मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

मुख्यमंत्री राजश्री योजना(Mukhyamantri Rajshri Yojana) क्या है, आवेदन केसे करे, लाभ, लाभार्थी, उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज, छात्रवृत्ति, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, documents, scholarship, official website, helpline number

सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की जाती है। राजस्थान में बच्चियों की जन्म दर बहुत कम है और इसका कारण है, कन्या भ्रूण हत्या, लोगो में बालिका शिक्षा के प्रति हीन भावना, और बालिकाओं को पढ़ाई और अन्य अवसर न मिल पाना। इसलिए लोगो में बच्चियों के प्रति हीन भावना को दूर करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत साल 2016-17 में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने राज्य में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए शुरू की थी। योजना के तहत 1 जून 2016 या उससे बाद में जन्म लेने वाली बालिकाएं इस योजना का लाभ ले सकती है। योजना के अंतर्गत हर लाभार्थी बालिका के माता पिता को कुल राशि के रूप में अधिकतम 50 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा, जो की उन्हे किश्तों में बालिका के खर्च के लिए दिया जाएगा। जरूरतमंद परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi

Contents

Mukhyamantri Rajshri Yojana
Mukhyamantri Rajshri Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
राज्य राजस्थान
विभागमहिला एवं बाल विकास योजना
शुरू हुई 2016 में
लाभ50,000 रूपए की राशि बालिकाओं के लिए
लाभार्थी राज्य के पिछड़े वर्ग की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और उन्हें शिक्षित करना
आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/sd1/BSP/Home/DBT_CommonLogin.aspx

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य(The Main Objective of Mukhyamantri Rajshri Yojana)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिका के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक और स्वस्थ्य सेवाओं के मामले में सहयोग करना है। इस योजना के द्वारा राज्य में लिंग के आधार पर बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव को हटाया जाएगा और बालिका शिशु मृत्यु दर में सुधार होगा। इस योजना के लाभ के रूप में हर पात्र बालिका को 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता किश्तों में दी जाएगी। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना

इस योजना के निम्न उद्देश्य है जो इस प्रकार है:

  • राज्य में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना और उनका पूर्ण विकास करना।
  • बालिका को लालन पालन, शिक्षण और स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना और बालिकाओं को बेहतर शिक्षण और स्वास्थ्य सुविधाएं देना।
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर को कम करना।
  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और बाल लिंगानुपात को सुधारना।
  • बालिकाओं को स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करना।
  • बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलाना।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की किश्ते(Mukhyamantri Rajshri Yojana Installments Details in Hindi)

योजना के अंतर्गत हर लाभार्थी बालिका के माता पिता या अभिभावक को बालिका के लिए कुल 50,000 रूपए की राशि दी जाएगी, जो की किश्तों में, कुछ शर्ते पूरी होने पर ही मिलेगी।

बालिका को मिलने वाली किश्ते निम्न शर्तों को पूरा करने पर दिए गए चरणों के अनुसार मिलेगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • राज्य के किसी भी राजकीय या निजी संस्था द्वारा प्रसव से जन्म लेने वाली बालिका की माता को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर 2500 रूपए की राशि मिलेगी यह राशि जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाएगी।
  • बालिका के 1 साल की उम्र पूरी होने पर बालिका के नाम पर 2500 रूपए की राशि मिलेगी।
  • बालिका के किसी भी राजकीय स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से 4000 रूपए की राशि मिलेगी।
Mukhyamantri Rajshree Yojana
Mukhyamantri Rajshree Yojana
  • बालिका के किसी भी सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से 5000 रूपए की राशि मिलेगी।
  • बालिका के किसी भी राजकीय स्कूल में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम पर 11,000 रूपए की राशि दी जाएगी।
  • बालिका के किसी भी सरकारी स्कूल से 12 वी कक्षा पास करने पर 25,000 रूपए की राशि दी जाएगी। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ(Mukhyamantri Rajshri Yojana Benefits)

  • इस योजना के द्वारा राज्य की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत बालिका को उसके जन्म से लेकर उसके कक्षा 12 पास करने तक आर्थिक सहायता के रूप में 50,000 रूपए दिए जाएंगे।
  • ये सहायता राशि बालिका को 6 किश्तों में दी जाएगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि बालिका के माता पिता के खाते में और बालिका के 18 साल की आयु पूरी होने पर उसके खाते में ट्रांसफर होंगे।
  • इस योजना के द्वारा बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी। मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता(Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility Criteria)

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बालिका द्वारा निम्न पात्रता पूरी करनी होंगी:

  • लाभ 1 जून 2016 के बाद जन्मी बालिकाओं को ही मिलेगा।
  • एसी बालिका जिनके माता पिता के पास आधार कार्ड/जन आधार कार्ड हो पहली किश्त के लाभ के लिए आधार या भामाशाह कार्ड की जरूरत नहीं है पर दूसरी किश्त का लाभ लेने से पहले आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी देना जरूरी है।
  • योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी प्रसूताओ के लिए ही देय है ऐसी प्रसूताय जिनका संस्थागत प्रसव राज्य के बाहर हुआ है एवम् सुरक्षा योजना का परिलाभ प्राप्त किया है, को बालिका के जीवित जन्म प्रमाण। पत्र देने पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ मूल निवास वाले सरकारी चिकित्सा संस्थान से मिलेगा राज्य के बाहर की प्रसूता महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पहली और दूसरी किश्त का लाभ संस्थागत प्रसव कराने वाली बालिकाओं को ही मिलेगा प्रथम दो किश्तों के बाद अन्य किश्तों का लाभ उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा, जिनके परिवार में जीवित संतानों को संख्या दो या दो से अधिक नहीं होगी इसके लिए माता पिता को स्वघोषणा पत्र अपलोड करना होगा।
  • यदि माता पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है जिसे एक या दो किश्त का लाभ दिया जा चुका हो तो ऐसे माता पिता की कुल जीवित संतानों में से मृत बालिका की संख्या कम हो जाएगी तथा यदि इसे माता पिता के एक और बालिका जन्म लेती है तो वह लाभ की पात्र होगी तीसरी और बाद की किश्तों का लाभ अधिकतम दो जीवित संतानों तक ही मिलेगा।
  • पहली किश्त के लिए किसी सरकारी या अधिकृत निजी अस्पतालों में प्रसव से जन्म लेना जरूरी है।
  • दूसरी किश्त का लाभ ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगववाने पर ही मिलेगा।
  • पहली किश्त से लाभान्वित महिलाओं को बल विकास सेवाओं के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ने का प्रयास होगा।
  • दूसरी ओर तीसरी किश्त तभी मिलेगी जब पहली किश्त की शर्त पूरी हो गई हो।
  • एसी बालिकाएं लाभ की पात्र होगी जो राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण स्कूलों में प्रत्येक चरण में शिक्षा ली हो।
  • योजना की अगली किश्त पहले की सभी किश्त मिलने पर ही मिलेगी। इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान 2023 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभ मिलने की प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर संस्थागत प्रसव होने की सुनिश्चितता करने तथा बालिका की आयु एक वर्ष होने एवम् टीकाकरण की सुनिश्चितता ऑनलाइन की जाएगी और राशि बालिका की माता या माता नही होने पर पिता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसलिए हर बालिका को जन्म होते ही एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा।
  • दूसरी किश्त का लाभ लेने हेतु टीकाकरण के प्रमाण के रूप में विभाग द्वारा जारी ममता कार्ड अपलोड करने पर मिलेगा।
  • पहली और दूसरी किश्त का लाभ बालिका को वर्तमान में संचालित शुभ लक्ष्मी योजना के अनुसार दिया जाएगा।
  • तीसरी किश्त अर्थात् बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर राशि प्राप्त करने हेतु बालिका की माता या माता नही होने पर पिता या अभिभावक द्वारा स्कूल में प्रवेश के समय मातृ शिशु कार्ड की फोटोकॉपी, दो संतान संबंधी स्वघोषणा प्रति देनी होगी।
  • योजना के अंतर्गत चौथी, पांचवी और छठी किश्त कक्षा 6 और 10 में प्रवेश के समय एवम् कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर पिता या अभिभावक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने पर ऑनलाइन ही ट्रांसफर होगी।
  • योजना के अनुसार मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभ जन आधार कार्ड के द्वारा ही ऑनलाइन ट्रांसफर किए जायेंगे।
  • योजना की समीक्षा जिला कलेक्टर द्वारा हर महीने की जाएगी(कम से कम एक बार)। राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2023 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Mukhyamantri Rajshri Yojana Documents)

  • Pragnency child tracking and health service management system ID(PCTS ID)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • दो संतानों संबंधी स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • ममता कार्ड(PCTS ID)
  • माता पिता के जीवित न होने पर माता पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र जो बालिका के संरक्षक द्वारा प्रमाण प्रति।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन आधार कार्ड प्रमाण प्रति

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन केसे करे(Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply in Hindi)

इस योजना के तहत पात्र छात्रा का आवेदन उसके संबंधित सरकारी स्कूल या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल द्वारा ही किया जाएगा। इस योजना के तहत निम्न प्रकार से आप आवेदन कर सकते है:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Shaladarpan Homepage
Shaladarpan Homepage
  • फिर आपको होम पेज पर ही School/Office Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको लोगों पेज मिलेगा, जिसमे आप सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल या इंचार्ज लॉगिन कर सकते है।
Shaladarpan Login
Shaladarpan Login
  • यहां आपको Incharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको स्टाफ आईडी, स्कूल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Rajshree Apply
Rajshree Apply
  • फिर आपको अगले पेज पर Rajshree नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
rajshree session
rajshree session
  • फिर आपको अपना साल/सत्र भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Student Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Rajshree Select Class
Rajshree Select Class
  • फिर नए पेज पर आपको हर कक्षा के अनुसार छात्राओं की संख्या मिलेगी, जिसमे आपको चुनी गई कक्षा की छात्राओं की संख्या पर क्लिक करना होगा।
Rajshree Fill Form
Rajshree Fill Form
  • फिर आपको छात्रा को चुनकर View/Fill वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इस छात्रा की जानकारी और PCTS आईडी आ जाएगी।
Rajshree Get Data From PCTS
Rajshree Get Data From PCTS
  • यहा आपको Get Data from PCTS वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको बालिका के माता पिता और उनके बच्चो की संख्या की जानकारी मिलेगी।
  • यही आपको परिवार की जन आधार कार्ड आईडी मिलेगी, जिसे आपको कन्फर्म करना है और Confirm PCTS and Authenticate Janaadhar वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Rajshree Confirm Janadhar
Rajshree Confirm Janadhar
  • फिर आपको अपना आधार स्टेटस बताना होगा और आधार नंबर, एड्रेस और परिवार की जन आधार संख्या और बालिका की जन आधार संख्या भरनी होगी।
Rajshree Adhar Card Number
Rajshree Adhar Card Number
  • फिर आपको परिवार के मुखिया या बालिका के बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
  • यहा आपको उसका खाता संख्या, बैंक का नाम, IFSC कोड आदि भरना होगा।
Submit Bank Details
Submit Bank Details
  • फिर आपको पीसीटीएस कार्ड की कॉपी, चाइल्ड लिविंग सर्टिफिकेट, जनाधार कार्ड, माता/पिता के जीवित होने का प्रमाण पत्र आदि भी संबंधित स्कूल में जमा करवाना होगा।
  • फिर आपको PCTS कार्ड की एक प्रति यहां अपलोड करनी होगी, जिसका साइज 300KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Rajshree Save Application
Rajshree Save Application
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Save Application वाले बटन पर क्लिक करना होगा और Ok पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फिर से Student Form वाले ऑप्शन पर जाना होगा और Lock वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे की आपका फॉर्म लॉक हो जाएगा।
  • अब आपको Dashboard पर जाना होगा और वहा आपको देखना होगा कि Peeo आपके आवेदन को एक्सेप्ट करता है या नही।
Mukhyamantri Rajshri Yojana Official Websiteयह क्लिक करे
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Onlineयह क्लिक करे
Mukhyamantri Rajshri Yojana Helpline Numberयह क्लिक करे

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान

FAQ

क्या माता के 2 से अधिक जीवित बच्चे होने पर राजश्री योजना का लाभ ले सकता है?

नही

आवेदक को फॉर्म भरने में कुछ परेशानी होने पर क्या करना चाइए?

आप rajasthan council of school education, shiksha sankul, JLN marg, Jaipur पर संपर्क कर सकते है हेल्पलाइन नंबर: 0141 2700872

इस योजना के लिए कोन आवेदन कर सकता है?

बालिकाएं जो 1 जून 2016 या इसके बाद जन्मी हो वो ही इस योजना का लाभ ले सकती है।

Leave a Comment