पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना(PM Vishwakarma Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | PM Vishwakarma Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
देश के सभी अलग अलग तबकों और अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के परिवारों के लिए सरकार कई योजनाएं शुरू करती है। इसी प्रकार केन्द्र सरकार एक बहुत ही शानदार और महत्त्वाकांक्षी योजना शुरू करने जा रही है, जिसका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान(PM VIKAS) योजना है। यह योजना देश के शिल्पकारों और कामगारों को आर्थिक सहायता देने और अच्छा कौशल प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गई है। पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है
इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे कामगारों जैसे सुथार, कुमार, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, चर्मकारी, नाई, धोबी और दर्जी का काम करने वालो को मुफ्त में 5-7 दिनों का कौशल प्रशिक्षण और अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन दो चरणों में दिया जाएगा। इसी के साथ उन्हे अपने काम से संबंधित उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रूपए का अनुदान अलग से दिया जाएगा। इससे उनकी उत्पादकता में सुधार होगा और वे अपना कोई स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की स्थिति
PM Vishwakarma Yojana Details in Hindi
Contents
- 1 PM Vishwakarma Yojana Details in Hindi
- 1.1 पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के उद्देश्य(PM Vishwakarma Yojana Motives)
- 1.2 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना के तथ्य(PM Vishwakarma Yojana Details and Facts)
- 1.3 पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी(Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Scheme Beneficiaries)
- 1.4 प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लाभ(PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Benefits in Hindi)
- 1.5 पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत पात्रता(PM Vishwakarma Yojana Eligibility)
- 1.6 पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दस्तावेज(PM Vishwakarma Yojana Documents)
- 1.7 पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन पंजीकरण करें(PM Vishwakarma Yojana Online Apply Process)
- 1.8 पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर(PM Vishwakarma Yojana Toll Free Number)
- 2 FAQ
योजना का नाम | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana(PM VIKAS) |
विभाग/Ministry | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
पंजीकरण कब शुरू होंगे | 25 अगस्त 2023 से |
शुरू किसने की | केंद्र सरकार ने |
उद्देश्य | देश के कामगारों और शिल्पकारों का कौशल विकास करना और उन्हे आर्थिक सहायता देना |
लाभ | सभी आवेदक लाभार्थियों को 5 से 7 दिन का कौशल प्रशिक्षण और 3 लाख तक का लोन दो चरणों में मिलेगा |
लाभार्थी | देश के सभी तबके के कामगार और शिल्पकार |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
योजना का बजट | 13,000 करोड़ रुपए |
योजना का शुभारंभ कब होगा | 17 सितंबर 2023 से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के उद्देश्य(PM Vishwakarma Yojana Motives)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादन को बढ़ाने और सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता देना है। इसी के साथ साथ इन कामगारों को नई तकनीक के लिए ट्रेनिंग फंडिंग भी दी जाएगी। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:
- योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देना और उन्हे योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य बनाना।
- इस कामगारों के कौशल को निखारने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और प्रासंगिक और उचित प्रशिक्षण देना।
- उनकी क्षमता, उत्पादकता और इस उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना
- योजना के लाभार्थियों को Collateral फ्री लोन तक आसान पहुंच प्रदान करना और ब्याज में छूट देना, ताकि ऋण की लागत को कम किया जा सके।
- इस कामगार विश्वकर्माओ को देश में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन देना।
- इस शिल्पकार और कामगारों के विकास के लिए इनके ब्रांड का प्रचार और बाजार लिंकेज के लिए एक मंच देना।
आज के विश्वकर्मा को कल का सफल उद्यमी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम 🇮🇳
— Narayan Rane (@MeNarayanRane) August 16, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने 13 हजार करोड़ की 'विश्वकर्मा योजना' को मंजूरी दी है।
यह योजना 18 प्रकार के पारम्परिक कारीगरों और शिल्पकारों-लोहार, सुनार,… pic.twitter.com/eUEAfzgeFS
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना के तथ्य(PM Vishwakarma Yojana Details and Facts)
- इस योजना से छोटे व्यवसायों और श्रमिकों को अपना उद्यम बढ़ाने और आर्थिक स्थिति अच्छी करने में मदद मिलेगी।
- इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 3 लाख कामगारों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
- योजना के तहत कुल 18 क्षेत्रों के कामगारों को शामिल किया गया है।
- यह योजना पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा पोषित है, जिसके तहत यह 5 वर्षो(2023-24 से 2027-28) तक काम करेगी।
- इस योजना के तहत इन 5 सालों में लगभग 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ मिलेगा, जिसके तहत 13,000 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी(Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Scheme Beneficiaries)
इस PM VIKAS yojana के तहत निम्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।
- सुथार(Carpenter)
- लोहार(Blacksmith)
- मूर्तिकार(Sculptor)
- सुनार(Goldsmith)
- कुम्हार(Potter)
- चर्मकार/मोची(Cobbler)
- राजमिस्त्री(Mason)
- नाई(Barber)
- माला बनाने वाला(Garland Maker)
- धोबी(Washerman)
- दर्जी(Tailor)
- मछली का जाल बनाने वाले
- बास्केट बनाने वाले
- झाड़ू बनाने वाले
- चटाई बनाने वाले
- गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
- कॉयर बुनकर
- कांस्य, पीतल, तांबा, डायस आदि के बर्तन और मूर्तिया बनाने वाले।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लाभ(PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Benefits in Hindi)
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है:
- मान्यता: योजना के लाभार्थी को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड मिलेगा, जिससे उन्हे विश्वकर्मा के रूप में पहचान मिलेगी।
- कौशल:
- योजना के तहत कौशल सत्यापन के बाद हर लाभार्थी को 5 – 7 दिन(40 घंटो) का एक मुफ्त बुनियादी प्रशिक्षण मिलेगा।
- इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों(120 घंटो) के लिए उन्नत(advanced) प्रशिक्षण के लिए भी रजिस्टर कर सकते है।
- इस प्रशिक्षण के दौरान हर लाभार्थी उम्मीदवार को स्टाइपेंड के रूप में हर दिन 500 रूपए का भत्ता दिया जाएगा।
- ऋण सहायता(Credit Support):
- योजना के तहत लाभार्थी को अपने उद्यम के विकास के लिए collatoral मुक्त ऋण दो चरणों या किश्तों में दिया जाएगा।
- पहले चरण के तहत लाभार्थी को 1 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा, जो उसे 18 महीने के अंदर चुकाना होगा।
- दूसरे चरण के तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा, जो उसे 30 महीने के अंदर चुकाना होगा।
- योजना के तहत लाभार्थी से लोन की 5% ब्याज दर से लोन वसूला जाएगा और बाकी की 8% ब्याज की छूट का भुगतान MoMSME द्वारा किया जायगा।
- योजना के तहत क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार उठाएगी।
- डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन:
- योजना के तहत लाभार्थी को डिजिटल लेनदेनके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- और इसके लिए लाभार्थी को अधिकतम 100 लेनदेन तक प्रति लेनदेन 1 रूपए हर महीने लाभ के रूप में मिलेंगे।
- विपणन सहायता(Marketing Support):
- योजना के तहत हर लाभार्थी को राष्ट्रीय विपणन समिति(NCM), गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग और प्रचार, e कॉमर्स लिंकेज, व्यापार मेले विज्ञापन, प्रचार और अन्य विपणन संबंधित सारी सेवाएं देगी।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत पात्रता(PM Vishwakarma Yojana Eligibility)
- योजना के तहत स्वरोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ से और औजारों से कम करने वाले तथा उपर बताए गए 18 परिवार आधारित पारंपरिक व्यापार में काम कर रहे सभी शिल्पकार और कामगार लाभ ले सकते है।
- योजना के तहत रजिस्टर या पंजीकरण करने की तारीख पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 साल ही होनी चाहिए।
- लाभार्थी को पंजीकरण की तारीख़ पर संबंधित व्यापार में संलग्न होना चाहिए।
- और पिछले 5 सालों में PMEGP, पीएम स्वनिधि, मुद्रा, आदि के तहत कोई ऋण या लोन नहीं लिया गया हो।
- योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के सदस्यों तक ही सीमित रहेगा। यानी एक परिवार में केवल पति, पत्नी और अविवाहित बच्चो को ही शामिल किया गया है।
- सरकारी सेवा में काम कर रहे व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य योजना का लाभ नही ले सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दस्तावेज(PM Vishwakarma Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- अपंग होने पर(दिव्यांग प्रमाण पत्र)
- अपने व्यापार की जानकारी
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन पंजीकरण करें(PM Vishwakarma Yojana Online Apply Process)
पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही आपको Login वाले ऑप्शन में जाना होगा और आपको अपने csc आईडी द्वारा लॉगिन करना होगा।
- इसके लिए आपको दिखाए गए अनुसार डिजिटल सेवा कनेक्ट वाले पोर्टल पर अपने ईमेल या यूजर आईडी भरना होगा और पासवर्ड भरना होगा, फिर आपको Sign in वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- और अगर आपके पास अपनी csc लॉगिन आई डी नहीं है, तो आप अपने पास के जन सेवा केंद्र या इ मित्र जाकर अपनी csc लॉगिन आई डी बनवा सकते है।
- अब लॉगिन करने के बाद आपसे पूछा जायगा कि क्या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है और क्या आपने पिछले 5 सालो में स्वनिधि या मुद्रा लोन लिया है।
- इसमें आपको दोनों No वाले बॉक्सेस में क्लिक करना होगा और Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको लाभार्थी का मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरना होगा और चेक बॉक्स में टिक करना होगा।
- फिर आपको GENERATE OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ भरना होगा और Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको फिर से अपना आधार नंबर भरना होगा और चेक बॉक्स पर टिक करके VERIFY BIOMETRIC वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अपने पास के जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म में अपना पूरा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मैरिटल स्टेटस, लिंग, कैटेगरी, दिव्यांगजन और इसका प्रकार, अपने व्यापार के same राज्य और जिले में होने से संबंधी डिक्लेरेशन और अपने मोनोरिटी होने संबंधी डिक्लेरेशन देनी है।
- अब आपको अपनी कांटेक्ट संबंधी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि भरना होगा।
- फिर आपको अपने परिवार की जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर भरना होगा।
- फिर आप Add Row पर क्लिक करके अपने परिवार के सदस्यों का नाम, उनसे आवेदक का संबंध और उनके आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
- अब आपको आधार कार्ड पर छापा हुआ पूरा एड्रेस, राज्य, जिला, और पिनकोड भरना होगा।
- अब आपको बताना होगा कि आपका अभी का एड्रेस ही स्थाई एड्रेस है और क्या आप ग्राम पंचायत के तहत आते है या नही ये बताना होगा और अपने ब्लॉक या ULB की जानकारी देनी होगी।
- अब आपको अपने काम/व्यापार/ट्रेड की जानकारी देनी होगी।
- इसमें आपको अपने काम का नाम, सब कैटेगरी, डिक्लेरेशन की यह आपके परिवार का पारंपरिक काम हैं और अपने बिजनेस का एड्रेस बताना है और Save फिर Next बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नए पेज पर अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक और ब्रांच का नाम आदि भरना होगा।
- अब आपको अगर लोन लेना है तो May be Later वाले बटन पर क्लिक करके Yes करना होगा और बॉक्स में आपको कितना लोन चाहिए, वो भरना होगा।
- आप कम से कम 50,000 और अधिकतम 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।
- अब अगर आप अपने किसी पसंद के बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको Others वाले बटन को on करना होगा और बैंक का नाम और ब्रांच बतानी होगी।
- अब आपको अपने लोन का purpose क्या है वो भरना है और अगर आपने पहले से ही कोई पुराना लोन ले रखा है तो उसकी जानकारी जैसे बैंक का नाम, राशि, EMI, और परिवार की आय आदि भरनी होगी।
- अब अगर आप अपने व्यापार में डिजिटल लेनदेन करते है, तो आपको इसे ON करना होगा और अपनी सारी UPI ID यहा भरनी होगी।
- इसी के साथ अपना UPI ID से जुड़ा मोबाइल नंबर भी भरना होगा और Save Next पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर स्किल ट्रेनिंग के बारे में बताया जाएगा, की यह दो तरीके की होती है बेसिक(5 दिनों की) और एडवांस(15 दिनों की) होगी।
- इसी के साथ आपको 15,000 रूपए, आपके संबंधित व्यापार के लिए उपकरण खरीदने के लिए मिलेंगे, यह बताया जाएगा।
- फिर आपको मार्केटिंग सपोर्ट के बारे में बताना होगा और आपको किस प्रकार की मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए, यह बताना होगा।
- फिर आपको Save Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सारी डिक्लेरेशन पढ़नी होगी और I agree वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
- फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिसे आपको अच्छे से संभाल कर रखना है और Done वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका आवेदन ग्राम पंचायत और DM और MSME विभाग द्वारा वेरिफाई किया जायगा।
- फिर एक बार verify करने के बाद आपको ट्रेनिंग मिलेगी और फिर सर्टिफिकेट और लाभ की राशि मिलेगी।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर(PM Vishwakarma Yojana Toll Free Number)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Contact Us नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको राज्यों और UTs और अन्य फ्री हेल्पलाइन नंबर होंगे।
- आप किसी भी UT, DFO, राज्य और हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है।
PM Vishwakarma Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
PM Vishwakarma Yojana Guidelines | यहां क्लिक करें |
PM Vishwakarma Yojana CSC Login | यहां क्लिक करें |
PM Vishwakarma Yojana kaushal Samman Yojana Helpline Number | यहां क्लिक करें |
पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें
FAQ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?
यह केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे कामगारों जैसे सुथार, कुमार, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, चर्मकारी, नाई, धोबी और दर्जी का काम करने वालो के लिए शुरू की गई योजना है, जिससे इन लोगों का उत्थान होगा और कौशल विकास होने से वे स्वरोजगार प्राप्त कर पाएंगे।
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Under Which Ministry?
The PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Ministry is Micro, Small & Medium Enterprises Ministry(सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय).
पीएम विश्वकर्मा योजना का बजट कितना है?
इस पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का 5 सालो का बजट 13,000 रूपए तय किया गया है।
PM VIKAS योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ निम्न सभी पात्र लाभार्थियों को मिलेगा:
1. सुथार(Carpenter)
2. लोहार(Blacksmith)
3. मूर्तिकार(Sculptor)
4. सुनार(Goldsmith)
5. कुम्हार(Potter)
6. चर्मकार/मोची(Cobbler)
7. राजमिस्त्री(Mason)
8. नाई(Barber)
9. माला बनाने वाला(Garland Maker)
10. धोबी(Washerman)
11. दर्जी(Tailor)