कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 | Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना(kali Bai bheel medhavi chhatra scooty yojana ) क्या है आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, स्कूटी वितरण, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, free scooty, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें छात्र और छात्राओं के विकास और सुविधा के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 भी कई विमुक्त, घुमंतु, और अर्धघुमंतु जातियों और समुदायों की छात्राओं और महिलाओ के उत्थान के लिए शुरू की गई है।

राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, जिसमे बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना के प्रयास हो रहे है और कई योजनाएं चलाई जा रही है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत गरीब वर्ग और अन्य पिछड़ी जातियों की छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana in Hindi

Contents

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana
योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यनिम्न समुदाय की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
लाभछात्राओं को कक्षा 12 पास करने पर फ्री स्कूटी देना
लाभार्थी राज्य की पिछड़ी जातियों की मेधावी छात्राएं
राज्यराजस्थान
आवेदन ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के उद्देश्य(Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Objectives)

  • राजस्थान राज्य की विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु समुदाय की जातियों की छात्राओं को राजकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 12वी तक नियमित विद्यार्थी एक रूप में अध्ययन करने और कक्षा 12 वी में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने और उन समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से यह योजना राज्य में शुरू की गई है।
  • इस योजना का नोडल विभाग, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग होगा।
  • योजना के द्वारा को छात्राएं स्कूल दूर होने के कारण शिक्षा से दूर हो गई है या उन्हे किसी और पर निर्भर होना पड़ रहा है उन्हे लाभ मिलेगा।
  • योजना के द्वारा महिला सशक्तिकरण की भावना को और बल मिलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लाभ(Kali Bai Bheel Chhatra Yojana Benefits in Hindi)

  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रा को एक स्कूटी फ्री दी जाएगी।
  • छात्रा को स्कूटी सोपने तक का परिवहन का खर्च
  • 1 साल का सामान्य बीमा और 5 साल का तृतीय पक्षकार बीमा भी किया जाएगा।
  • 2 लीटर पेट्रोल(एक बार केवल वितरण करते समय) दिया जाएगा।
  • सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल की छात्राएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • लाभार्थी छात्रा को एक हेलमेट भी मिलेगा।
  • कक्षा 12 पास करने और योजना के अनुसार ही उचित पात्रता होने पर 40,000 रूपए की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली स्कूटी को पंजीकरण के दिन से 5 साल तक खरीद या बेच नही सकते है।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल 10,000 छात्राओं को लाभ देगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 में स्कूटी संख्या का वितरण अनुपात

  • माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 50% स्कूटी तथा निजी विद्यालयों की छात्रा को 25% स्कूटी दी जाएगी।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय और निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं एक लिए इकजाई रूप से 25% स्कूटी दी जा सकेगी।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय और निजी विद्यालयों की छात्राओं का प्रतिशत 25% रखा गया है लेकिन विभाजन की व्यवहारिता को देखते हुए प्रतिशत कम/अधिक किया जा सकेगा और कोई भी लाभार्थी न्यायालय के माध्यम से स्कूटी का दावा नही कर सकेगी।
  • योजना के तहत योग्य छात्राओं का चयन कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्राओं की संख्या के अनुपात में जिलेवार वरीयता के आधार पर किया जाएगा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता(Kali Bai Bheel Chhatra Yojana Eligibility Criteria)

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वी में न्यूनतम 60% प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वी में कम से कम 70% अंक से पास होने वाली छात्राएं जो राजस्थान के किसी भी राजकीय या निजी महाविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हो।
  • सरकारी और निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वी की परीक्षा में निर्धारित % अंक प्राप्त होने पर उक्त निर्धारित % अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किए जायेंगे।
  • किसी भी राजस्थान के महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर पढ़ाई कर रही हो।
  • स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वी कक्षा उत्तीर्ण के साल के वर्ष से एक वर्ष का अंतराल होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • छात्रा राजस्थान राज्य की ही मूल निवासी होनी चाहिए।
  • जिन छात्राओं ने उक्त योजना लागू होने से पहले उनकी किसी भी कक्षा में अंको के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है वे छात्राएं इस योजना में स्कूटी लेने की पात्र नहीं है।
  • पर पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वी कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी छात्रा को 10वी के परिणाम के आधार पर स्कूटी मिली हुई है तो उस छात्रा को 12वी के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपए एक मुश्त राशि मिलेगी।
  • योजना के तहत लाभार्थी छात्रा के माता पिता की आय अधिकतम सीमा 2.5 लाख रुपए ही सालाना होनी चाइए।
  • निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत पढ़ रही छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का लाभ मिलेगा।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के स्पष्टीकरण

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पात्र छात्रा नही होने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की छात्रा को लाभ मिल सकेगा।
  • निजी स्कूलों में निर्धारित न्यूनतम % प्राप्त करने वाली छात्रा नही मिलने पर राजकीय विद्यालयों की छात्रा को स्कूटी दी जाएगी।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय और निजी स्कूलों की छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटियो की संख्या ज्यादा है।
  • यदि सामान्य वरीयता में कोई दिव्यांग छात्रा समायोजित होती है तो उसको दिव्यांग छात्रा के लिए आरक्षित एक स्कूटी के लिए लाभार्थी मान लिया जाएगा।
  • यदि पात्रता के अनुसार वरीयता सूची में कोई दिव्यांग छात्रा वरीयता में नही आती है पर योजना में निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक है तो उनकी श्रेणी के लिए आरक्षित स्कूटी की संख्या तक उनका चयन किया जाएगा।
  • दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर मांग होने पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जाएगी। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की पात्रता क्या है

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के दस्तावेज(Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र(6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  • जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
  • 12वी कक्षा की अंकतालिका
  • जाती प्रमाण पत्र/मूल निवासी प्रमाण पत्र/अल्पसंख्यक/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग(जो भी लागू हो) का प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी कोई अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा है इसका शपथ पत्र
  • विश्वविद्यालय में प्रवेश शुल्क की रसीद(नियमित अध्ययन के प्रमिणीकरण के लिए)
  • स्नातक कक्षा में नियमित उपस्थिति का प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र (rajssp.raj.nic.in) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें(Kali Bai Bheel Chhatra Yojana Apply Online)

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने पर आपको online scholarship वाले विकल्प को चुनना होगा।
Rajasthan-Scholarship-Portal
Rajasthan-Scholarship-Portal
  • फिर आपको स्कॉलरशिप वाले पेज पर Important Links for Scooty Scholarship(1 Paper) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको एक pdf फाइल में सारे जरूरी लिंक्स मिलेंगे।
Rajasthan SSO Apply Online
  • यहां फिर आपको APPLY ONLINE वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप sso rajasthan के पोर्टल पर आ जायेंगे, जहा आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करना होगा।
Rajasthan SSO Login
Rajasthan SSO Login
  • फिर आप राजस्थान एसएसओ के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे, जहां आपको SCHOLARSHIP (CE,TAD, MINORITY)नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan sso Dashboard
  • फिर नए पेज पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन का प्रकार में छात्र चुनना होगा और Ok वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Kali Bai Scooty Yojana Register type
  • फिर आपको आपके परिवार के सारे सदस्य जो जन आधार से जुड़े है, उनका नाम मिलेगा।
Kali Bai Scooty Yojana Select Member
Kali Bai Scooty Yojana Select Member
  • इसमें से आपको अपने नाम चुनना होगा और अपने आधार कार्ड नंबर भर कर Ok वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पॉपअप पेज पर आपको अपना आधार e वेरिफिकेशन करना होगा, जिसमे की आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
Kali Bai Scooty Yojana Adhar OTP
  • इसे आपको भर कर और चेक बॉक्स पर क्लिक करके ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहा भरना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, यहां आपको अधिकतर जानकारी भरी हुई मिलेगी।
Kali bai Scooty Yojana Personal Information
  • यहां आपको अपनी सालाना आय, छात्र का मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
Kali Bai Scooty Yojana Address
Kali Bai Scooty Yojana Address
  • फिर आपको आपके स्थाई पते की जानकारी देनी होगी, जिसमे की आपको मकान नंबर, एरिया, लैंडमार्क आदि भरना होगा।
Kali bai Scooty Yojana Bank Details
  • अब आपको निर्वाचन क्षेत्र के बारे मे बताना होगा और अपने क्षेत्र के एमपी और एमएलए का नाम चुनना होगा।
Kali Bai Scooty Yojana Domicile Certificate
  • अब आपको आपके बैंक खाते की जानकारी, जो आपने जन आधार कार्ड में दी थी वह अपने आप आ जाएगी।
  • अब मूल निवास संबंधी जानकारी जैसे मूल निवास प्रमाण पत्र और परिवार की वार्षिक आय आदि प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे और चेक बॉक्स पर टिक कर के Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से अपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है।
Kali Bai Scooty Yojana New Application
Kali Bai Scooty Yojana New Application
  • अब आपको नए पेज पर New Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको ओटीपी द्वारा अपना आधार ई वेरिफिकेशन करना होगा।
Kali Bai Scooty Yojana Select Scheme
  • अब आपको आपकी पात्रता अनुसार सारी स्कॉलरशिप योजनाएं मिलेंगी, जिसमे से आप किसी एक में ही आवेदन कर सकेंगे।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वाले ऑप्शन पर टिक कर उसे सेलेक्ट करना है।
Kali Bai Scooty Yojana Scheme Details
Kali Bai Scooty Yojana Scheme Details
  • अब आपको आपकी योजना संबंधी जानकारी मिलेगी, जहा आपको डिपार्टमेंट भरना होगा और Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Kali Bai Scooty Yojana School Information
Kali Bai Scooty Yojana School Information
  • अब आपको अपनी कॉलेज या यूनिवर्सिटी आदि की जानकारी देनी होगी, जिसमे आपको कॉलेज और विश्वविद्यालय का नाम, अपना कोर्स, साल और प्रवेश की तारीख आदि भरनी होगी।
Kali Bai Scooty Yojana Last Exam Details
Kali Bai Scooty Yojana Last Exam Details
  • अब आपको अपना बोर्ड और रोल नंबर भरना होगा और आपके प्रतिशत और अंक आदि आ जायेंगे और इसी के साथ आपको अपनी कक्षा 12 की अंक तालिका भी अपलोड करनी होगी।
Kali Bai Scooty Yojana Other Details
  • अब आपको कुल फीस की राशि और फीस की रसीद भरनी होगी और चेक बॉक्स पर टिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Kali Bai Scooty Yojana College Fee Recipt Upload
Kali Bai Scooty Yojana College Fee Recipt Upload

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का Income certificate डाउनलोड करें(How to Download Kali Bai Scooty Yojana 2023 Income Certificate)

  • इस के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको online Scholarship नाम से ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको नीचे की तरफ Income certificate format नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
kali bai scooty yojana income certificate format
kali bai scooty yojana income certificate format
  • इस तरह से इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसे आपको सत्यापन के समय ले जाना होगा।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने और स्वीकृति की प्रक्रिया

  • पात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जायगा और दस्तावेजों को अपलोड किया जायगा।
  • सॉफ्टवेयर इस तरह से डिजाइन किया गया हो की आधार नंबर और जनाधार नंबर की एक ही स्वीकृति निकले।
  • पात्र छात्राओं द्वारा उनकी पात्रता अनुसार योजना में आवेदन किया जायगा योजना में निर्धारित आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर, निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर अपलोड करना होगा विभाग द्वारा इसके लिए एक कॉमन पोर्टल विकसित किया जायगा पोर्टल पर आधार नंबर और जन आधार नंबर के द्वारा कार्य होगा।
  • योजना की सही से मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
  • कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेजों के सत्यापन का काम कर ऑनलाइन स्वीकृति जारी कर सकेंगे।
  • प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों और प्रमाण पत्रों की जरूरी जांच कर हर छात्रा का नाम, पिता का नाम, कक्षा, संकाय और अन्य सूचनाओं का मिलन और सत्यापन कर अपने जिले के नोडल अधिकारी को ऑनलाइन फॉरवर्ड करेंगे।
  • जिला नोडल अधिकारी समस्त आवेदन पत्रों की जांच कर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग को निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन फॉरवर्ड करेंगे। Cloud Kitchen Yojana से 4 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

काली बाई भील स्कूटी योजना list कैसे देखे

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वहा होम पेज पर आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फाइनल लिस्ट ऑफ काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना 2022-23पर अपनी कैटेगरी के अनुसार आप लिस्ट देख सकते है।

Kali Bai Scooty Yojana 2023-24 list (12वी पास लाभार्थियों के लिए)

सभी कैटेगरी के लिएयहां क्लिक करें
SC कैटेगरी के लिए यहां क्लिक करें
ST कैटेगरी के लिए यहां क्लिक करें
EBC कैटेगरी के लिएयहां क्लिक करें
माइनोरिटी कैटेगरी के लिएयहां क्लिक करें
घुमन्तु केटेगरी की लिस्ट यहां क्लिक करें 

Kali Bai Scooty Yojana 2023 list(10वी पास लाभार्थियों के लिए)

ST कैटेगरी के लिए यहां क्लिक करें

काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना की जिला स्तरीय समीक्षा

  • छात्राओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
  • योजना से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर जरूरी कार्यवाही करना।
  • योजना का समुचित प्रचार प्रसार, संबंधित संस्थाओं और कार्मिकों की ट्रेनिंग करवाना।
Kali Bai Scooty Yojana official website यहां क्लिक करें
Download Income Certificate for Kalibai Scooty yojanaयहां क्लिक करें
Kali Bai Scooty Scholarship Affidavit यहां क्लिक करें
Kali Bai Scooty Official Notificationयहां क्लिक करें
Kali Bai Scooty Scheme Noticeयहां क्लिक करें
Rajasthan SSO Loginयहां क्लिक करें
Kali Bai Bheel Chhatra Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना

FAQ

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ क्या है?

इस योजना के अंतर्गत राज्य की पिछड़ी जाति और जनजातियों की होनहार छात्राओं को 12 कक्षा पास करने पर फ्री में स्कूटी दी जाएगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मूल उद्देश्य निम्न जाति की होनहार छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना और उनका जीवन स्तर सुधारना है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में मिलने वाली स्कूटी क्या बेच सकते है?

योजना के अंतर्गत मिलने वाली स्कूटी को लाभार्थी छात्रा कम से कम 5 साल तक बेच या खरीद नहीं सकती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

कालीबाई स्कूटी योजना कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 24 दिसंबर 2020 को शुरू की गई थी। इससे छात्राओ को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

काली बाई स्कूटी योजना में कितनी स्कूटी दी जाती है?

इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल मेरिट में आने वाली 10,000 छात्राओं को स्कूटी देगी और जिन बालिकाओं को स्कूटी नही मिल पाएगी उन्हे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

काली बाई भील स्कूटी योजना की लास्ट डेट क्या है?

इस योजना के तहत बालिका 15 फरवरी 2023 तक ही आवेदन कर सकती है। इसी के साथ ही आक्षेप पूर्ति की आखरी तारीख 6 जुलाई 2023 है।

2023 में स्कूटी कब तक मिलेगी?

इस योजना के तहत जैसे ही 2023 का ही कक्षा 12 का रिजल्ट आएगा और मेरिट आएगी, उनमें से प्रथम 10,000 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी और शेष छात्राओं को पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Leave a Comment