(SAGY)सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 | Sansad Adarsh Gram Yojana

सांसद आदर्श ग्राम योजना(Sansad Adarsh Gram Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार समय समय पर देश की सरकार के भले के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इस योजना के द्वारा देश के ग्रामीण इलाकों का विकास किया जायगा। जिससे वहां के लोगो का रहन सहन सुधार सके और उन्हें भी बुनियादी सुविधाएं मिल सके।

महात्मा गांधी के सिद्धांतो और मूल्यों से प्रेरित इस योजना के तहत राष्ट्रीय गौरव, देशभक्ति, सामुदायिक भावना, आत्मविश्वास और बुनियादी ढांचे के विकास के मूल्यों के विकास पर समान रूप से काम होगा। इस योजना के तहत भारत की आत्मा कहे जाने वाले गावों को बचाया जाएगा और लोगो को बुनियादी सुविधाएं और अवसर प्रदान होगे जिससे उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यूपी मातृभूमि योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Sansad Adarsh Gram Yojana in Hindi

Sansad Adarsh Gram Yojana
Sansad Adarsh Gram Yojana
योजना का नामसांसद आदर्श ग्राम योजना
शुरू की पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
Launch Date11 अक्टूबर, 2014
विभागग्रामीण विकास विभाग
उद्देश्यदेश के गावों का समग्र विकास करना
लाभार्थीदेश के ग्रामीण
आधिकारिक वेबसाइट https://saanjhi.gov.in/Index.aspx

सांसद आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्य(Sansad Adarsh Gram Yojana Objectives)

यह एक विकास कार्यक्रम परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गावों के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास पर ध्यान देना है। इस योजना के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के साथ साथ विभिन्न उद्देश्यों को पूर्ति करना है।

इस योजना के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है:

  • निर्धारित ग्राम पंचायतों के संपूर्ण विकास के लिए सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाना।
  • सभी वर्गो के जीवन स्तर और जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना जिसके अंतर्गत निम्न कार्य किए जायेंगे।
    • उन्नत बुनियादी सुविधाएं
    • अधिकतम उत्पादकता
    • बेहतर मानव विकास
    • बेहतर आजीविका के अवसर
    • असमानता में कमी
    • अधिकार और हकदारी के लिए पहुंच दिलाना
    • वृहत सामाजिक एकजुटता
    • समृद्ध सामाजिक पूंजी
  • स्थानीय स्तर पर विकास और प्रभावी शासन का मॉडल तैयार करना जिससे कि आसपास की गांव पंचायतों को सीखने और इस मॉडल को अपनाने के लिए प्रेरणा मिल सकें।
  • निर्धारित आदर्श गावों को स्थानीय विकास के विद्यालयों के रूप विकसित करना ताकि अन्य ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षण दिया जा सके। SBI अमृत कलश योजना 2024

सांसद आदर्श ग्राम योजना की विशेषताएं और लाभ

SAGY का उद्देश्य मात्र अवसंरचना विकास करने के अलावा गांव में और उसकी जनता के मन में कतिपय नैतिक भावनाएं उत्पन्न करना ताकि यह अन्य लोगो के लिए मॉडल बन सके:

  • लोगों की भागीदारी को अपने ध्येय के रूप में अपनाना ग्रामीण जीवन से संबंधित सभी पहलुओं खासकर शासन से संबंधित निर्णयों में, समाज के सभी वर्गों का सहभागिता सुनिश्चित करना।
  • अंत्योदय के सिद्धांत के अनुसार गांव में सबसे निर्धन और कमजोर व्यक्तियों को सक्षम बनाना।
  • महिला पुरुष समानता की पुष्टि करना और महिलाओ के लिए सम्मान सुनिश्चित करना।
  • सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना।
  • श्रम की गरिमा और सामुदायिक सेवा और स्वयं सहायता की भावना मन में बैठाना।
  • साफ सफाई की आदत को बढ़ावा देना।
  • प्रकृति की सुरक्षा करते हुए विकास और पर्यावरण में संतुलन सुनिश्चित करना।
  • स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखना और इसे प्रोत्साहित करना।
  • आपसी सहयोग, स्व सहायता और आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न करना।
  • ग्रामीण समुदाय में शांति और सौहार्द को बनाए रखना।
  • सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को बढ़ाना।
  • स्थानीय स्व शासन को सहायता प्रदान करना।
  • भारतीय संविधानक के मौलिक अधिकार और कर्तव्यों में बताए गए मूल्यों का अनुपालन करना।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए गांव का चयन कैसे होगा

  • ग्राम पंचायत बुनियादी इकाई होगी मैदानी क्षेत्रों में इसकी आबादी 3000-5000 और पर्वतीय जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में 1000 से 3000 होगी।
  • ऐसे जिलों जहा इकाई का आकार उपलब्ध नहीं है वहा ऐसी ग्राम पंचायतों का चुनाव करना जहां आबादी वांछित आबादी के लगभग समान है।
  • संसद सदस्य आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए अपने खुद के या दंपत्ति के गांव के अलावा किसी उपयुक्त ग्राम पंचायत का निर्धारण करने के लिए स्वतंत्र होगे।
  • लोकसभा सांसद सदस्य को अपने निर्वाचन क्षेत्र से चयन करना होगा और राज्य सभा सांसद सदस्य को उस राज्य, जहां से वह निर्वाचित है से अपनी पसंद के जिले के ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम पंचायत का चयन करेगा। पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना

GP रैंकिंग कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
GP ranking
  • आपको होम पेज पर GP ranking नाम से एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करे।
  • फिर आपको फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और टॉप 5GPs या 5GPs का विकल्प चुन सकते है।
  • फिर आपके सामने सारी GPs की रैंक वाली लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी। 12वी पास को मिलेंगे हर महीने 25,000 रूपए

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) में फीडबैक कैसे दर्ज करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SAGY feedback
  • फिर होम पेज पर आपको फीडबैक का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने फीडबैक का फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • इसे अच्छे से भर के सबमिट कर देना है।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
रैंकिंग देखेयहां क्लिक करें
फीडबैक देखेयहां क्लिक करें
लॉगिन करेंयहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें

सरकार दे रही बंजर पड़े खेतों से पैसे कमाने का मौका

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

FAQ

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) किस राज्य ने शुरू की है?

यह एक केंद्र सरकार की योजना है जो की समस्त भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू की गई है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) क्या है?

इस योजना के द्वारा देश के सभी पिछड़े गावों का समग्र विकास किया जायगा।

SAGY की फुल फॉर्म क्या है?

Saansad Adarsh Gram Yojana

Leave a Comment