पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2024 अप्लाई ऑनलाइन | PM Yasasvi Scholarship 2024 Last Date to Apply

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप(PM Yasasvi Scholarship) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, exam date

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर विद्यार्थियों के लिए नई आर्थिक सहायता योजनाएं और स्कॉलरशिप योजनाएं शुरू करती है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी लाभ ले सकते है और अपनी पढ़ाई बीमा किसी रुकावट के पूरी कर सकते है। इसीलिए ऐसे ओबीसी, इबीसी, DNT और अन्य गरीब विद्यार्थियों के लिए यह PM Yasasvi Scholarship Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है।

देश में लाखो ऐसे गरीब वर्ग के विद्यार्थी(OBC, EBC, DNT, EWS और दिव्यांग) है, जिन्हे अपनी आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है। इसी के देखते हुए यह Yasasvi Scholarship test भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस Yasasvi Scholarship exam को क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके तहत 9 वी कक्षा के विद्यार्थी को 75,000 रूपए और 11 वी कक्षा के विद्यार्थी को 1,25,000 रूपए तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Yasasvi Scholarship in Hindi

Contents

PM Yasasvi Scholarship
PM Yasasvi Scholarship
योजना का नामपीएम यशस्वी योजना(PM YASASVI YOJANA)
मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय(MSJ&E)
परीक्षा की एजेंसीराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(NTA)
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को एग्जाम द्वारा स्कॉलरशिप देना
लाभ75,000 से 1,25000 रूपए तक का लाभ
लाभार्थीदेश के कक्षा 9 और 11 में पढ़ने वाले OBC, EBC, DNT, EWS और दिव्यांग बच्चे
आवेदन केसे करेऑनलाइन
आवेदन कब से शुरू होंगे11 जुलाई 2023
आवेदन की आखरी तारीख 10 अगस्त 2023
एग्जाम की फीसकोई फीस नहीं है(फ्री)
आधिकारिक वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/frontend/web/site/login

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ओबीसी, EBC और DNT श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग वाले विद्यार्थियों को अच्छी श्रेणी की स्कूली शिक्षा प्रदान करना है। इस योजना का जिम्मा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को सौंपा गया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का उद्देश्य ही यह है की, शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के कार्यक्रमों के द्वारा इन पिछड़े वर्ग के लोगो को समर्थ और सशक्त बना सके। [RKVY] रेल कौशल विकास योजना

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लाभ (PM Yasasvi Scheme 2024 Benefits)

  • योजना के तहत ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा जिनको अपनी आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी है, यह स्कॉलरशिप उन्ही के लिए है।
  • यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा ही पूरी तरह से पोषित है, जिसके तहत एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाएगी।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार 9 वी कक्षा से 11 वी कक्षा तक के बच्चो को 75,000 रूपए से लेकर 1.50 लाख रुपए की छात्रवृत्ति देगी।
  • यह यशस्वी छात्रवृत्ति योजना अब तक की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप योजनाओं में से एक हैं।
  • लाभ लेने के लिया विद्यार्थियों को यह एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, इस टेस्ट में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही स्कॉलरशिप मिलेगी।
  • इस स्कॉलरशिप की राशि सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में ही आएगी, टेस्ट पास करने के बाद विद्यार्थी को फिर से एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
  • योजना के तहत देश के हर शहर से कुछ टॉप क्लास स्कूलों की लिस्ट जारी होगी, जिनमे पढ़ रहे विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इसके साथ हॉस्टल और रहने का खर्च तथा किताबो और स्टेशनरी का खर्च भी यह योजना देगी।
  • हर नई छात्रवृत्ति की कुल संख्या इस वित्त वर्ष के बजट के अनुसार तय की जाएगी।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता(PM Yasasvi Scholarship Eligibility)

इस परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों की निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • योजना के तहत लड़के और लड़कियां दोनो पात्र होंगे।
  • विद्यार्थी OBC, EBC या DNT श्रेणी का ही होना चाहिए।
  • वह विद्यार्थी दी गई सूची के अनुसार TOP CLASS SCHOOLS में ही पढ़ रहा हो।
  • वह विद्यार्थी साल 2022 – 23 में कक्षा 8 या 10 पास कर चुका हो।
  • माता/पिता/अभिभावक को सभी स्त्रोतो से आय 2.5 लाख रुपए/साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कक्षा 9 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी का जन्म 1/4/2007 से 31/3/2011 के बीच ही होना चाहिए।
  • कक्षा 11 के विद्यार्थी का जन्म 1/4/2005 से 31/3/2009 के बीच में होना चाहिए।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए दस्तावेज (Yasasvi Scholarship Documents)

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग होने पर प्रमाण पत्र(Disability Certificate)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट(अंकतालिका)
  • फ़ोटो
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • विद्यार्थी के सिग्नेचर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है 

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2024 सिलेबस(Pradhanmantri Yashasvi Yojana 2024 Syllabus in Hindi)

  • कक्षा 9 में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वी के NCERT पाठ्यक्रम से पेपर बनेगा।
  • कक्षा 11 वी में प्रवेश के लिए 10 वी कक्षा के NCERT पाठ्यक्रम से पेपर बनेगा।

इस योजना का टेस्ट/एग्जाम पेन पेपर मोड(OMR आधारित) होगा, जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

अनुभागविषयप्रश्नों की संख्याहर सही उत्तर के लिए अंक मिलेंगेकुल अंक
Aगणित30130
Bविज्ञान25125
Cसामाजिक विज्ञान 25125
Dसामान्य अभिज्ञता/ज्ञान20120
कुल100100
प्रश्नों के प्रकार4 विकल्पो के साथ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमे से केवल एक उत्तर सही होगा। इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन(Nagative Marking) नही होगी।
परीक्षा का माध्यम(भाषा)हिंदी और अंग्रेजी दोनों में
परीक्षा की अवधि2.5 घंटे (150 मिनट)
परीक्षा की तिथि29 सितंबर 2023(Now Cancelled)
केंद्र पर कैसे पहुंचेपरीक्षा शुरू होने से 30 मिनिट पहले

योजना के तहत परीक्षा में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने पर ही विद्यार्थी को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2024 रजिस्ट्रेशन( PM Yasasvi Scholarship Yojana Registration)

  • इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने से पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Yasasvi scholarship yojana register
Yasasvi scholarship yojana register
  • वहा पर होमपेज पर ही आपको New Candidate Register Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको सारे जरूरी निर्देश मिलेंगे जिसे आपको अच्छे से पढ़कर समझ लेना है।
PM Yasasvi Scholarship information details
PM Yasasvi Scholarship information details
  • फिर आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कर के Click here to Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको इसमें रजिस्टर करने के लिए नाम, ईमेल, मोबाईल नंबर, जन्म तारीख भरनी होगी।
  • फिर आपको अपना एक लॉगिन पासवर्ड सेट करना होगा, जिससे आप अपने अकाउंट में लॉगिन होंगे।
pm yasasvi scheme register personal details
pm yasasvi scheme register personal details
  • अंत में आपको आपका captcha code भरना होगा और फिर Submit and send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भर के Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi register and verify
pm yasasvi register and verify

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2024 अप्लाई ऑनलाइन(PM Yasasvi Scholarship Yojana Apply Online)

Yasasvi Scholarship application form भरने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको सबसे पहले only Registered Candidate Login Here वाले सेक्शन में आपको आपका Application Number और पासवर्ड भरना होगा और फिर आपको सिक्योरिटी captcha code भर के login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi yojana official website
pm yasasvi yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपको Complete Application Form वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी personal Details भरनी होगी, जैसे नाम, पता, लिंग, उम्र, जन्म की तारीख आदि सब भरना होगा और फिर captcha code भर के Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi scheme Personal Details Form
pm yasasvi scheme Personal Details Form
  • फिर आगे नए पेज पर आपको आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसे एड्रेस, राज्य, जिला, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरना होगा और फिर captcha code भर कर Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi scheme contact details
pm yasasvi scheme contact details
  • फिर नए पेज पर आपको अपने एग्जाम के सेंटर्स चुनने होंगे। आपको 4 एग्जाम सेंटर चुनने होंगे। फिर आपको captcha भर के और चेक बॉक्स पर क्लिक करके Save&Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi scheme Personal exam details
pm yasasvi scheme Personal exam details
  • फिर अगले पेज पर आपको अपनी सारी शैक्षणिक योग्यता और स्कूल को जानकारी जैसे स्कूल का नाम, मीडियम, और पिछली कक्षा के परसेंटेज आदि भरने होंगे।
PM Yasasvi Scholarship educational details
PM Yasasvi Scholarship educational details
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी अन्य जानकारी जैसे अपने माता पिता और भाई बहन आदि के बारे में जानकारी देनी होगी और captcha code भर कर चेक बॉक्स भर के Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Yasasvi Scholarship other details
PM Yasasvi Scholarship other details
  • फिर आपको नए पेज पर अपने सारे मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे फोटो, साइन, इनकम सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि सभी को स्कैन कर के अपलोड करना होगा। फिर Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Yasasvi Scholarship document upload
PM Yasasvi Scholarship document upload
  • फिर नए पेज पर आपको अपना फॉर्म का प्रिव्यू दिखेगा जिसमे आपको सब चेक कर लेना है, की सब सही भरा गया है, फिर आपको Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi yojana review application
pm yasasvi yojana review application
  • फिर आपको इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है और संभाल के रख लेना है।
  • इस प्रकार से आपने इस pm ssv yojana स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कर दिया है, इसमें आपको किसी भी प्रकार की फीस देने की भी जरूरत नहीं है। सरल पेंशन योजना क्या है, चार्ट, कैलकुलेटर

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना slots(PM Yasasvi Scheme Slots 2024)

इस साल की pm yashasvi scheme की स्कॉलरशिप की seats देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको होमपेज पर ही मेनू में Important Downloads वाले ऑप्शन में State/Union Territory wise Scholarship Slots for 2023 – 24 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM Yasasvi Scholarship slots
PM Yasasvi Scholarship slots
  • फिर आपको नए पेज पर इस साल की स्कॉलरशिप की सारी सीट्स राज्य के और कैटेगरी के अनुसार पता चल जाएगी।
PM Yasasvi Scholarship state wise seats
PM Yasasvi Scholarship state wise seats

यशस्वी योजना के टॉप क्लास स्कूल कैसे देखें(pm Yasasvi Scheme Top Class School)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होमपेज पर ही Click here to know your school वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm yasasvi know your school
pm yasasvi know your school

PM Yashasvi Scholarship Admit Card Update

  • इस स्कॉलरशिप योजना की नई सूचना के अनुसार 29 सितंबर 2023 को होनी वाली स्कॉलरशिप परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
  • यह यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम के तहत 29 सितंबर 2023 को परीक्षा होनी थी, जिसके तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को या परीक्षा करवाने का काम सौपा गाया था।
  • इस योजना के तहत कक्षा 9 और 11 के OBC, EBC, DNT श्रेणी के विद्यार्थियों को परीक्षा के आधार पर स्कॉलरशिप दी जानी थी।
PM Yasasvi exam Cancelled
PM Yasasvi exam Cancelled
  • लेकिन अब 22 सितंबर 2023 को लिए गए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के फैसले के अनुसार, इस वर्ष स्कॉलरशिप पाने वाले विद्यार्थियों का चुनाव, उनके कक्षा 8 वी और 10 वी में आने वाले अंकों और मेरिट के आधार पर किया जायगा।
  • इसके लिए लाभार्थी विद्यार्थियों का चुनाव NPS पोर्टल द्वारा किया जायगा।
  • योजना के नए अपडेट के अनुसार वे पात्र विद्यार्थी जिनके कक्षा 8वी या 10वी में 60% या इससे अधिक अंक आए है, उन्हे स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।
Pm yashasvi Scholarship 2024 official website यहां क्लिक करें
PM YASASVI Scholarship apply onlineयहां क्लिक करें
PM Yasasvi Scheme brochureयहां क्लिक करें 
pm yashasvi scholarship 2024 Registration यहां क्लिक करें
Yasasvi scheme Top Class Schools list यहां क्लिक करें
यशस्वी स्कॉलरशिप कुल सीटें (Yasasvi Scholarship Slots)यहां क्लिक करें
yashasvi yojana helpline number यहां क्लिक करें
PM Yashasvi Yojana Last Date10 August, 2023
PM Yashasvi Yojana Exam New Update यहां क्लिक करें

कर्नाटक अन्न भाग्य योजना

FAQ

यशस्वी योजना क्या है?

यह केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई एक स्कॉलरशिप योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य ओबीसी, EBC और DNT श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग वाले विद्यार्थियों को अच्छी श्रेणी की स्कूली शिक्षा प्रदान करना है। इसके तहत 9 वी और 11 वी कक्षा के विद्यार्थियों को 75,000 रूपए से 1.25 लाख रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 कैसे लागू करें?

सबसे पहले आपको yet.nta.ac.in पर registration करना होगा। फिर आपको लॉगिन कर के अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा, जो की बिलकुल निशुल्क(फ्री) है और आप घर बैठे भी इसका फॉर्म भर सकते है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:
1. इस योजना में आवेदन केवल भारत का स्थाई निवासी ही कर सकता है।
2. केवल कक्षा 9 या कक्षा 11 में पढ़ने वाले बच्चे ही आवेदन कर सकते है।
3. इस योजना में ओबीसी, इबीसी, DNT, एसएनटी और एनटी समुदाय के लोग आवेदन कर सकते है।

what is the last date for PM Yashasvi Yojana 2024?

The last date to apply for this scholarship scheme is 10 August 2023. The application starting date of this scheme is 11 July 2023.

What is the NTA PM Yashasvi Scholarship 2024?

This is a scholarship scheme launched by the central government and MSJ&E. By this scheme Students belonging to poor families are in benefits. By this, they can also study in the top class schools freely. By this scheme, the beneficiary Students get 75,000 rupees(if he/she is in the 9th class) and get 125000 rupees(if he/she is in the 11th class).

what is benefits of PM YASHASVI Yojana?

This scheme is basically for poor background candidate, whose financial condition is not good to study in good school . So by this scheme test, passed students get 75,000 to 125000 rupees scholarship.

What is the Yashasvi Yojana Helpline Number?

The helpline number of Yashasvi Yojana is 011-40759000, 011-69227700. You can try any of these two numbers and they will help you with this scholarship exam.

Pradhanmantri Yashasvi Yojana ka Syllabus kya hai?

इस पीएम यशस्वी योजना का सिलेबस कुछ इस प्रकार है:
इसमें कक्षा 9 के विद्यार्थियों का पेपर कक्षा 8 की किताबो से और कक्षा 11 के विद्यार्थियों का पेपर कक्षा 10 की किताबो से बनेगा, इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य अभिज्ञता/ज्ञान(GK) के प्रश्न होंगे| कुल 100 प्रश्न होंगे और सभी 1-1 अंक के होंगे| गणित के 30 प्रश्न होंगे, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 25-25 प्रश्न होंगे तथा GK के 20 प्रश्न होंगे| इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी| 

Leave a Comment