बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 | Bihar Diesel Anudan Yojana 2024

बिहार डीजल अनुदान योजना(Bihar Diesel Anudan Yojana) क्या है, आवेदन केसे करे, लाभ क्या है, लाभार्थी, उद्देश्य, डीजल का पैसा, जरूरी दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, diesel money, documents, official website, helpline number

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करती है जैसे प्रधानमंत्री किसान योजना, या किसान मान धन योजना आदि इन्ही योजनाओं के साथ आज में आपके लिए एक और नई योजना लाया हूं, जिसका नाम है बिहार डीजल अनुदान योजना, जो की बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है। मो घरा योजना में मिलेंगे 3 लाख रुपए

बिहार सरकार द्वारा ये देखा गया और अनुमानित किया गया की इस वित्तीय वर्ष 2023-24 को खरीफ की फसलों में बारिश कम होने के कारण सूखे जैसी स्थिति हो गई है। जिसके चलते बिहार सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की योजना शुरू की है, ताकि किसान डीजल चलित पंपसेट से खेतो की सिंचाई कर सके और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान या तकलीफ न हो।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Bihar Diesel Anudan Yojana in Hindi

Contents

Bihar Diesel Anudan Yojana
Bihar Diesel Anudan Yojana
योजना का नाम डीजल अनुदान योजना
विभागकृषि विभाग, बिहार
राज्यबिहार
बिहार कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत
लाभ750 रूपए प्रति एकड़ प्रति सिंचाई डीजल(95 रूपए प्रति लीटर के भाव में 75 रूपए की सब्सिडी)
लाभार्थीबिहार राज्य के किसान
उद्देश्यकम बारिश को देखते हुए पंप से सिंचाई करने के लिए डीजल देना
आवेदन कब शुरू होंगे22 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार डीजल अनुदान योजना के उद्देश्य(Bihar Diesel Anudan Yojana Motive)

यह योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है इस साल बिहार में सूखे जैसे हालात है। मानसून इस वर्ष बिहार से रूठा हुआ लग रहा है जिससे सूखे की परेशानी को दूर करने के लिए और किसानों को राहत देने के लिए बिहार सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला किया है। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना  

योजना के उद्देश्य

  • बिहार डीजल अनुदान योजना के माध्यम से कम दरों पर किसानों को डीजल दिया जाएगा।
  • डीजल मिलने से किसान पंपिंग सेट के द्वारा खेतो की सिंचाई कर सकेंगे ताकि उनकी फसल खराब न हो।
  • इस हेतु किसानों को 95 रूपए प्रति लीटर की दर से 750 रूपए प्रति एकड़ के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा।
  • योजना के तहत 1 लीटर डीजल पर 75 रूपए की सब्सिडी मिलेगी। यानी अगर डीजल का भाव 95 रूपए/लीटर है तो किसान को केवल 20 रूपए ही देने है।
  • यानी डीजल की 80% राशि का भुगतान राज्य सरकार उठाएगी।

बिहार डीजल अनुदान योजना के लाभ(Bihar Diesel Anudan Yojana Benefits)

इस योजना बहुत सारे लाभ है जो की इस प्रकार है:

  • बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत फसलों की डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर 90 रूपए प्रति लीटर की दर से 750 रूपए प्रति एकड़, प्रति सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा।
  • यानी 1 सिंचाई के लिए लगभग 10 लीटर डीजल की जरूरत होगी, इसलिए एक एकड़ के लिए अधिकतम 750 रूपए का अनुदान मिलेगा।
  • धन का बिचड़ा एवम् जूट की फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपए प्रति एकड़ अनुदान के रूप में मिलेगा।
  • खड़ी फसल में धान, मक्का एवम् अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपए प्रति एकड़ अनुदान के रूप में मिलेगा।
  • अनुदान की राशि प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए ही मिलेगी जो की पहले केवल 5 एकड़ की लिए ही मिलती थी।
  • यह डीजल अनुदान सभी प्रकार के किसानों को मिलेगा और अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी मिलेगी।
  • वे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते है उन्हे प्रमाणित या सत्यापित करने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य एवम् कृषि समन्वयक के द्वारा पहचाना जाएगा।
  • और ये सत्यापित करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही इस योजना के अनुदान का लाभ मिले।
  • केवल वे किसान ही योजना के लिए आवेदन करे जो सही में डीजल का उपयोग खेती के लिए करने वाले है।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए की डीजल की खरीददारी केवल सिंचाई के लिए ही हो रही है कृषि अधिकारी द्वारा इसकी जांच भी होगी।
  • अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद डिजिटल पावती रसीद(डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13 अंको का पंजीकरण नंबर का अंतिम दस अंक लिखे हुए हो वो मान्य होगा।
  • योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना की पात्रता(Bihar Diesel Anudan Yojana Eligibility)

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • मिले गए डीजल का उपयोग केवल कृषि कार्यों में ही होना चाहिए।
  • योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो किसी दूसरे की जमीन पर खेती करते है।
  • डीजल खरीदने पर, उसकी डिजिटल रसीद पर किसान के 13 अंको के पंजीकरण संख्या के आखरी 10 अंक होने चाहिए।
  • आवेदक किसान कम से कम 18 साल आयु होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान इस पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं

बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज(Bihar Diesel Anudan Yojana Documents)

इस योजना में आवेदन करने के लिया निम्न दस्तावेज पहले ही तैयार कर के रख लेवे:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट की सारी जानकारी
  • डीजल पावती की कंप्यूटराइज्ड रसीद(100KB से कम)
  • बटाईदार किसान के लिए भूमि घोषणा पत्र(100KB से कम)
  • सिंचाई सत्यापन फॉर्म
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • गैर रैयत किसानों के लिए जोत और सिंचाई का सत्यापित ब्योरा
  • खेसरा नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • थाना नंबर
  • कुल सिंचाई रकवा
  • मोबाइल नंबर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है

बिहार डीजल अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें(Bihar Diesel Anudan Yojana Online Apply)

इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे जो इस प्रकार है:

  • योजना में आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Diesel Anudan Yojana Home page
  • वहा पर होम पेज पर ही उपर बताए गए फोटो के अनुसार डीजल अनुदान खरीफ(23-24) लिखा होगा वहा पर आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है।
  • फिर नए पेज पर आपको नीचे फोटो में दिखाए अनुसार अनुदान का प्रकार और registration ID को भरना होगा और search पर क्लिक करना होगा।
Bihar Diesel Anudan Yojana online apply
Bihar Diesel Anudan Yojana online apply
  • फिर नए पेज पर फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको सबसे पहले अपने परिवार की बेसिक जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जिला, आधार नंबर, बैंक खाते की जानकारी, लिंग, जाति, पंजीकरण संख्या आदि मिलेगा।
  • इसे आपको अपनी जानकारी अच्छे से चेक करनी है। फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है।
  • यहां आपको सबसे पहले मौसम(खरीफ), फसल का नाम, सिंचाई की संख्या, किसान का प्रकार, फिर कुल जमीन(डिसमिल में) भरना होगा।
bihar diesel anudan yojana form
bihar diesel anudan yojana form
  • फिर अगर यह आपकी भूमि है तो आपको खाता नंबर, खेसरा नंबर, थाना नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल बगल के दो किसानों का नाम भरना होगा।
  • फिर आपको खरीदे गए डीजल की जानकारी देनी होगी, जिसमे की खरीदे गए डीजल की मात्रा(लीटर में), खरीदे गए डीजल की कीमत, रसीद संख्या, तिथि, पेट्रोल पंप का नाम, प्रखंड का नाम भरना है।
bihar diesel anudan yojana online form submit
bihar diesel anudan yojana online form submit
  • फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके Get OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपने इस पोर्टल पर किसान पंजीकरण करते समय जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना होगा और Validate & Apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
bihar diesel anudan yojana Upload documents
bihar diesel anudan yojana Upload documents
  • फिर आपको डीजल पावती की रसीद और जमीन की रसीद अपलोड करनी होगी। इसमें डीजल पावती रसीद पर आवेदक के साइन होने चाहिए।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने ये फॉर्म भर लिया है। इसे आपको प्रिंट करवा के रख लेना है।

बिहार डीजल अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन आईडी खोजे(Bihar Diesel Anudan Yojana Registration ID)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही पंजीकरण नाम से एक विकल्प मिलेगा, जिसमे आपको जाना होगा।
bihar diesel anudan yojana registration ID
bihar diesel anudan yojana registration ID
  • फिर इसमें आपको पंजीकरण जाने वाले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर पेज पर आप आधार कार्ड या अपने मोबाइल नंबर द्वारा Login कर सकते है और रजिस्ट्रेशन आईडी और स्टेटस पता कर सकते है।

बिहार डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे(Bihar Diesel Anudan Yojana Status Check) 

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट नाम वाले ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसमें आपको डीजल सब्सिडी – 2023-24-आवेदन स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
bihar diesel anudan yojana status
bihar diesel anudan yojana status
  • फिर आप नए पेज पर होंगे, जहा आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है, जो अपने अपने फॉर्म को भरने के बाद मिला था।
  • और फिर आपको Status वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना भुगतान स्थिति देखे(Bihar Diesel Anudan Yojana Payment Status)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट नाम वाले ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसमें आपको डीजल सब्सिडी 2023-24 भुगतान स्थिति नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
bihar diesel anudan yojana payment status
bihar diesel anudan yojana payment status
  • फिर आपको नए पेज पर अपने आवेदन नंबर भरना होगा।
  • और फिर आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके भुगतान का स्टेटस पता चल जाएगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना की समीक्षा

  • वैसे इस बिहार डीजल अनुदान योजना की सबसे पहले शुरुआत 2018 में हुई थी उस समय प्रति किसान अधिकतम 5 एकड़ की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान ले सकता था।
  • योजना की अपार सफलता को देखते हुए इसे फिर 2022 में शुरू किया गया है।
  • योजना में आवेदन करने वाले किसान को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ 25 दिनों के अंदर उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए और राज्य में पड़े सूखे को देखता हुए सरकार ने कृषि फीडर से 16 घंटे की निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
  • सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने को कहा जा रहा है और अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट

Bihar Diesel Anudan 2023 के जरूरी लिंक्स

Bihar Diesel Anudan Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें 
Bihar Diesel Anudan Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करें
Bihar Diesel Anudan Yojana Statusयहां क्लिक करें
Bihar Diesel Anudan Yojana Declaration Form pdf Download यहां क्लिक करें
Bihar Diesel Anudan Yojana Payment Statusयहां क्लिक करें 
Bihar Diesel Anudan Yojana Search Registration Numberयहां क्लिक करें
Bihar Diesel Anudan Yojana Guidelinesयहां क्लिक करें
Bihar Diesel Anudan Yojana Toll free Number18001801551 (टोलफ्री नंबर)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है

FAQ

बिहार डीजल अनुदान योजना किस राज्य के लिए शुरू की गई है?

बिहार डीजल अनुदान योजना बिहार राज्य के लिए वहा पड़ रहे सूखे को देखते हुए शुरू की गई है।

बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन करते समय क्या ध्यान रखे?

आवेदन करते समय ध्यान रखे की पेट्रोल पंप वाली डीजल रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक और रसीद पर लाभार्थी किसान के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान उसे अपलोड करने से पहले होना चाइए और ध्यान रखे की आवेदक योजना में आवेदन करने से पहले अपना पंजीकरण जरूर करे?

बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ अधिकतम कितने एकड़ सिंचाई तक ले सकते है?

बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत अभी अधिकतम 8 एकड़ प्रति किसान सिंचाई के लिए डीजल का लाभ ले सकता है।

Bihar Diesel Anudan kya Hai?

यह योजना राज्य के गरीब किसानो को सिंचाई के लिए काम में आने वाले पंप को चलाने के लिए, डीजल खरीदने के लिए अनुदान राशि देती है। इसके तहत आवेदक किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर प्रति लीटर 80% तक सब्सिडी दी जाएगी।

डीबीटी भुगतान की स्थिति की जांच कैसे करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट वाले ऑप्शन में जाना होगा और भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा और आपको भुगतान की स्थिति पता चल जाएगी।

डीजल अनुदान का पैसा कैसे चेक किया जा सकता है?

आप इस योजना के DBT खाते में जाकर अपना पैसा चेक कर सकते है। यह खाता NPCI से लिंक होना चाहिए।

डीजल अनुदान में क्या क्या लगता है?

इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. आधार कार्ड
2. डीजल पावती की रसीद
3. बटाईदार किसान के लिए घोषणा पत्र
4. खेसरा नंबर
5. थाना नंबर
6. रकवा नंबर
7. जमीन के कागज़

डीजल अनुदान में फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

यह फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले dbt agriculture.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहा आपको ऑनलाइन आवेदन करे वाले ऑप्शन में डीजल सब्सिडी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर फॉर्म भरना होगा।

Leave a Comment