[PMSYM]प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अप्लाई | PM Shram Yogi Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan yojana) क्या है, उद्देश्य, आवेदन कैसे करे,योग्यता, दस्तावेज़, पेंशन, आवेदन स्टेटस, लिस्ट में नाम, आधिकारिक वेब पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, qualification, documents, official website, helpline number

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जो की असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए है इस योजना के लिए आवेदन 18 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र वाला कोई भी असंगठित वर्ग का श्रमिक कर सकता है असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जयदातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, हेड लोडर, ईंट भट्टा मजदूर, कूड़ा उठाने वाले, धोबी, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक व निर्माण श्रमिक आदि कामों कार्यरत श्रमिक इसी श्रेणी में आते है। देश में ऐसे कुल 42 करोड़ असंगठित कामगार है।

असंगठित क्षेत्र ले ज्यादा से ज्यादा कामगारों और श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल की आयु के बाद अधिकतम 15,000 रूपए/मासिक वेतन प्राप्त करने वाले कामगार को 3 हजार/मासिक पेंशन दी जाएगी। बाल जीवन बीमा योजना क्या है, 6 रूपए रोज निवेश से बच्चों का भविष्य सुधारे 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi

Contents

PM Shram Yogi Mandhan Yojana
PM Shram Yogi Mandhan Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
शुरू हुई15 फरवरी 2019
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
विभागश्रम एवम् रोजगार मंत्रालय
उद्देश्यअसंगठित श्रमिको को बुढ़ापे में आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देना
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के श्रमिक
लाभ3000 रूपए का पेंशन हर महीने
प्रीमियम की राशि55 से 200 रूपए हर महीने
आवेदन ऑनलाइन
आधिकारिक वेब साइटhttps://maandhan.in/

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के उद्देश्य(Motive)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मूल उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को सामाजिक और बुढ़ापे में सुरक्षा देना है ताकि असंगठित क्षेत्र के लोग भी अपना बुढ़ापा आराम से जी सके और उन्हें कभी किसी पर निर्भर ना होना पड़े। बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तथ्य और लाभ(Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Benefits in Hindi)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक अंशदायी पेंशन योजना है इसके लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000 रूपए/महीने की न्यूनतम पेंशन मिलेगी और अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के पति/पत्नी को पेंशन का 50% यानी 1500 रूपए/महीने मिलेंगे पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर ही लागू होती है। इस योजन के कुछ लाभ और तथ्य निम्न है।

  1. योजना की परिपक्वता पर प्रत्येक लाभार्थी को 3000 रूपए की मासिक पेंशन मिलेगी।
  2. योजना को असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को एक श्रद्धांजलि के तौर पर शुरू किया गया है जिनका देश की GDP में 50% का योगदान है।
  3. इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है, यानी कोई अनपढ़ भी इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  4. 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग वाले आवेदकों को 60 साल की आयु पूरी होने तक हर महीने 55 से 200 रूपए तक का योगदान देना होगा।
  5. जब एक बार आवेदक 60 साल की आयु प्राप्त कर लेता है तो वह पेंशन का दावा कर सकता है।
  6. इसके द्वारा हर महीने एक निश्चित पेंशन राशि लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाती है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में योग्यता(Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility)

योजना का लाभ लेने के लिए निम्न योग्यताये होनी चाहिए:

  • वह असंगठित क्षेत्र का श्रमिक या कामगार होना चाहिए।
  • उसकी उम्र योजना में आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • उसकी मासिक आय 15000 रूपए या इससे कम होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए अयोग्यता

  • अवेदककर्ता संगठित क्षेत्र में कार्यरत करता हो तो योजना में लाभार्थी नही बन सकता।
  • आवेदक एक आयकर दाता हो तो भी इस योजना में आवेदन नही कर सकता।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में लाभार्थी के अपंग होने पर लाभ

इस योजना में लाभ लेने वाले लाभार्थी ने यदि नियमित योगदान दिया है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी भी कारण से वह लाभार्थी यदि अपंग हो गया हो तो और इस योजना के लिए योगदान देने में असमर्थ हो तो उसका पति या पत्नी भी उसकी जगह नियमित भुगतान कर के योजना जारी रख सकता है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

और यदि वो योजना से बाहर होना चाहता हो तो लाभार्थी द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा पेंशन फंड द्वारा वास्तव में अर्जित ब्याज या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो उसे दे दिए जाएगा फिर वो इस योजना से बाहर(अलग) हो सकता है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को छोड़ने के लाभ

यदि लाभार्थी उसके योजना में शामिल होने की तिथि से 10 वर्ष पूरे होने से पहले ही योजना से बाहर निकल जाता है, तो उसके द्वारा दिया गया योगदान का हिस्सा केवल उस देय ब्याज के साथ वापिस कर दिया जाता है।

और यदि लाभार्थी के उसके योजना में शामिल होने की तिथि से 10 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया है लेकिन इसके 60 वर्ष की आयु अभी तक नही हुई है, तो इस स्तिथि में अगर वो योजना से बाहर निकलना चाहता है, तो उसके योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ वापस किया जाएगा जिसे की असल में है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज(Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Documents Required in Hindi)

योजना में आवेदन करने के लिया जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • उसके पास बचत खाता की बैंक पासबुक जिसमे IFSC कोड हो, होनी चाहिएं।
  • आवेदक का कोई स्थाई पता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • जनधन अकाउंट नंबर होना चाइए।
  • आवेदक को की एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन online कैसे करे(PM Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration)

योजना में आवेदन आप 2 तरीके से कर सकते है इस हेतु आपको सबसे पहले दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके वेब साइट पर जाना है वहा आपको इस योजन के लिए apply now लिखा हुआ मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है फिर आपके पास 2 तरीके आएंगे आवेदन करने के लिए जो की इस प्रकार है

pm Shram yogi mandhan yojana official website
pm Shram yogi mandhan yojana official website
  • Self-enrollment
  • CSC VLE

Self enrollment के द्वारा

  • सबसे पहले self emrollment पर क्लिक करे
  • वहा आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा इस पर एक OTP आएगा जिसे भरने के बाद proceed पर क्लिक करना होगा
pm Shram yogi mandhan yojana apply online
pm Shram yogi mandhan yojana apply online
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जो आपको खुद ही करना होगा और जरूरी सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे
  • फॉर्म भरने कर बाद आप इसका एक प्रिंटआउट निकलवा के सुरक्षित रख सकते है

CSC VLE के द्वारा

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने निकटतम CSC केंद्र पर जाना होगा( वहा अप अपने आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी(पासबुक)) ले कर जाए।
  • वहा आपको villege level entrepreneur मिलेगा जिसको आप अपना प्रमाणीकरण करने के लिया आधार कार्ड, जन्म की तारीख देंगे।
  • फिर VLE आपका खाता, मोबाइल नंबर, email, पता, जीवन साथी और नामांकित विवरण जैसे विवरण भर कर ऑनलाइन ही पंजीकरण कर देगा।
pm Shram yogi mandhan yojana online registration process
pm Shram yogi mandhan yojana online registration process
  • पंजीकृत की गई लाभार्थी की आयु के अनुसार सिस्टम ही लाभार्थी के मासिक अनुदान की स्वयं ही गणना कर लेगा।
  • फिर लाभार्थी अपने अनुदान की पहली राशि VLE को नगद भुगतान करेगा।
  • नामांकन के बाद एक फॉर्म VLE द्वारा प्रिंटआउट निकल के लाभार्थी को दिया जाएगा जिस पर लाभार्थी को अपने हस्ताक्षर करने है फिर उस फॉर्म को VLE स्कैन कर के अपलोड कर देगा।
  • अंत में एक यूनिक श्रम योगी पेंशन खाता संख्या(SPAN) आएगा और लाभार्थी को एक श्रम योगी कार्ड प्रिंट कर के दे दिया जाएगा।
  • इस कार्ड की सहायता से लाभार्थी आगे के योजना संबंधित सारे काम कर सकता है।
  • इसके बाद आगे से पेंशन के सारे पैसे लाभार्थी के बैंक खाते से अपने आप की काट लिए जायेंगे।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना chart (PM Shram Yogi Mandhan Yojana Premium)

प्रवेश आयु (वर्ष में)अधिकतम आयु(वर्ष में)लाभार्थी का मासिक योगदान(रूपए मेंकेंद्र सरकार का मासिक योगदान(रूपए में)कुल मासिक योगदान(रूपए में)
(1)(2)(3)(4)(5)=(3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में नयी अपडेट 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 में एक नयी अपडेट और जोड़ी गयी है जिसका नाम है Donate-a-pension यह एक ऐसी पहल है जहां लोग अपने तत्काल सहायक श्रमिक जैसे ड्राइवर, हेल्पर, नर्सिंग कर्मी, या अन्य पात्र असंगठित कामगार के प्रीमियम का अनुदान दान कर सकते है एक वर्ष के लिए दान की कम से कम राशि 660 रूपए और अधिकतम राशि 2400 रूपए हो सकती है ये श्रमिक की उम्र के हिसाब से तय की जाती है।

आधिकारिक वेब साइट यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना pdfयहां क्लिक करें
आवेदन करे यहाँ क्लिक करे
donate a pension यहाँ क्लिक करे
हेल्पलाइन नंबर18002676888, 14434

Cloud Kitchen Yojana से 4 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

FAQ

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है, जिसमे वृद्ध श्रमिकों को 3000 रूपए मासिक पेंशन मिलेगी।

मानधन योजना में अप्लाई कैसे करे? 

योजना में आवेदन करने के लिए इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करे और कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे 

श्रम योजना का क्या लाभ है? 

इस योजना के द्वारा असंगठित श्रमिकों को बुढ़ापे में पेंशन के तौर पर 3000 रूपए हर महीने मिलेंगे ताकि उन्हें इस उम्र में किसी पर निर्भर न होना पड़े 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कब शुरू हुई?

यह योजना 15 फरवरी 2019 से शुरू हुई थी, लेकिन इसकी घोषणा 7 फरवरी को की गई थी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कैसे बंद करे?

यदि आप इस योजना को बीच में बंद करवाना चाहते है तो आपको अपने पास के जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और संबंधित अधिकारी को सारे दस्तावेज देकर आप उनके द्वारा इस योजना को बंद करवा सकते है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना के दो हेल्पलाइन नंबर है,18002676888, 14434 जो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है।

प्रधानमंत्री मानधन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

इस योजना के तहत आप 3 तरीकों से बैलेंस चेक कर सकते है। पहले आप 18004253800 या फिर 1800112211 पर मिस कॉल कर के, दूसरा आप pfms पोर्टल पर जा कर know your payment पर क्लिक करके, और तीसरा आप अपने बैंक में जाकर पता कर सकते है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पेनल्टी कितनी लगती है?

इस योजना के तहत बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने पर ऑटो डेबिट रिटर्न के लिए पेनल्टी के तौर पर 10 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

Leave a Comment