मानव कल्याण योजना 2024 | Manav Kalyan Yojana Online Form 2024

मानव कल्याण योजना (Manav Kalyan Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर आम नागरिकों के लिए कई योजनाएं शुरू करती है और लाभ देती है। देश में आज भी ऐसे कई लोग है, जो पिछड़ी जाति के या छोटे व्यापारी और अन्य कारीगरी का काम करते है। जिन्हे कमाई का अच्छा साधन नही मिल पाता है और वे जीवन भर आर्थिक रूप से जूझते रहते है। इसी को देखते हुए गुजरात राज्य सरकार ने पिछड़ी जाति और गरीब परिवारों के उद्धार के लिए यह मानव कल्याण योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत राज्य में रोजगार करने वाले कुल 28 प्रकार के काम जो वे लोग रोजगार के लिए करते है, उन्हे कवर किया गया है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारी जैसे धोबी, मोची, फेरीवाले, सब्ज़ी वाले, कारीगर, दर्जी आदि काम करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इसी के साथ ही इन लाभार्थियों को उनके काम के अनुसार जरूरी उपकरण और औजार भी मुफ्त में उपलब्ध करवाए जायेंगे। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है, जल्द करे आवेदन, फॉर्म, कैलकुलेट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Ekutir Manav Kalyan Yojana

Contents

Manav Kalyan Yojana
Manav Kalyan Yojana
योजना का नाममानव कल्याण योजना
शुरू की गईगुजरात सरकार द्वारा
विभागइंडस्ट्रीज एंड माइंस डिपार्टमेंट ऑफ गुजरात
उद्देश्यगरीब और पिछड़े वर्ग को आर्थिक मदद और तरक्की देना
लाभगरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देना और मुफ्त में संबंधित उपकरण और औजार देना
लाभार्थीराज्य के पिछड़ी जाति और गरीब मजदूरों परिवार
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://e-kutir.gujarat.gov.in/Index.aspx

मानव कल्याण योजना के उद्देश्य(Manav Kalyan Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के लोगों को, जो रोज काम करके अपना पेट भरते है, जैसे मोची, धोबी, बढ़ाई, कारीगर, मजदूर आदि लोगो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इसी के साथ यह योजना लाभार्थी के काम के अनुसार उन्हें औजार भी उपलब्ध करवाएगी, ताकि औजारों के अभाव में उन्हें अपने काम करने और पैसे कमाने में कोई दिक्कत नही हो। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप अप्लाई ऑनलाइन 

मानव कल्याण योजना लिस्ट(Manav Kalyan Yojana list)

इस योजना के तहत निम्न 28 प्रकार का काम करने वाले लोगो और छोटे व्यापारियों को लाभ दिया जाएगा:

  • सिलाई
  • कढ़ाई
  • मोची
  • प्लंबर
  • बढ़ाई
  • ब्यूटी पार्लर
  • आचार निर्माण
  • पापड़ बनाना
  • पंक्चर बनाने वाले
  • मछली बेचने वाले
  • तेल मिल
  • मसाले की मिल
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • बाल काटने वाले
  • खाना बनाने वाले
  • चिनाई
  • सजावट का काम करने वाले
  • मोटर वाहन सर्विसिंग करने वाले
  • दूध और दही के विक्रेता
  • लोहार
  • इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले
  • धोबी का काम करने वाले
  • झाड़ू आदि के विक्रेता
  • झाड़ू आदि के विक्रेता
  • पेपर कप और डिश मेकिंग
  • श्रृंगार केंद्र
  • गर्म, ठंडे पेय नाश्ते बेचने वाले
  • मिट्टी के बर्तन बनाने वाले

मानव कल्याण योजना के लाभ और विशेषताएं(Manav Kalyan Yojana Gujarat benefits)

  • इस योजना का लाभ राज्य के पिछड़ी जाति के और अन्य कारीगर, मजदूर और छोटे व्यापारियों को मिलेगा।
  • इस योजना के तहत जिन लोगो की कमाई ग्रामीण क्षेत्रों में 120000 रूपए/वर्ष या इससे कम तथा शहरी क्षेत्रों में 150000 रूपए/वर्ष या इससे कम हो, उन्हे आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को उनके काम के अनुसार उचित उपकरण और औजार भी मुफ्त दिए जाएंगे।
  • योजना के तहत राज्य में कुल लगभग 28 प्रकार के रोजगार करने वाले मजदूरों को लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत धोबी, मोची, सुथार, कुम्हार, दूध बेचने वाले, पापड़ और आचार बेचने वाले आदि लोगो को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना से हर छोटे व्यापारी और अन्य छोटे मोटे काम करने वाले व्यक्ति और परिवार की आर्थिक उन्नति होगी।
  • इस योजना में पहले केवल ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते थे, पर अब इस साल से आप इसमें ऑनलाइन ही घर बैठे आवेदन कर सकते है।

मानव कल्याण योजना 2024 पात्रता(Manav Kalyan Yojana Eligibility)

  • योजना में आवेदन केवल गुजरात राज्य का मूल निवासी ही आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक और उसके परिवार का नाम रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के बीपीएल लिस्ट में होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 16 से 60 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदक यदि अनुसूचित जाति से है तो उनके लिए सालाना आय की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।
  • योजना में वे आवेदक आवेदन कर सकते है जिनकी आय 1,20,000 रूपए/सालाना(ग्रामीण) और 1,50,000 रूपए/सालाना(शहरी) है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मानव कल्याण योजना दस्तावेज(માનવ કલ્યાણ યોજના દસ્તાવેજ)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • नोटरी शपथ पत्र
  • संबंधित व्यवसाय/काम के प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
  • अध्ययन के साक्ष्य
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मानव कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Manav Kalyan Yojana Registration Process in Hindi)

इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको इस योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। जिसके तहत आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही दाई ओर लिखे For New Individual Registration वाले ऑप्शन पर लिखे click here वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
manav kalyan yojana official website
manav kalyan yojana official website
  • फिर नए पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको आपका पूरा नाम अंग्रेजी में लिखना होगा जैसे आधार कार्ड में है, फिर आपको आपका आधार कार्ड नंबर, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरना होगा।
  • फिर आपको अपना एक पासवर्ड सेट करे के भरना होगा।
Manav kalyan yojana registration form
Manav kalyan yojana registration form
  • फिर अंत में आपको captcha भर कर Register पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक pop up आएगा, जिसमे आपको आपका यूजर आईडी मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
  • इस प्रकार से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है। [RKVY] रेल कौशल विकास योजना

मानव कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें(Manav Kalyan Yojana Form Apply)

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको Manav Kalyan Yojana login to portal वाले ऑप्शन में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा, जो आपने रजिस्टर करते समय दिया था।
  • फिर आपको कैप्चा भरना होगा और login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
manav kalyan yojana user profile
manav kalyan yojana user profile
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी यूजर प्रोफाइल पूरी करनी होगी, जिसमे आपको अपना नाम अंग्रेजी और गुजराती में लिखना होगा, जन्म तारीख, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, लिंग, ईमेल आईडी, विकलांग है या नही यह भरना होगा।
  • फिर आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
  • फिर आपको अपना राज्य, जिला, तालिका, गांव/वार्ड और पिनकोड भरना होगा।
  • फिर आपको Update बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके पास success मैसेज आएगा और आपके सामने मानव कल्याण योजना फॉर्म का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
MKY application form
MKY application form
  • फिर आपको नए पेज से फॉर्म भरना है, जिसमे आपकी बेसिक जरूरी जानकारी पहले से ही आपको भरी हुई मिलेगी और अंत में आपको Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी शैक्षणिक योग्यता और अपने काम के बारे में बताना होगा।
  • फिर आपको अपना ग्रामीय विस्तार कार्ड और शहरी सुवर्ण कार्ड या बीपीएल कार्ड के नंबर भरने होंगे।
  • फिर आपको आपके व्यापार/धंधे का नाम, जिला, वार्ड, तालुका और पिनकोड आदि भरना होगा।
manav kalyan yojana documents upload
manav kalyan yojana documents upload
  • और फिर Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आपके सारे दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, उम्र प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म तथा जाती प्रमाण पत्र आदि के सारे नंबर भरने होगे और इनके ओरिजनल दस्तावेज ही अपलोड करने होंगे।
  • फिर आपको Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
manav kalyan yojana form last step
manav kalyan yojana form last step
  • फिर नए पेज पर आपको सारे नियमों और शर्तों के पालन करने के लिए चेक बॉक्स पर टिक करना है, और Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आपका अर्जी नंबर/application number मिलेगा, जो आपको अच्छे से संभाल कर रखना है।
  • फिर अंत में आपको प्रिंट बटन पर क्लिक करके इस आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लेना है, और इसे अच्छे से संभाल कर रखना है।

मानव कल्याण योजना का स्टेटस कैसे चेक करें(Manav Kalyan Yojana Application Status)

  • इस योजना में अपने आवेदन का स्टेटस पता करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर ही आपको Your Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Manav Kalyan Yojana Status
Manav Kalyan Yojana Status
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी एप्लीकेशन आईडी/अर्जी नंबर और जन्म तारीख भरनी होगी।
  • फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपने आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

मानव कल्याण योजना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म(Manav Kalyan Yojana Self Declaration Form)

  • इस योजना के डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होमपेज पर commissioner of cottage and rural industries वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Manav Kalyan Yojana Self Declaration
Manav Kalyan Yojana Self Declaration
  • फिर आपको नए पेज पर Manav Kalyan Yojana वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपको नए पेज पर Download the printout of the self declaration form वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और आपका सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। पीएम मित्र योजना क्या है, किससे संबंधित है 

मानव कल्याण योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें(E kutir Mobile Application Download)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वहा पर आपको E-kutir Mobile Application Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
e-Kutir Mobile Application
e-Kutir Mobile Application
  • फिर ये आपको google play store पर ले जाएगा , जहा पर आपको ये ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करनी होगी।
  • इस एप से भी आप योजना में आवेदन कर सकते है और स्टेटस भी चेक कर सकते है।
Manav kalyan yojana official website यहां क्लिक करें
Manav kalyan yojana application statusयहां क्लिक करें
Manav kalyan yojana self Declaration Form download यहां क्लिक करें
Manav kalyan yojana Registration यहां क्लिक करें
Manav kalyan yojana Login यहां क्लिक करें
manav kalyan yojana app downloadयहां क्लिक करें
Manav kalyan yojana helpline number यहां क्लिक करें

सरल पेंशन योजना क्या है, चार्ट, कैलकुलेटर

FAQ

What is Manav Kalyan Yojana?

Gujarat State Government has launched this scheme to provide business opportunities to the people of backward caste and poor community. The main objective of this scheme is to help poor people to build their own business.

What is the family annual income limit for the Beneficiary of Manav Kalyan Yojana for rural areas?

According to this scheme, the annual income of the family should be up to 1,20,000 rupees for rural areas and 1,50,000 rupees for urban areas.

Can Manav Kalyan Yojana offer a Silai machine in this scheme?

yes, this scheme will offer a silai machine for those who know, how to work on it ie. Like tailor.

Which State Launch Manav Kalyan Yojana?

Gujrat state launched the Manav Kalyan Yojana, to offer a free Sewing machine for poor families.

Leave a Comment