य सुरक्षित करना और उन्हें शिक्षित करना
लाभार्थीदेश की सभी 0 से 10 वर्ष की बेटियां
लाभबालिकाओं के लिए 8.2% की दर से निवेश करने पर टैक्स फ्री ब्याज मिलेगा
निवेश की कुल अवधि15 वर्ष
आवेदन ऑफलाइन

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है(Sukanya Samriddhi Yojana Motive in Hindi)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के कल्याण के लिए प्रोत्साहन देना है और इसके लिए इसी लड़कियों की आर्थिक रूप से मदद की जाएगी जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च नही उठा सकते है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना के तथ्य और विशेषताएं(PM Sukanya Samriddhi Yojana Scheme Details)

  • योजना का कोई लाभार्थी खाताधारक यदि 250 रूपए की न्यूनतम राशि भी जमा नहीं करा पता है, तो उसके अकाउंट को डिफॉल्ट अकाउंट बोला जाएगा।लेकिन इस डिफॉल्ट अकाउंट पर भी मैच्योरिटी की तारीख तक, लागू ब्याज मिलता रहेगा। इसके अलावा, डिफॉल्ट किए गए अकाउंट को खोलने के 15 साल पूरे होने से पहले कम से कम 250 रूपए+50 रूपए का निवेश करके रिवाइव कर सकते है।
  • बालिका 18 साल की हो जाए फिर अपना SSY अकाउंट खुद मैनेज कर सकती है। 18 साल की होने के बाद, वह डाकघर या बैंक में जा कर जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद अपना अकाउंट मैनेज कर सकती है।
  • बालिका की आयु 18 साल से ज्यादा होने पर या उसके 10वी कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अकाउंट से 50% तक रूपए निकल सकती है। पैसा किश्तों में या एक साथ सारा भी मिल सकता है।
  • एक साल में एक ही बार और अधिकतम 5 साल तक किश्त में पैसा ले सकते है।
  • इस SSY अकाउंट को पूरे भारत में कही भी एक पोस्ट ऑफिस से बैंक और बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते है। अकाउंट ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन, आपको आपके पते के परिवर्तन का प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है
  • कोई पते का प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पर 100 रूपए चार्ज भरना पड़ेगा।
  • इस योजना में ऑनलाइन ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, या कैश के द्वारा भी इन्वेस्ट(खाता खोल) कर सकते है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना की समय अवधि पूरी होने के बाद या फिर बालिका अगर समय अवधि पूरी होने से पहले एक गैर भारतीय निवासी (NRI) बन जाती है तो उसे ब्याज नही मिलेगा।
  • 18 साल की आयु के बाद शादी के उद्देश्य से खाते में मौजूद राशि का 50% तक निकाला जा सकता है और बाकी पैसा बालिका के 21 साल की आयु होने पर निकले जा सकते है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ/फायदे(PM Sukanya Samriddhi Yojana Benefits)

  • यह एक केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है जिसके तहत अधिक ब्याज दर पर गारंटीड रिटर्न मिलता है।
  • योजना के तहत लाभार्थी बालिका को निवेश की गई राशि पर 7.6% की ब्याज दर से रिटर्न मिलता था, जिसे अब 8.2% कर दिया गया है।
  • इस योजना में निवेश की गई राशि पर act 1961 के सेक्शन 80C के तहत 5 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
  • इस योजना में एक वर्ष में कम से कम 250 रूपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए हर वर्ष जमा कराना होता है। यानी आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार इसमें निवेश कर सकते है।
  • यह योजना एक लंबी अवधि की निवेश योजना है क्योंकि इसमें वार्षिक कंपाउंडिंग(चक्रवृद्धि) ब्याज से लाभ मिलता है। इसलिए इसमें लंबे समय तक निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा।
  • इस योजना के तहत यदि बालिका के माता पिता या दोनो में से किसी का भी किसी अन्य जगह ट्रांसफर हो जाता है तो इस स्थिति में देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से के बैंक/डाकघर से आप अपना खाता भी ट्रांसफर कर सकते है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज की दर हर तिमाही पर परिवर्तित हो सकती है, जिसकी घोषणा भरा सरकार द्वारा की जाती है। अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म

सुकन्या समृद्धि योजना इनकम टैक्स में छूट(PM Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefits)

इस सुकन्या योजना को EEE निवेश में शामिल किया गया है, यानी इसके तहत जमा किए लिए गए मूलधन और ब्याज के साथ साथ मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स नहीं लगेगा। इस योजना के टैक्स नियमो के तहत और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत निवेश की गई मूल राशि पास सालाना इनकम टैक्स रिटर्न के तहत 1.5 लाख रुपए/वर्ष, तक टैक्स कटौती का लाभ ले सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता समय से पहले कब बंद होगा(Account of Sukanya Samriddhi Yojana Closed Before it’s Maturity)

वैसे तो बालिका की आयु 18 साल हो जाने पर शादी के खर्च के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को समय से पहले भी बंद किया जा सकता है। हालांकि इसके अलावा कुछ विशेष स्थितियों में भी इसके खाते को बंद किया जा सकता है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

खाताधारक की अचानक मृत्यु होने पर

दुर्भाग्यवश यदि इस योजना की लाभार्थी बालिका की मृत्यु हो जाती है, तो माता पिता को उस बालिका के खाते की सारी राशि और ब्याज मिल जाएगी और राशि नॉमिनी के खाते में जमा हो जाएगी। इसके लिए माता पिता को खाताधारक की मृत्यु संबंधित सारे दस्तावेज जमा करवाने होंगे और संबंधित अधिकारियों द्वारा वेरिफाई भी करवाना होगा।

खाते को जारी रखने में समर्थ नहीं होने पर

यदि जमाकर्ता को अकाउंट में निवेश करने की वजह से किसी तरह की कोई आर्थिक कठिनाई होती है तो इस खाते को बंद भी किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कब परिपक्व/मैच्योर होगा(When Will the Account of Sukanya Samriddhi Yojana will be Mature)

  • योजना की खाताधारक बालिका जब तक 21 वर्ष की नही हो जाती है, तब तक उसका खाता मैच्योर नही होगा।
  • योजना की खाताधारक बालिका की जब तक शादी नही हो जाती है, तब तक भी यह खाता मैच्योर नही होगा।
  • ऊपर बताई गई दोनो स्थितियों में खाते में निवेश करने की अवधि कम से कम 15 साल की अवधि तक किया हुआ होना चाहिए।
  • फिर उसके बाद अगर आप खाते में कोई डिपॉजिट नही भी करे तो भी आपको ब्याज मिलता रहेगा।
  • खाताधारक बालिका उसकी शादी की तारीख के बाद खाते का संचालन नही कर सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए पात्रता और शर्ते(PM Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility)

  • लाभार्थी बालिका एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • योजना के तहत एक बालिका के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। यानी माता ओर पिता दोनो द्वारा दो अलग अलग खाते नही खोले जा सकते।
  • योजना के तहत एक परिवार की केवल 2 बालिकाएं ही इस योजना के तहत खाता खोल सकती है और लाभ ले सकती है।
  • अगर परिवार में जुड़वा बेटियों का जन्म होता है तो इस स्थिति में तीसरा खाता भी खोला जा सकता है।
  • इस योजना की खाताधारक बालिका 18 साल आयु पूरी करने के बाद अपना खाता खुद संभाल सकती है यानी बालिका की आयु 18 के होने तक उसका खाता उसके माता पिता द्वारा संभाला जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना calculator हिंदी में(PM Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Hindi)

किसी भी निवेश में लाभ इस बात पर तय होता है की समय के साथ निवेश में कितनी बढ़ोतरी हुई है। तो यदि आप अपने इस योजना के खाते की परिपक्व होने पर मैच्योरिटी राशि कैलकुलेट करना चाहते है तो आपको लगभग हर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका कैलकुलेटर मिल जाएगा। उधाहरण के लिए हम यहां HDFC बैंक के ऑनलाइन कैलकुलेटर के बारे में बता रहे है:

sukanya samriddhi yojana calculator online
  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से एचडीएफसी बैंक के कैलकुलेटर वाली वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको निवेश की राशि बतानी होगी और आप की तरह से निवेश करेंगे जैसे छमाही, तिमाही आदि, ये बताना होगा।
  • ब्याज की दर 7.6% और निवेश का समय 15 साल होगा जो की पहले से तय है। हालांकि ब्याज की दर परिवर्तित हो सकती है।
  • फिर आपको calculate वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपको आपके सारे 15 सालो के निवेश का प्लान एक सारणी के रूप में मिल जाएगा। पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट

मान लेते है कि:

बालिका का जन्म 2020 में हुआ है और माता पिता उसी साल उसके नाम पर SSY अकाउंट शुरू करते है। यह अकाउंट 21 साल बाद मैच्योर होगा जब बालिका को कुल मैच्योरिटी राशि प्राप्त होगी।

वार्षिक निवेश = 1 लाख रुपए

निवेश की अवधि = 15 वर्ष

15 सालो के अंत तक निवेश की गई कुल राशि = 15 लाख रुपए

1 साल के लिए ब्याज दर = 7.6%

21 साल के अंत में ब्याज = 3,10,454.12 रूपए

21 साल के अंत में मैच्योरिटी वैल्यू = 43,95,380.96 रूपए

इस उपर दिए गई जानकारी के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना की अमॉर्टाइजेशन शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

वित्तीय वर्षडिपॉजिट राशिअर्जित ब्याजसाल के अंत में बैलेंस
11000007600107600
210000015777.6223377.6
310000024576.70347954.30
410000034044.53481998.82
510000044231.91626230.73
610000055193.54781424.27
710000066988.24948412.52
810000079679.351128091.87
910000093334.981321426.85
10100000108028.441529455.29
11100000123838.601753293.89
12100000140850.341994144.23
13100000159154.962253299.19
14100000178850.742532149.93
15100000200043.392832193.32
160215246.693047440.01
170231605.443279045.45
180249207.453528252.91
190268147.223796400.13
200288526.414084926.54
210310454.424395380.96

सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर क्या है(Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate History in Hindi)

समयकाल  प्रतिशत ब्याज दर 
3/12/2014 से 31/3/20159.1
1/4/2015 से 31/3/20169.2
1/4/2016 से 30/9/20168.6
1/10/2016 से 31/3/20178.5
1/4/2017 से 30/6/20178.4
1/7/2017 से 31/12/20178.3
1/1/2018 से 30/9/20188.1
1/10/2018 से 30/6/20198.5
1/7/2019 से 31/3/20208.4
1/4/2020 से 31/3/20237.6
1/4/2023 से 30/6/20238.0

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(PM Sukanya Samriddhi Yojana Documents)

  • माता पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • सुकन्या खाता खोलने का आवेदन फॉर्म
  • माता पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता पिता या अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज

डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना online के तहत खाता कैसे खुलवाए(How to Open an Sukanya Samriddhi Account in Post Office)

  • इसके लिए माता पिता या अभिभावक को सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म अपने पास के पोस्ट ऑफिस या बैंक से लेना है।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी अच्छे से भरनी है और मांगे गए दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट को भी साथ में kyc के लिए अटैच करना है।
Sukanya Samriddhi Yojana Form
Sukanya Samriddhi Yojana Form
  • अब आपको ये फॉर्म पास के पोस्ट ऑफिस या बैंक, जहा से अपने लिया है, वहा अपने शुरुआती डिपॉजिट के चेक या ड्राफ्ट के साथ जमा करवा देना है।
  • इस योजना के तहत आपको प्रीमियम राशि के तौर पर कम से कम 250 रूपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए हर साल जमा करवाने होंगे। पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता ट्रांसफर कैसे करे(How to Transfer Your Account in Sukanya Samriddhi Yojana)

इसके तहत यदि माता या पिता किसी का भी, जो कामकाजी हो, यदि कही और ट्रांसफर हो जाता है, तो इस स्थिति में आप इस योजना के खाते को इस नई जगह पर ट्रांसफर भी करवा सकते है, पर इसके लिए आपको नई जगह पर ट्रांसफर होने का सबूत भी दिखाना होगा। और यदि लाभार्थी ट्रांसफर का सबूत नहीं दिखा पता है तो उसे वर्तमान बैंक में 100 रूपए का शुल्क देना होगा। खाते को ट्रांसफर कराने के लिए निम्न चरण होंगे:

  • लाभार्थी को अपने वर्तमान बैंक खाते या डाकघर में बैंक शाखा के पते को रेफरेंस करते हुए एक SSY transfer रिक्वेस्ट देना होगा।
  • फिर आपका वर्तमान बैंक या डाकघर आपके अकाउंट की वेरिफाई कॉपी, खाता खोलने का आवेदन, सैंपल सिग्नेचर आदि सहित मूल कागजी कार्यवाही को नई बैंक शाखा के पते पर चेक या मनी ऑर्डर के साथ SSY खाते में बकाया राशि को भेजने की व्यवस्था करेगा। पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है(Sukanya Samriddhi Yojana Losses in Hindi)

सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए सबसे लोकप्रिय छोटी बचत की योजनाओं में से एक है। लेकिन इसमें निवेश और रिटर्न को लेकर कुछ शर्ते और नियम भी है, जिन्हे हम इस योजना के नुकसान बोल सकते है। इस योजना के कुछ नुकसान इस प्रकार है।

  • लंबे समय तक करना पड़ता है इंतजार: इस योजना में आपको 15 साल तक तो निवेश करना पड़ता है और फिर 6 साल बाद यानी इसका खाता 21 साल बाद मैच्योर होता है, जो काफी लंबा समय होता है। इसलिए लंबे समय तक पैसे का इंतजार करना कठिन हो जाता है।
  • निवेश रकम की अधिकतम सीमा तय होना: इस योजना में आप हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपए ही निवेश कर सकते है, जो की मैच्योरिटी के बाद 65 लाख रुपए बनते है यानी इस योजना से आप अधिकतम 65 लाख रुपए का लाभ ही ले सकते है।
  • अन्य कई अच्छे विकल्प होना: इस योजना के कुछ अन्य विकल्प भी है जो अच्छे रिटर्न देते है, जैसे ELSS में पैसा लगाने से 12 से 14% रिटर्न मिलता है और शेयर बाजार भी 18 से 20% तक रिटर्न दे सकता है। इसके अलावा SIP और म्यूचुअल फंड भी अच्छा विकल्प है।
  • एक परिवार की केवल 2 बालिकाएं ही लाभ ले सकती है: इसके तहत आप यह खाता केवल 2 लड़कियों के लिए खुलवा सकते है मगर यदि आपके 3 या 4 लड़किया है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि यदि जुड़वा या ट्रिपलेट लड़किया जन्म लेती है, तो फिर तीसरी और चौथी बालिका भी लाभ ले सकती है।
  • 10 वर्ष से बड़ी बालिका लाभ नहीं ले सकती: कुछ माता पिता को इस योजना के बारे में पता नही होता है या बाद में पता चलता है लेकिन बेटी की आयु 10 की हो जाती है, तो फिर उसे लाभ नहीं मिलता।
  • खाते को 5 साल से पहले बंद नहीं करवा सकते है: इस योजना के खाते को इसके 5 साल पूरे होने से पहले बंद नही करवा सकते है। लेकिन कुछ कारण जैसे लाभार्थी लड़की की मौत होने या निवेश कर रहे अभिभावक की मौत होने की स्थिति में इसे बंद किया जा सकता है।
  • खाता मैच्योर होने के बाद और निवेश नहीं कर सकते: इस योजना का खाता 21 साल बाद मैच्योर होता है इसलिए अगर आपको पैसों की जरूरत नहीं है और आप आपका खाता और आगे बढ़ाना चाहते है तो इस योजना में यह संभव नहीं है। मैच्योरिटी के बाद खाते को आगे बढ़ाने के संबंध में PPF और FD कुछ अच्छे विकल्प है।

बेटी की शादी के लिए तैयार कर सकते है बड़ा फंड

योजना के तहत अगर आपके घर बेटी हुई है तो उसकी शादी के लिए पैसों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी। क्योंकि इस योजना के तहत अगर आप हर महीने 3,000 रूपए निवेश करते है तो आपको 14 साल बाद 7.6% कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रूपए मिलेंगे और 21 साल बाद मैच्योरिटी पर यह राशि 15,22,221 रूपए हो जाएगी यानी अगर आप रोज 100 रूपए बचा कर इस योजना में जमा करते है तो आपकी बेटी के लिए 15 लाख रुपए का फंड जमा हो जाएगा, लेकिन वही आप रोज के 416 रूपए बचाकर 65 लाख रुपए तक का फंड जमा कर सकते है।

बेटियों के खाते खुलवाने की 15 साल नही है अंतिम सीमा

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक इसमें निवेश किया जा सकता है। यह खाता बालिका के माता पिता द्वारा उसके नाम से खोला जाता है लेकिन खाता खोलने की तिथि तक बालिका की आयु 10 साल नही होनी चाइए। उदाहरण के लिए यदि माता पिता अपनी 9 साल की बेटी के नाम से SSY का खाता खोलते है तो आप खाते में 15 साल तक जमा कर सकते है, यानी जब तक बालिका की आयु 24 साल नही हो जाती है, तब तक निवेश जारी रहेगा।

SSY का खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद मैच्योर होता है। यानी यदि खाता बालिका के 9 साल की आयु होने पर खोला जाता है, तो खाता 21 साल बाद यानी जब बालिका 30 साल की हो जाएगी तब मैच्योर होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8.2% हो गई है

इस योजना के तहत अब ब्याज दर को अब 8.2% कर दिया गया है, जबकि 3 साल की टाइम डिपॉजिट को बढ़ाकर 7.1% कर दिया गया है। योजना के तहत पहले ब्याज 8% था और 3 साल का TD ब्याज 7.1% था।

Sukanya Samriddhi Yojana SSY के तहत कुछ जरूरी लिंक्स

Sukanya Samriddhi Yojana Official Notification pdfयहां क्लिक करें
Sukanya Samriddhi Yojana Rules in Hindi pdfयहां क्लिक करें
Sukanya Samriddhi Yojana Application Form(हिंदी में)यहां क्लिक करें
Sukanya Samriddhi Yojana Application Form (in English)यहां क्लिक करें
Application for premature closer of accountयहां क्लिक करें
Sukanya Samriddhi Yojana Withdrawal Formयहां क्लिक करें
SSY application for closer of account यहां क्लिक करें
Sukanya Samriddhi Yojana Affidavit यहां क्लिक करें
परिपक्वता/मैच्योरिटी से पहले बंद करने का फॉर्मयहां क्लिक करें
निकासी के लिए फॉर्म यहां क्लिक करें
Sukanya Samriddhi Yojana Closure Formयहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म

FAQ

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?

इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 वर्ष से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक की बालिका का खाता खोला जा सकता है। योजना के तहत अकाउंट खोलने की अधिकतम आयु 10 वर्ष है। इसलिए 10 वर्ष से अधिक आयु वाली बालिका इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

इस योजना के तहत हर महीने 1000 रूपए जमा करने पर कुल 5 लाख 9 हजार के करीब रूपए लाभार्थी बेटी को मिलेंगे। ये पैसे बेटी की आयु 18 साल होने के बाद उसे ही दिए जाएंगे।

क्या सुकन्या योजना पर ऋण लिया जा सकता है?

नही, सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में जमा रकम/राशि के बदले किसी भी प्रकार का लोन नहीं मिल सकता है।

सुकन्या योजना क्या है? इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है?

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए एक छोटी बचत की लोकप्रिय योजना है, जिसका लाभ केवल 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाएं ही ले सकती है। इसके तहत कम से कम 250 रूपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए हर साल (15 साल तक) निवेश करना पड़ेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता हम कितने पैसे से शुरू कर सकते है ?

योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 250 रूपए हर साल इस योजना के खाते में जमा कराने होंगे, ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

इस योजना के तहत यदि 14 वर्ष तक 250 रूपए जमा करेंगे तो 18 साल बाद आपको 82,303 रूपए(लगभग) मिल सकते है। और 21 साल बाद यानी मैच्योरिटी पर 127303 रूपए मिल सकते है। हालांकि ये आंकड़े पूरी तरह से सही हो यह जरूरी नहीं है, क्योंकि ब्याज की दर हर तिमाही में बदल सकती है।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक 500 रूपए जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

योजना के तहत अगर 14 वर्ष तक 500 रूपए जमा करेंगे तो 18 वर्ष में लगभग 1 लाख 64 हजार तक(लगभग) और 21 साल बाद लगभग 254606 रूपए तक मिल सकते है हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है क्योंकि ब्याज की दर हर तिमाही में बदल सकती है।

क्या अपनी बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लेना सही है?

इस योजना के तहत बेटियों को अच्छी शिक्षा और उनकी शादी के लिए एक छोटी बचत की निवेश योजना है जिसमे आपको 8.2% का ब्याज मिलेगा। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई थी। जो की काफी लोकप्रिय योजना है।

सुकन्या समृद्धि योजना से कितना पैसा मिलेगा?

इस योजना के तहत अगर आप हर महीने इस योजना में 1000 रूपए निवेश करते है तो आपको कुल लगभग 5 लाख+ रूपए मिल सकते है। और अधिक निवेश करने पर अधिक राशि मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना का क्या पूरा पैसा निकल सकते है?

योजना के तहत यदि बालिका 18 साल की हो जाती है तो अकाउंट के पैसों की 50% राशि निकल सकते है। हालांकि ये 50% राशि पिछले साल के कुल बैलेंस से कटता है।

सुकन्या समृद्धि योजना से कौन पैसे निकाल सकता है?

योजना के तहत यदि बालिका के माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो मैच्योरिटी से पहले भी आप इस योजना को बंद करवा सकते है और आपको आपका उस समय तक का सारा

What is Sukanya Samriddhi Yojana?

It is a Central govt scheme for girl child to secure their future. In this scheme govt, helps poor girl child in theri merriage and studies.

How to apply for Sukanya Samriddhi Yojana online?

To apply is this Sukanya Samriddhi Yojana scheme You can go to your Nearby Post office or bank. Fill the form for this scheme and pay your premium.

What is Sukanya Samriddhi Yojana 1000 per month?

If you pay in SSY every month 1,000 rupees. Then you will get approx 5,09,212 rupees after 21 years.

What is Sukanya Samriddhi Yojana plan?

According to this scheme a girl child(age is less then 10 years old) is eligible, and her parents can save money for her future studies and merriage, by paying some short amount of premium in this scheme.

What is the duration of the Sukanya Samriddhi Yojana account?

The Account Duration of Sukanya Samriddhi Yojana is about 21 years, but you have to pay premium only for 15 years.

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यदि आप हर साल इस योजना में 500 रूपए जमा करते है तो 15 साल में यह राशि 7500 रूपये होगी और 21 साल बाद आपको 23,267 रूपए मिलेंगे। और यदि आप 500 रूपए महीना जमा करवाते है, तो आपको 2,69,724 रूपए मिलेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना में 50,000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इस योजना के तहत अगर आप हर साल 50,000 जमा करवा सकते है तो आपको 21 साल बाद 23.27 लाख रुपए मिलेंगे।

सुकन्या खाता कितने साल तक चलता है?

यह सुकन्या समृद्धि खाता अधिकतम 21 साल तक ही चलता है और फिर मैच्योर होता है। लेकिन इसमें आपको प्रीमियम केवल 15 साल तक ही देना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यदि आप हर साल 1000 रूपए जमा करते हैं तो आपको 21 साल बाद 46,534 रूपए मिलेंगे। और यदि आप हर महीने 1,000 रूपये इस सुकन्या योजना में जमा करते है तो 21 साल बाद आपको लगभग 5,09,212 रूपए मिलेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

इस सुकन्या समृद्धि योजना के निम्न नुकसान है:
1. योजना के मैच्योर होने में लंबा समय रुकना पड़ता है।
2. योजना में हर साल निवेश की अधिकतम राशि फिक्स होना।
3. अन्य बेहतर निवेश के विकल्प उपलब्ध होना।
4. एक परिवार की केवल दो बालिकाएं ही लाभ ले सकती है।
5. वे बालिकाएं जिनकी उम्र 10 साल से अधिक है, वे लाभ नहीं ले सकती है।
6. खाते के 5 साल पूरे होने से पहले बंद नही कर सकते।
7. योजना की मैच्योरिटी के बाद फिर से निवेश नहीं कर सकते है।

सुकन्या खाता कितने साल के बच्चे का खुलता है?

इस योजना के तहत आप केवल परिवार की बालिका का खाता ही खुलवा सकते है, जिसके तहत अधिकतम 0-10 साल की बालिका का खाता खोल सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना के टोल फ्री नंबर 1800223060 है।

सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई?

यह सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई थी।

Leave a Comment