मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 | Mera Bill Mera Adhikaar App Download

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना(Mera Bill Mera Adhikaar), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर कई योजनाएं शुरू करती है। देश में शुरू हो रही ये योजनाएं देश के सभी आम नागरिकों के लिए शुरू की जाती है। देश में GST कानून शुरू होने को बहुत समय हो गया, लेकिन देश में आज भी कई ऐसे भ्रष्टाचारी लोग है, जो टैक्स नहीं भरते है और टैक्स की चोरी करते है। इसी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने यह मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम शुरू की गई है।

इस योजना के द्वारा देश के इन भ्रष्टाचारियों को टैक्स चोरी करने से रोका जाएगा। इसके लिए सरकार ने एक मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप शुरू किया है। यह ऐप आम जनता के लिए है। इसके तहत जब भी आप 200 रूपए का कोई सामान खरीदेंगे और उसका GST Bill इस ऐप पर अपलोड करेंगे। आप हर महीने 10 हजार से 10 लाख रुपए तक का ईनाम जीत सकते है, जो की लकी ड्रॉ द्वारा दिया जाएगा और हर तिमाही में दो विजेताओं को 1 करोड़ रुपए तक का ईनाम दिया जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mera Bill Mera Adhikar Yojana in Hindi

Contents

Mere Bill Mera Adhikaar Yojana
Mere Bill Mera Adhikaar Yojana
योजना का नाममेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम
कब शुरू हुई1 सितंबर 2023 को
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यदेश के लोगो में GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना और टैक्स की चोरी रोकना
लाभGST बिल ऐप पर अपलोड करने वालो को लकी ड्रॉ द्वारा 10,000 से 10,00,0000 रूपए का ईनाम
लाभार्थीदेश के सभी भारतीय ग्राहक
अवेदन कैसे करें ऑनलाइन (ऐप द्वारा)
आधिकारिक वेबसाइट https://web.merabill.gst.gov.in/signup

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के उद्देश्य(Mera Bill Mera Adhikaar Scheme Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में भ्रष्टाचार को रोकना और इसके लिए टैक्स की चोरी को रोकना है, ताकि देश के आम लोग GST बिल मांगने लगे और GST चोरी करने वाले व्यापारियों को रोका जा सके। इसलिए आम लोग अपने जीएसटी बिल को इस आप में अपलोड कर के लकी ड्रॉ द्वारा 10 लाख से 1 करोड़ तक का ईनाम जीत सकते है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तथ्य(Mera Bill Mera Adhikar Scheme Facts)

  • इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 1 सितंबर 2023 को की गई है।
  • इसके तहत पहले चरण में यह योजना अभी केवल 6 राज्यों में शुरू की गई है जो है: असम, गुजरात, हरियाणा, पुदुचेरी, दमन और दीव, दादरा नागर हवेली आदि।
  • इस योजना के तहत ग्राहक हर महीने केवल 25 GST बिल अपलोड कर सकता है।
  • मगर ध्यान रहे की इस बिल पर सप्लायर के GSTIN, बिल नंबर, तारीख और बिल कितनी राशि का है, यह दर्ज होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पंजीकृत GST सप्लायर्स द्वारा जारी किए गए 200 रूपए या अधिक के बिल ही मान्य होंगे।
  • यह योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है जो की अगले 12 महीनो तक चलेगी।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लाभ और विशेषताएं(Mera Bill Mera Adhikar Yojana Benefits)

  • यह योजना देश के ग्राहकों के लिए शुरू की गई है ताकि वे कुछ भी खरीदते समय GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित हो सके।
  • ये GST बिल अपलोड करने वाले लोगो को लकी ड्रॉ द्वारा 10,000 रूपए से 1 करोड़ रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे।
  • इसके तहत दिए जाने वाले इनाम मासिक लकी ड्रॉ द्वारा निकाले जाएंगे। बस 1 करोड़ रूपए का इनाम ही त्रैमासिक लकी ड्रॉ में निकलेगा।
  • इस योजना से दुकानदार ज्यादा GST इनवॉइस जनरेट करेंगे, जिससे उद्योग टैक्स में बढ़ावा होगा।
  • आप लकी ड्रॉ के विजेता है या नही इसका पता आपको इस ऐप द्वारा या मैसेज द्वारा लग जाएगा।

मेरा बिल मेरा अधिकार लकी ड्रॉ और प्राइज स्ट्रक्चर

टाइम शेड्यूल प्राइज की संख्या(इनामों की संख्या)प्राइज मनी(ईनाम की राशि)
मासिक80010,000 हजार रुपए
मासिक1010 लाख रुपए
3 महीने में एक बार(त्रैमासिक)21 करोड़ रुपए

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की पात्रता(Mera Bill Mera Adhikar Scheme Eligibility Criteria)

  • इस योजना में आवेदन केवल भारत का स्थाई नागरिक ही कर सकता है।
  • इस योजना के तहत ग्राहक को 200 रूपए से अधिक रूपए के GST बिल को अपलोड करना होगा।
  • इसके तहत आप हर महीने अधिकतम केवल 25 GST बिल ही इस योजना के तहत अपलोड कर सकते है।
  • इस योजना के तहत आवेदक ग्राहक के पास खरीदी गई वस्तु या समान का GST बिल होना चाहिए।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के दस्तावेज़(Mera Bill Mera Adhikar Scheme Documents)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में आवेदन कैसे करें(Mera Bill Mera Adhikar Yojana Online Apply)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको योजना की सारी जानकारी अच्छे से पढ़नी है।
  • फिर आपको नीचे दिए गए Sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mera Bill Mera Adhikar Registration
Mera Bill Mera Adhikar Registration
  • फिर आपको अपना पूरा नाम, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और अपना राज्य भरना है।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर टिक करना है और Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना होगा।
  • इस प्रकार से आपने इस योजना में रजिस्टर कर लिया है।
  • अब आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपना आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को यहां भरना होगा और Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Mera Bill Mera Adhikar Portal
  • फिर लॉगिन करने के बाद आपको अपना बिल अपलोड करना होगा।
  • इसके तहत आप अपने कैमरे से या अपने कंप्यूटर की में पहले से सेव बिल अपलोड कर सकते है।
  • इसके अलावा आप बिल को pdf फाइल के रूपम भी अपलोड कर सकते है।
  • मगर ध्यान रहे की बिल को 1 सितबर 2023 के बाद ही जारी किया गया हो और इस बिल पर GSTIN नंबर, CGST और SGST नंबर भी होना चाहिए।
  • फिर आपको एक डिजिटल फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको अपने बिल का GSTIN नंबर, बिल नंबर, बिल जारी करने की तारीख, बिल कितने रुपए का था वह राशि, भुगतान कैसे किया, टैक्स डिटेल्स जैसे CGST और SGST की राशि आदि भरनी होगी।
  • फिर आपको Submit Invoice वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने अपनी रसीद अपलोड कर योजना में भाग ले लिए है। पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऐप डाउनलोड करे(Mera Bill Mera Adhikar Apply App Online)

  • इसके तहत सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से इस योजना के ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाना होगा।
Mera Bill Mera Adhikaar App Download
Mera Bill Mera Adhikaar App Download
  • फिर आपको Mera Bill Mera Adhikar नाम से एक ऐप मिलेगा जिसे आपको डाउनलोड और Install करना होगा।
  • फिर आपको इसे ओपन करना होगा, जिसमे आपको रजिस्टर करने के लिए Signin वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको रजिस्टर करने के लिए अपने आधार कार्ड पर छापा पूरा नाम, और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भरना है और राज्य सिलेक्ट करना है।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना app
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना app
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा और Verify OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Mera bill mera adhikar upload invoice
Mera bill mera adhikar upload invoice
  • फिर आप जब लॉगिन हो जायेंगे, तो फिर आपको अपना बिल अपलोड कर है और आप कैमरे से फोटो ले के, गैलरी से और pdf फाइल के रूप में बिल अपलोड कर सकते है।(ध्यान रहे की बिल 1 सितंबर 2023 के बाद ही जारी किया गया हो)।
Mere Bill Mera Adhikar Yojana app
Mere Bill Mera Adhikar Yojana app
  • फिर बिल अपलोड करने के बाद आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपना GSTIN नंबर, बिल नंबर, बिल की तारीख, बिल की राशि, पेमेंट कैसे की(ऑनलाइन/कैश), टैक्स की जानकारी जैसे(CGST और SGST की राशि) आदि भरनी होगी।
Mera bill mera adhikar Yojana submit tax details
Mera bill mera adhikar Yojana submit tax details
  • फिर आपको Submit Invoice वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने इस योजना के तहत रशीद अपलोड कर दी है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना स्टेटस चेक कैसे करें(Mera Bill Mera Adhikar Yojana Status Check)

  • इस योजना में बिल अपलोड/जमा करने के बाद स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसके ऐप को ओपन करना है और लॉगिन करना है।
  • फिर आपको My Invoices वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mera Bill Mera Adhikaar Check Status

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना स्टेटिस्टिक्स कैसे देखें(Mera Bill Mera Adhikar Yojana Statistics)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले इस योजना के मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा।
Mera Bill Mera Adhikaar Statistics
Mera Bill Mera Adhikaar Statistics
  • फिर आपको इसमें लॉगिन करना होगा और Statistics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अभी तक अपलोड किए गए सारे बिलों की जानकारी मिल जाएगी।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना फीडबैक फॉर्म कैसे भरें(Mera Bill Mera Adhikar Yojana Feedback Form)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले इस योजना के ऐप को ओपन करना होगा और इसमें लॉगिन करना होगा।
Mera Bill Mera Adhikaar Help
Mera Bill Mera Adhikaar Help
  • फिर आपको ऐप के होम पेज पर ही Help वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर Share Feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mera bill mera adhikar Yojana Feedback
  • फिर नए पेज पर आपको अपना फीडबैक फॉर्म भरना है जिसमे आपको कैटेगरी, ईमेल आईडी और अपना फीडबैक मैसेज लिखना है।
  • फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने सफलता पूर्वक अपना फीडबैक फॉर्म भर लिया है।

Mera Bill Mera Adhikar States List

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Summery Statistics
Summery Statistics
  • फिर आपको वहा होम पेज पर Summary Statistics वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर सभी पात्र लाभार्थी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की जानकारी मिलेगी।
  • यहां आपको राज्य का नाम, कुल अपलोड किए गए बिल, इस महीने कुल अपलोड किए गए बिल की संख्या मिल जाएगी।
Mera Bill mera Adhikar List
Mera Bill mera Adhikar List
  • अब इससे संबंधित जानकारी मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड करके भी प्राप्त कर सकते है।
  • इसके अलावा आप के तहत mera bill Mera adhikar winners list भी देख सकते है।
Mera Bill Mera Adhikar Official Website यहां क्लिक करें
Mera Bill Mera Adhikar App Download यहां क्लिक करें

पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है

FAQ

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?

यह देश में GST चोरी को रोकने के लिए शुरू की गई एक ईनामी योजना है। इसके तहत ग्राहकों को किसी भी 200 रूपए से अधिक की खरीदारी पर GST बिल लेना है और उसे इस योजना के ऐप पर अपलोड करना है। फिर लकी ड्रॉ द्वारा अगर आपका नाम आता है तो आपको 10 हजार से 1 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं

What are the Mera Bill Mera Adhikar Scheme States?

This scheme is launched in 6 states initially, which are:
1. Asam
2. Gujarat
3. Haryana
4. Puducherry
5. Daman and Div
6. Dadar Nagar Haveli

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मेरा बिल मेरा अधिकार का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के मुख्य उद्देश्य लोगो को खरीदारी करते समय GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना और टैक्स की चोरी को रोकना है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में कितना ईनाम मिलेगा।

इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत हर महीने लकी ड्रॉ द्वारा इनाम दिए जाएंगे। ईनाम की राशि 10,000 रूपए से 1 करोड़ रुपए तक है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में अधिकतम कितने वैल्यू का बिल जमा करवा सकते है?

इस योजना के तहत आप अधिकतम कितनी भी राशि का बिल जमा करवा सकते है, मगर आपको कम से कम 200 रूपए तक की खरीदारी का बिल जमा करवाना होगा।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में एक महीने में कितने बिल जमा करवा सकते है?

इस योजना के तहत आप एक महीने में केवल 25 बिल ही जमा करवा सकते है।

The Mera Bill Mera Adhikar Scheme is for all Indian customers/consumers, who take GST bill for every purchase.

Leave a Comment