प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | PM Ujjwala yojana 2.0, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
सरकार द्वारा समय समय पर अनेक योजनाएँ और स्कीम्स शुरू की जाती है जिससे जन मानस का लाभ होता है। ये योजनाए केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चालयी जाती है। “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” इन्ही योजनाओ में से है। देश में आज भी करोड़ों ऐसे परिवार है, जो खाना पकाने के लिए कोयले या लकड़ी का उपयोग करते है। इसीलिए इन गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह ujjwala scheme शुरू की गई है।
यह योजना 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिआ में भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना के तहत ऐसे ग्रामीण और गरीब परिवारों को, जो की लकड़ी, कोयला और गोबर के उपलो का प्रयोग ईंधन के रूप में खाना पकाने के लिए करते है, उन्हे खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे महिलाओं को कोयले आदि से निकलने वाले हानिकारक धुएं से छुटकारा मिलेगा और उनका तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप
Pradhanmantri Ujjwala Yojana in Hindi
Contents
- 1 Pradhanmantri Ujjwala Yojana in Hindi
- 1.1 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उद्देश्य(PM Ujjwala Yojana Objective)
- 1.2 PM Ujjwala Yojana 2.0 क्या है
- 1.3 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तथ्य और विशेषताएं(PM Ujjwala Yojana Facts)
- 1.4 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ(PM Ujjwala Yojana Scheme Benefits in Hindi)
- 1.5 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु योग्यता (PM Ujjwala Yojana Eligibility Online in Hindi)
- 1.6 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हेतु दस्तावेज़ (PM Ujjwala Yojana Documents in Hindi)
- 1.7 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई कैसे करें (PM Ujjwala Yojana Apply Online Form)
- 1.8 पीएम उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(PM Ujjwala Yojana Registration Form)
- 1.9 पीएम उज्ज्वला योजना स्टेटस चेक करें(PM Ujjwala Yojana Free Gas Status Check)
- 1.10 Pradhan Mantri Ujjawala Yojana 2.0 मोबाइल ऐप डाउनलोड करें(PM Ujjwala Yojana App Download)
- 1.11 पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 में फीडबैक फॉर्म कैसे भरें (PM Ujjwala Yojana Feedback)
- 2 PM Ujjwala Yojana New Update
- 3 FAQ
- 3.0.1 इस योजना के तहत अब तक कितने परिवारों के घर को रोशन किया गया है?
- 3.0.2 क्या बिना महिला वयस्क सदस्य वाले गरीब परिवार को पीएमयूवाई कनेक्शन जारी किया जा सकता है?
- 3.0.3 आवेदक को किस प्रकार का राशन कार्ड जमा करना होगा
- 3.0.4 योजना के लाभार्थी अपना नाम कोनसी लिस्ट में देखे ?
- 3.0.5 pm ujjwala yojana launched in which city
- 3.0.6 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई
- 3.0.7 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है
- 3.0.8 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कहां से हुई
- 3.0.9 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें
- 3.0.10 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?
- 3.0.11 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है?
- 3.0.12 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से क्या तात्पर्य है?
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) |
लांच डेट | 1 मई 2016 |
शुरू किसने की | पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
उद्देश्य | मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करना |
लाभार्थी | ग्रामीण और वंचित परिवार (BPL) की महिलाएं |
लाभ | स्वच्छ ईंधन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना |
मिनिस्ट्री | पेट्रोलियम और नेचुरल गैस |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pmuy.gov.in/hi/ |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उद्देश्य(PM Ujjwala Yojana Objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध करवाना है जिससे स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन ग्रामीणों को उपलब्ध हो सके और पारम्परिक ईंधन जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का उपयोग कम हो सके और ग्रामीण महिलाओ के स्वस्थ्य और पर्यावरण को नुकसान न हो। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
PM Ujjwala Yojana 2.0 क्या है
इस Pradhan Mantri Ujjawala yojana 2.0 की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 अगस्त 2021 को उत्तरप्रदेश के महोबा में की थी। इसके तहत ऐसे परिवार जो किराए के मकान में रह रहे है और जिनके पास कोई राशन कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हे भी मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा। इस योजना के तहत प्रवासी परिवारों बहुत लाभ मिलेगा और इस pm Ujjawala yojana 2.0 के तहत देश भर में कुल 1.6 करोड़ से भी अधिक एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जायेंगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तथ्य और विशेषताएं(PM Ujjwala Yojana Facts)
- इस योजना के तहत देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
- योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे।
- योजना के तहत सिलेंडर के लिए दी जाने वाली राशि की पहली किश्त के 15 दिन बाद दूसरी किश्त भेजी जाएगी।
- योजना के तहत नई उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदक को किसी राशन कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
- इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2020 तक 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- और अब पीएम उज्ज्वला 2.0 से प्रवासियों को भी आसानी से गैस सिलेंडर मिल जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ(PM Ujjwala Yojana Scheme Benefits in Hindi)
PMUY के तहत गैस कनेक्शन के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है:
- इसमें भारत सरकार के PMUY कनेक्शन के तहत 14.2 kg के सिलिंडर के लिए 1600 रूपए व 5 kg के सिलिंडर के लिए 1150 रूपए दिए जाते है।
- सिक्योरिटी डिपाजिट राशि भी वसूली जाती है जो वापस दे दी जाएगी।
- 14.2 kg सिलिंडर के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट के 1250 रूपए और 5 kg सिलिंडर के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट के 800 रूपए दिए जाते है।
- प्रेशर रेगुलेटर – 150 रूपए
- एलपीजी होज – 100 रूपए
- घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – 25 रूपए
- जाँच और इंस्टालेशन का चार्ज – 75 रूपए
- इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों द्वारा इस PMUY yojana के लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी दी जाएगी।
- इसके आलावा सभी लाभार्थियों को तेल कंपनियों द्वारा उनके जमा मुफ्त कनेक्शन के साथ पहली एलपीजी रिफिल और स्टोव (हॉटप्लेट) दोनों मुफ्त दी जायगी।
- इस योजना के तहत महिलाओ को अशुद्ध जीवाश्म ईंधन जैसे कोयले और लकड़ी से जलने वाले चूल्हे और इसने निकलने वाले हानिकारक और प्रदूषित धुएं से मुक्ति मिलेगी। महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु योग्यता (PM Ujjwala Yojana Eligibility Online in Hindi)
निम्न में से किसी भी श्रेणी से सम्बंधित वयस्क महिला इस योजना का लाभ उठाने की पात्र होगी।
- अनुसूचित जाती वाला परिवार लाभ ले सकते है।
- अनुसूचित जनजाति वाला परिवार लाभ ले सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी परिवार लाभ ले सकते है।
- सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाला परिवार लाभ ले सकते है।
- अंतोदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत आने वाला परिवार लाभ ले सकते है।
- चाय और पूर्व चाय बागान वाली जनजाति परिवार लाभ ले सकते है।
- द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग व उनका परिवार लाभ ले सकते है।
- 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
- सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत जिनकी आय कम हो वो परिवार लाभ ले सकते है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- एक ही घर में कोई अन्य LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक का नाम 2011 की गरीबी रेखा सूची (BPL) सूची में होना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हेतु दस्तावेज़ (PM Ujjwala Yojana Documents in Hindi)
- सर्वप्रथम लाभार्थी को अपना KYC करना होगा इसके लिए उन्हें KYC फॉर्म भरना होगा हो जमा करना होगा।
- राशन कार्ड होना भी आवश्यक फिर चाहे वो जिस राज्य से आवेदन किया गया हो वहां का हो या किसी अन्य राज्य द्वारा जारी किया गया हो।
- प्रवासी आवेदकों के लिए स्वघोषणा प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़ होना किये।
- दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड होना जरुरी है।
- पते का प्रमाण पत्र – आधार को ही पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लिया जायगा यदि उसी पते पर कनेक्शन की आवश्यकता है ऐसे में सिर्फ आधार ही काफी होगा।
- इसके आलावा बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जरुरी है।
- आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो
- लाभार्थी के पास BPL कार्ड भी होना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई कैसे करें (PM Ujjwala Yojana Apply Online Form)
इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर नीचे की तरफ Forms नाम का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपको कुल 4 फॉर्म की pdf फाइल मिलेगी जिनको आपको डाउनलोड करना है और प्रिंट करवा लेना है।
- फिर सामने पहले आपको KYC Form भरना है, जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, जाति, पूरा पता, आवेदक के परिवार की जानकारी, बैंक खाते की जानकारी और राशन कार्ड नंबर आदि भरना है।
- और फिर आपको आपके सिलेंडर का प्रकार भरना है और अपनी एक रंगीन फोटो भी फॉर्म में अटैच करनी हैं।
- फिर अंत में आपको तारीख आदि भर कर अपने साइन करने है।
- फिर आपको Supplementry KYC फॉर्म भरना है।
- इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर भरना है और अपने साइन करने है।
- फिर आपको self declaration for family वाला फॉर्म भरना है।
- इसमें आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड भरना है।
- फिर अंत में आपको आपके परिवार के सारे सदस्यों की जानकारी जैसे आधार कार्ड और उनसे संबंध आदि भरना है और अंत में अपने साइन करने है।
- अब आपको pre installation check वाला फॉर्म भरना है।
- इस फॉर्म में आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आवेदक का KYC नंबर भरना है।
- फिर अंत में आवेदक और मैकेनिक के साइन होंगे।
इस तरह से ये सारे फॉर्म भर कर आपको अपने पास के किसी भी गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाना है और फॉर्म को जमा करना है। [RKVY] रेल कौशल विकास योजना
इस प्रकार एक बार KYC होने के बाद आपको गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा।
पीएम उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(PM Ujjwala Yojana Registration Form)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको Click here to apply for new ujjwala 2.0 connection पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक pop up आएगा, जिसमे आप तीन गैस सिलेंडर कंपनियों (Indane, bharatgas और HP) में से किसी भी कंपनी में आवेदन कर सकते है।
- हम यहां इस आर्टिकल में आपको HP गैस कंपनी में आपको आवेदन कर के बताएंगे।
- इसके लिए आपको HP Gas वाले ऑप्शन के सामने वाले Click here to apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- ये फिर आपको myhpgas.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगा।
- यहां आपको सबसे पहले ujjwala beneficiary connection वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।
- फिर आपको आपका डिस्ट्रीब्यूटर सिलेक्ट करने के लिए Location wise option को सेलेक्ट करना है और इसमें आपको अपना राज्य और शहर चुनना है और अपने घर के पास का कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर भी सिलेक्ट कर के Next पर क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको अपने आधार कार्ड से ekyc करनी है, जिसमे आपको अपने आधार नंबर वाले ऑप्शन पर टिक करना है और आधार कार्ड नंबर भरना है और Generate OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इससे आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यह भरना है।
- फिर नीचे की तरफ आपको आपका फॉर्म भरना है, जिसमे आपकी कुछ जानकारी आपके आधार कार्ड से सीधे ही ले ली जाएगी।
- इसमें आपको आपकी जाति, राशन कार्ड नंबर(Check duplicates) भरना है।
- फिर आपको अपके मकान नंबर, शहर, स्ट्रीट(मोहल्ले का नाम), राज्य, पिन कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरना है।
- फिर आपको आपकी बैंक खाते की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, IFSC CODE, ब्रांच का नाम, और आपका नाम भरना है और फिर अपने LPG कनेक्शन का प्रकार जैसे 14.2 kg या 5 kg सिलेंडर आदि चुन लेना है।
- फिर आपको एड्रेस प्रूफ देना है, जिसमे आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कोई भी दस्तावेज सिलेक्ट करना है और उस दस्तावेज के नंबर दर्ज करने है।
- फिर आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड/(family composition annexure for migrants) आदि दस्तावेजों के नंबर भर कर उनको अपलोड करना है।
- फिर आपको आपके परिवार की जानकारी देनी है जैसे आपके परिवार में सदस्यों की संख्या, उन सभी से आवेदक का संबंध और उनके आधार कार्ड नंबर तथा लिंग आदि जानकारी भरनी है। और इसी प्रकार आप अन्य सदस्यों को भी add member पर क्लिक करके जोड़ सकते है।
- फिर आपको डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने सामने आपको एप्लीकेशन नंबर(referance number) मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना है। और फिर print वाले बटन पर क्लिक कर के फॉर्म को प्रिंट करवा लेना है।
- इस तरह से अपने फ्री गैस कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कर दिया है।
पीएम उज्ज्वला योजना स्टेटस चेक करें(PM Ujjwala Yojana Free Gas Status Check)
- लाभार्थी को फॉर्म भरने के बाद स्टेटस चेक करने के लिए फिर से HP Gas के डैशबोर्ड पर जाना होगा।
- वहा पर उनके check status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर लाभार्थी को ujjwala कनेक्शन को सेलेक्ट करना होगा और फिर अपने आवेदन के referance number भरने होंगे।
- फिर आपको आपकी जन्म तारीख भरनी होगी और फिर captcha कोड भर कर Check Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इससे आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
Pradhan Mantri Ujjawala Yojana 2.0 मोबाइल ऐप डाउनलोड करें(PM Ujjwala Yojana App Download)
- इस योजना में गैस सिलेंडर के लिए आप इसका एप डाउनलोड कर के भी आवेदन कर सकते है।
- इसके लिए आपको नीचे दिए गए PMUY APP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ये आपको google play store पर ले जाएगा, जहा आपको pm Ujjawala yojana एप डाउनलोड और install करना होगा।
- फिर आप इस ऐप में रजिस्टर कर के किसी भी कंपनी के गैस सिलेंडर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 में फीडबैक फॉर्म कैसे भरें (PM Ujjwala Yojana Feedback)
- इस योजना में फीडबैक फॉर्म भरने के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर आपको नीचे की तरफ Feedback(प्रतिक्रिया) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको नाम, और मोबाइल नंबर भरना है, और इस वेबसाइट के बारे में रेटिंग्स देकर, अपना फीडबैक लिख देना हैं।
- फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपने फीडबैक फॉर्म भर दिया है।
PM Ujjwala Yojana New Update
PM LPG GAS सिलिंडर हुआ सस्ता
- केंद्र सरकार इस बार रक्षाबंधन और ओणम पर देश के आम लोगो को नया तोहफा दे रही है|
- इसके तहत घरेलु गैस के एलपीजी कनेक्शनों को 200 रूपए की अतिरिक्त सब्सिडी देने का एलान केंद्र सरकार ने किया है|
- यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सब्सिडी का एलान 29 अगस्त 2023 को किया है|
- इस फैसले का बाद अब उज्जवला योजना के ग्राहकों को 703 रूपए में गैस सिलिंडर मिल सकेगा, जो की पहले 1103 रूपए में मिलता था|
- इसी के साथ सरकार नए 75 लाख परिवारों को पीएम उज्जवला योजना कनेक्शन देगी, जिससे की इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जायगी|
pm ujjwala yojana official website | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana KYC form download | यहां क्लिक करें |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना Supplementry kyc form | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana self declaration for family | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana pre installation check | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana online apply(INDANE) | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana online apply(BHARATGAS) | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana online apply(HP) | यहां क्लिक करें |
PMUY App | यहां क्लिक करें |
pm ujjwala yojana helpline number | 1906 , 1800-266-6696 |
pm ujjwala yojana scheme Feedback | यहां क्लिक करें |
सरल पेंशन योजना क्या है, चार्ट, कैलकुलेटर
FAQ
इस योजना के तहत अब तक कितने परिवारों के घर को रोशन किया गया है?
9 करोड़
क्या बिना महिला वयस्क सदस्य वाले गरीब परिवार को पीएमयूवाई कनेक्शन जारी किया जा सकता है?
नहीं
आवेदक को किस प्रकार का राशन कार्ड जमा करना होगा
APL और BPL राशन कार्ड
योजना के लाभार्थी अपना नाम कोनसी लिस्ट में देखे ?
न्यू BPL list और PMUY official website पर
pm ujjwala yojana launched in which city
pm ujjwala yojana will be launched in Balia district, utter Pradesh on 1 may 2016. It is launched by pm Shri Narendra Modi.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई थी। Pm Ujjwala Yojana 2.0, 10 अगस्त 2021 को यूपी में महोबा में शुरू की गई थी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है
इस योजना के द्वारा देश के उन वंचित परिवारों, जो खाने पकाने के लिए लकड़ी और कोयले आदि का उपयोग करते है उन्हे मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे उनके स्वास्थ्य में कोयले के हानिकारक धुएं का प्रभाव न पड़े।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कहां से हुई
इस योजना की सबसे पहने शुरुआत उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिले से हुई थी। इसे पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें
इस योजना में आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनो तरीकों से फॉर्म भर सकते है। और तीनों कंपनियों(इंडेन, भारतगेस, HP) आदि किसी भी कंपनी में आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?
इस योजनान के तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. आधार कार्ड
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3. पहचान पत्र
4. राशन कार्ड
5. बैंक अकाउंट नंबर
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. बीपीएल कार्ड
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों तक स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से क्या तात्पर्य है?
यह योजना केंद्र सरकाए ने देश के वंचित परिवारों में कुल 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुफ्त देने के लिए शुरू की थी। इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने यूपी के बलिया जिले से को थी।