पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट | PM Daksh Yojana Courses List in Hindi

पीएम दक्ष योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, कोर्सेज की लिस्ट | PM Daksh Yojana 2023, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, courses list, last date

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश के युवाओं में कौशल बढ़ाने और उन्हे आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। पीएम दक्ष योजना भी इसी लिए शुरू की गई है, जिसके तहत देश के गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्ग को प्रशिक्षण दिया जाएगा। और उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें

देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए यह योजना लाभ पहुंचाएगी। देश के पिछड़े वर्ग के लोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी आदि वर्ग के लोगों को इस योजना के तहत सरकार कई कार्यों का प्रशिक्षण देगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगे और बेरोजगारी कम होगी। इन प्रशिक्षण कार्यों में जिन लाभार्थियों की उपस्थिति 80% या इससे ज्यादा होगी उन्हे 1,000 रूपए से 3,000 रूपए तक की राशि स्टाइपेंड के रूप में दी जाएगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Daksh Yojana in Hindi

Contents

PM-Daksh-Yojana
PM-Daksh-Yojana
योजना का नामपीएम दक्ष योजना
विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यरोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए प्रशिक्षण देना
लाभार्थीअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारी आदि वर्ग के लोग
लाभप्रशिक्षण और रोजगार देना तथा 80% उपस्थिति होने पर 1000 से 3000 रूपए तक का स्टाइपेंड देना
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmdaksh.dosje.gov.in/

प्रधानमंत्री दक्ष योजना के उद्देश्य(PM Daksh Yojana Motives)

इस योजना के मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को दीर्घकालिक और कम समय के लिए कौशल प्रदान करके इन युवाओं के कौशल स्तर को बढ़ाना है। जिससे उन्हें आसानी से रोजगार और स्वरोजगार दोनो मिल सकेगा। इस योजना के तहत रिकॉग्निशन ऑफ द प्रायर लर्निंग(RPL) के तहत उनके कौशल स्तर को बढ़ाया जाएगा। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक उन्नति होगी। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 

पीएम दक्ष योजना कोर्स लिस्ट क्या है(PM Daksh Yojana Courses List in Hindi)

पीएम दक्ष योजना के कोर्सेज दिए गए सेक्टर्स में दी जाएगी:

  • पेट्रोकेमिकल सेक्टर
  • इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर
  • अपेरल सेक्टर
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर
  • ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर
  • हेल्थ सेक्टर
  • लॉजिस्टिक्स सेक्टर
  • किचन सेक्टर
  • सीएनजी मिलिंग प्रोग्रामिंग एंड ऑपरेशन

पीएम दक्ष योजना के तहत आने वाली विशेषताएं और लाभ(PM Daksh Yojana Benefits)

  • योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले ट्रेनीज को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका सारा खर्च सरकार ही उठाएगी।
  • योजना के द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूहों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायगा।
  • अल्पावधि और दीर्घावधि प्रशिक्षण में 80% और उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं के लिए हर महीने 1,000 से 1,500 रूपए की वृद्धि होगी।
  • रीस्किलिंग/अप स्किलिंग में 80% और उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं के लिए वेतन मुआवजा 3,000 रूपए/प्रशिक्षु मिलेगा।
  • प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और मूल्यांकन के सफल समापन के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षित उम्मीदवारों को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद नियुक्ति भी दी जाएगी।
  • आवेदन करने के बाद आप पास के प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण ले सकते है, जो की बिल्कुल पारदर्शिता के साथ किया जायगा।
  • इस योजना से लोगो की आय बढ़ेगी और वे सशक्त बनेंगे।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के साथ साथ अब सरकार द्वारा एक ऐप भी शुरू किया गया है, जिससे की आप घर बैठे आराम से आवेदन कर सकते है।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
  • योजना के तहत 4 प्रकार के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते है जिसमे अप स्किलिंग/रि स्किलिंग, शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम, लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम और एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट आदि प्रोग्राम शामिल है।
  • प्रशिक्षण अवधि खत्म होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास भी होगा। मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है

पीएम दक्ष योजना के पोर्टल और ऐप की विशेषताएं(PM Daksh Yojana Details)

  • इस ऐप और पोर्टल से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास से संबंधित जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी।
  • इससे प्रशिक्षण कार्यक्रम और रुचि के संस्थान के लिए पंजीकरण करने की सुविधा मिलेगी।
  • व्यक्तिगत जानकारी देने वाले वांछित दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा मिलेगी
  • प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनीज की आंखों और चेहरे की स्कैनिंग के द्वारा उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा मिलेगी।
  • प्रशिक्षण के दौरान फोटो और वीडियो क्लिप के द्वारा इस सुविधा की निगरानी भी की जाएगी।

पीएम दक्ष योजना के तहत जरूरी पात्रता या योग्यता(PM Daksh Yojana Qualification)

  • इस योजना का लाभ केवल भारत के मूल निवासी लोगो को दिया जायगा।
  • आवेदक करने वाले आवेदक की आयु 18 से 45 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग वाले परिवार की वार्षिक आय 10,0000 रूपए से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिक कमजोर वर्ग जैसे SC, ST, OBC, घुमंतू, अर्ध घुमंतू या सफाई कर्मचारी आदि आवेदन कर सकते है।
  • OBC वर्ग के आवेदकों का परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री दक्ष योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम(PM Daksh Yojana Courses List)

अप स्किलिंग/री स्किलिंग

  • इस योजना के तहत कारीगरों, घरेलू कामगारों, सफाई कर्मचारी, मिट्टी के बर्तन, बुनाई, अपशिष्ट प्रथककरण, घरेलू कामगार आदि के लिए वित्तीय और डिजिटल तरीके से सहायता देना।
  • इसकी अवधि 32 से 80 घंटो और एक महीने तक होगी।
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंड की सीमा तक सीमित होगी और इसके अलावा प्रशिक्षुओं को वेतन हानि के मुआवजे के लिए 2,500 रूपए मिलेंगे।

अल्पकालिक प्रशिक्षण

  • MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क(NSQF)/राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक(NOS) के अनुसार विभिन्न कार्य और भूमिकाएं होगी।
  • मजदूरी/स्वरोजगार के अवसरों जैसे स्वरोजगार दर्जी प्रशिक्षण, फर्नीचर निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण आदि पर ध्यान दे।
  • इस प्रशिक्षण का कार्यकाल 200 से 600 घंटो और 6 महीने तक भी हो सकता है।
  • गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को वृत्तिका के अलावा प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंड की सीमा तक सीमित होगी। मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है 

एंटरप्रेन्योर विकास कार्यक्रम

  • SC और OBC युवा जिन्होंने पीएमकेवीवाई के तहत अधिमान कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है और उद्यमशीलता के प्रति झुकाव रखते है।
  • व्यवसाय अवसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और इसके प्रबंधन, व्यवसाय योजना तैयार करने आदि पर सत्र।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार इसका कार्यकाल 80 से 90 घंटो(10 से 15 दिन) का होगा।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय/सामान्य लागत मानदंड के मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षण लागत।

लंबी अवधि वाले कोर्सेज

  • प्रशिक्षित उम्मीदवारों के वेतन नियोजन के लिए नौकरी बाजार में अच्छी मांग वाले क्षेत्रों में दीर्घकालिक प्रशिक्षण मिलेगा।
  • NSQF, NCVT, AICTE, MSME आदि क्षेत्रों में उत्पादन, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि में प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।
  • कोर्स की अवधि 5 महीने और उससे अधिक और आमतौर पर 1 साल तक (1000 घंटो तक), प्रशिक्षण केंद्र के संबंधित बोर्ड/नियामक निकाय द्वारा निर्धारित किया गया है।
  • गैर आवासीय कार्यक्रमों के लिए वजीफा के अलावा CCN के अनुसार या संबंधित बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण लागत।

पीएम दक्ष योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(PM Daksh Yojana Documents)

पीएम दक्ष योजना में आवेदन कैसे करे(How to fill PM Daksh Yojana Online Registration Form)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Daksh Scheme Official Website
PM Daksh Scheme Official Website
  • फिर आपको होम पेज पर ही Candidate Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी कैटेगरी, नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला, एड्रेस और पिनकोड तथा स्थान भरना है।
PM Daksh Yojana Basic Details
PM Daksh Yojana Basic Details
  • फिर आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता जैसे कक्षा, 5,10 या 12 तथा कॉलेज आदि बतानी होगी।
PM Daksh Scheme Educational Details and documents upload
PM Daksh Scheme Educational Details and documents upload
  • फिर आपको अपनी एक फोटो, और अपनी अधिकतम शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट/सर्टिफिकेट, अपने परिवार का इनकम सर्टिफिकेट और अपनी कैटेगरी का सर्टिफिकेट भरना होगा।
  • फिर आपको आपके एक चालू बैंक खाता होने की ओर बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होने की घोषणा YES पर टिक करके करनी है।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल में आने वाले ओटीपी को यहां भरना होगा।
PM Daksh Training Details
PM Daksh Training Details
  • फिर आपको Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जहां नए पेज पर आपको अपना राज्य जहा आपको अपनी ट्रेनिंग करनी है, जिला, और कोर्स और इंस्टीट्यूट भरना होगा।
  • आप एक से अधिक कोर्स और इंस्टीट्यूट भर सकते है। ध्यान रहे अलग अलग जिला हो सकता है कुछ विशेष या अलग कोर्स की ट्रेनिंग देता हो।
PM Daksh Bank Details
PM Daksh Bank Details
  • फिर आपको Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जहां आपको अपना नाम, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड भरना होगा।
  • फिर आपको Confirm वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Yojana Online Registration
PM Daksh Yojana Online Registration
  • फिर नए पेज पर आपको अपना Success मैसेज मिलेगा, फिर जैसे ही आपके आवेदन की जांच हो जाती और अप्रूवल मिल जाता है, आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
  • इस प्रकार इस योजना से संबंधित आगे की सारी जानकारी/अपडेट आपको मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

पीएम दक्ष योजना में इंस्टीट्यूट रजिस्टर कैसे करें(PM Daksh Yojana Institute Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Institute Registration वाला ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
PM-Daksh-Yojana-Institute-Registration
PM-Daksh-Yojana-Institute-Registration
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको आपके इंस्टीट्यूट का नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, एड्रेस, लीगल एंटिटी, एफिलिएशन स्टेटस सर्टिफिकेट, ईमेल आईडी, पिछले तीन सालो के अचीवमेंट, असेसमेंट बॉडी एसोसिएटेड आदि भरना होगा।
  • फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करके आपको रजिस्टर करना है। फिर आपको मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।

पीएम दक्ष योजना में लॉगिन कैसे करें(PM Daksh Yojana Login)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Login का बटन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
PM-Daksh-Scheme-Login
PM-Daksh-Scheme-Login
  • इसमें आप कैंडिडेट या इंस्टिट्यूट आदि कोई भी विकल्प चुन सकते है।
  • फिर आपको इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।

प्रधानमन्त्री दक्ष योजना में MS ID द्वारा रजिस्टर करे(Pradhanmantri Daksh Yojana MS Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर आपको MS Registration वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh MS Registration
  • फिर नए पेज पर आपको फार्म मिलेगा, जिसमे आपको अपनी कैटेगरी, MS ID, नाम, पिता का नाम, राज्य, जिला, लिंग, स्थान पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • फिर आपको Next Step पर क्लिक करना होगा और ट्रेनिंग डिटेल्स भरनी होगी, जैसे प्रशिक्षण का स्थान, और कोर्स चुनना होगा।
  • फिर Next Step पर क्लिक करना होगा और आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी देनी होगी, और कन्फर्म पर क्लिक करेंगे और आपने फॉर्म भर लिया है।

पीएम दक्ष योजना स्किल ट्रेनिंग कोर्स लिस्ट कैसे देखें(PM Daksh Yojana Courses List)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही Support वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपको PM Daksh वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Skill Training Courses list
PM Daksh Skill Training Courses list
  • फिर आपको नए पेज पर 4 कैटेगरी मिलेगी, जो की शेड्यूल कास्ट, OBC, सफाई कर्मचारी और मैनुअल स्कैवेंजर्स आदि पर अपनी कैटेगरी अनुसार क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको कोर्स का नाम, राज्य, जिला, इंस्टीट्यूट का नाम और पता तथा ट्रेनिंग के घंटो की जानकारी और मिनिमम क्वालिफिकेशन की जानकारी मिल जाएगी।
PM Daksh Yojana Courses List

पीएम दक्ष योजना की कॉन्टेक्ट डिटेल्स कैसे देखें(PM Daksh Yojana Helpline Number)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसमें होम पेज पर आपको कॉन्टेक्ट अस वाले ऑप्शन पर करना होगा।
PM-Daksh-Yojana-Contact-Details
  • अब आपके सामने नया विकल्प खुल जाएगा जिसमे आपको कॉन्टेक्ट डिटेल्स पता चल जायेंगे।

पीएम कौशल विकास योजना 4.0 होगी शुरू

  • रोजगार के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अवसर के लिए युवाओं को कौशल देने के उद्देश्य से इस पीएम दक्ष योजना 4.0 को शुरू किया जायगा।
  • इसके तहत कुल 47 लाख युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी और उन्हे दक्ष बनाया जाएगा।
  • इसके तहत देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जायेंगे, जिसके तहत उद्योगों में विस्तार होगा और नई नौकरियां भी पैदा होंगी।
PM Daksh Yojana Official Website यहां क्लिक करें
PM Daksh Yojana Guidelinesयहां क्लिक करें
PM Daksh Yojana Loginयहां क्लिक करें
PM Daksh Yojana Institute Registration Onlineयहां क्लिक करें
PM Daksh Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें, 1800110396

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म  

FAQ

पीएम दक्ष योजना का शुभारंभ कब हुआ?

इस योजना के शुभारंभ 7 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा वहा के गरीब परिवारों और जनजाति समूहों के लिए हुआ था।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM DAKSH योजना फुल फॉर्म?

Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi

पीएम दक्ष योजना में किस वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, घुमंतू, अर्ध घुमंतू आदि लोगों को लाभ मिलेगा।

PM Daksh Yojana Full Form kya hai?

Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi.

PM Daksh Yojana Helpline Number kya hai?

The PM Daksh Yojana Helpline Number is 1800110396. You can call freely from 10 AM to 6 PM.

PM Daksh Yojana Scheme Launch Date kya hai?

PM Daksh Yojana Scheme is Launched on 7 August 2021.

प्रधानमंत्री दक्ष योजना क्या है?

योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को दीर्घकालिक और कम समय के लिए कौशल प्रदान करके इन युवाओं के कौशल स्तर को बढ़ाना है। जिससे उन्हें आसानी से रोजगार और स्वरोजगार दोनो मिल सकेगा।

Leave a Comment