राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की स्थिति | National Family Benefit Scheme Online Apply

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना(National Family Benefit Scheme) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति | National family benefit scheme, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, pdf, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें आम जनता के भले के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इस योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देना और उनके जीवनयापन को सुधारना है। इसी को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ स्कीम की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना क्या है 

इस योजना के तहत उन परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा जिनके परिवार के मुखिया की किसी कारण से मृत्यु हो गई है और परिवार में कोई और कमाने वाला नही है। इस योजना के तहत इस गरीब परिवारों को 30,000 रूपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

National Family Benefit Scheme in Hindi

Contents

National Family Benefit Scheme
National Family Benefit Scheme
योजना का नामउत्तरप्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग
उद्देश्यगरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
लाभ30,000 रूपए की मुआवजा राशि
आवेदन केसे करेऑनलाइन
Toll Free Number18004190001
आधिकारिक वेबसाइट http://nfbs.upsdc.gov.in/

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के उद्देश्य(UP National Family Benefit Yojana Motive)

एक परिवार के पालन पोषण में घर के मुखिया की ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। ऐसे में अगर उस मुखिया की ही किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो परिवार को कई परेशानी होती हैं और आर्थिक तंगी से भी लड़ना पड़ता है। इसलिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना up सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसके तहत ऐसे ही परिवारों को 30,000 रूपए की सहायता राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थी के परिवार पर अचानक आया यह आर्थिक संकट एक बार तो टल जाएगा। बिहार डीजल अनुदान योजना

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तथ्य(National Family Benefit Scheme Details)

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को दिया जायगा।
  • योजना के तहत परिवार के कमाऊ मुखिया महिला या पुरुष की मौत के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को दिया जाएगा।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभ(National Family Benefit Scheme Benefits)

  • योजना के तहत गरीब परिवारों को 30 हजार का मुआवजा राज्य सरकार देगी, जो की बिना किन्ही किश्तों के बजाय, एक ही बार में सीधे लाभार्थी के खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि परिवार में जिसने आवेदन किया है उसके खाते में जमा की जाएगी।
  • इन पैसों से परिवार अपने लिए कुछ रोजगार या छोटा मोटा व्यापार शुरू कर सकता है।
  • योजना के तहत आवेदनकर्ता के बैंक खाते में यह राशि 45 दिन के अंदर ही जमा होगी।
  • इस योजना का कार्यभार समाज कल्याण विभाग को सौंपा गया है।
  • इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों, दोनो को लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता(National Family Benefit Scheme Eligibility)

  • योजना में आवेदन करने वाला उत्तरप्रदेश राज्य का निवासी ही होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को दिया जाएगा जिनके कमाऊ मुखिया की मृत्यु हो गई है और मुखिया की आयु 18 से 60 साल के बीच होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 56,450 रूपए/वर्ष और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रूपए/वर्ष या इससे कम कमाने वाले मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार लाभ का पात्र होगा।
  • योजना के लाभ लेने के लिए आवेदक को कमाऊ मुखिया की मृत्यु के ठीक एक साल के अंदर ही आवेदन करना होगा।
  • योजना के तहत आवेदक लाभार्थी का आधार कार्ड से जुड़ा हुआ एक बैंक खाता नंबर होना चाहिए।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Rashtriya Parivarik Labh Yojana Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मृतक की उम्र संबंधित प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, परिवार कुटुंब रजिस्टर की एक कॉपी या कोई शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • मुखिया की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक की जानकारी
  • आवेदक की रंगीन स्कैंड फोटो
  • आवेदक के अंगूठे के निशान की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो मो घरा योजना में मिलेंगे 3 लाख रुपए

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना संबंधित कुछ निर्देश(National Family Benefit Scheme Guidelines)

  • आवेदक अपना फॉर्म अंग्रेजी में ही भरे।
  • आवेदक केवल अपने राष्ट्रीय स्तर के बैंक खाते का विवरण देवे। सहकारी बैंक इसके तहत नही आता है।
  • तहसील से ही आय प्रमाण पत्र प्रमाणित होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा भरी गई जानकारी को ही सत्य माना जाएगा और इस फॉर्म में हुई किसी भी गलती का जिम्मेदार आवेदक खुद होगा।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • मृत्यु प्रमाण पत्र केवल मान्यता प्राप्त अस्पताल, नगर पंचायत या तहसील से जारी किया हुआ मान्य होगा।
  • लाभार्थी के फोटो हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान की फोटो 20 KB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसका फॉर्मेट जेपीईजी में ही होना चाहिए।
  • फोटो आईडी, बैंक पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के पीडीएफ 20 kb से अधिक नहीं होने चाहिए।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Rashtriya Parivarik Labh Yojana Online Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
national family benefit scheme register
national family benefit scheme register
  • फिर आपको होम पेज पर ही नया पंजीकरण(नया आवेदन करने हेतु यहॉ क्लिक करें) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना जनपद, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पिता/पति का नाम, श्रेणी, और मोबाइल नंबर भरना होगा।
rashtriya parivarik labh yojana Registration
rashtriya parivarik labh yojana Registration
  • फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा और Verify Mobile No and send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
national family benefit scheme verify otp
national family benefit scheme verify otp
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना होगा और captcha भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
national family benefit scheme adhar verify
  • फिर आपको अपना आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन करना होगा, जिसमे की आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और captcha भरना होगा, फिर आपको Verify Aadhar and Submit for Registration वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अगले चरण में Verify Aadhar(OTP Based) वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे की आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
national family benefit scheme adhar verification
national family benefit scheme adhar verification
  • इस ओटीपी को यहां भरना होगा और captcha भरना होगा, फिर आपको Verify Aadhar & Submit Application Form वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक पंजीकरण स्लिप आएगी, जिसमे आपको पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और आवेदक का नाम मिलेगा।
national family benefit scheme registration slip
national family benefit scheme registration slip

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें(National Family Benefit Scheme Online Apply)

इस National Family Benefit Scheme UP का फॉर्म आपको 7 स्टेप्स में भरना होगा, जो इस प्रकार है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
National Family Benefit Scheme login to apply
  • फिर आपको होम पेज पर ही आवेदन वाले ऑप्शन में आवेदक लॉगिन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या और आवेदक मोबाइल नंबर भरना होगा और captcha भर कर ओ टी पी(OTP) भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Scheme login via OTP
National Family Benefit Scheme login via OTP
  • इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा और लॉग इन करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके पास इस योजना का डैशबोर्ड खुलेगा, जिसमे आपको आपकी कुछ जानकारियां जैसे पंजीकरण संख्या, निवासी, तहसील/ब्लॉक का नाम, आवेदक का नाम, लिंग, जन्म तिथि, पति/पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि पहले से भरी हुई मिलेगी।
National Family Benefit Scheme bank details
National Family Benefit Scheme bank details
  • फिर आपको sidebar में लिखे हुए आवेदन करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपको अपने बैंक खाते का विवरण जैसे बैंक का नाम, खाता संख्या आदि और परिवार के मृतक का विवरण जैसे मृत्यु का कारण, मृतक का व्यवसाय, आवेदक का मृतक से संबंध, राशन कार्ड नंबर और मृतक का उम्र प्रमाण पत्र आदि भरना होगा।
  • फिर आपको दिया गया captcha भरना होगा और Submit Application Form वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगर आप अपनी किसी जानकारी को अपडेट करना चाहे तो आप आवेदन संशोधन करे वाले बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन संशोधन कर सकते है।
  • अब आपको मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे नए पेज पर आपको मृतक के मृत्यु की तारीख, मृतक का लिंग, मृत्यु प्रमाण पत्र संख्या आदि भरनी होगी और फिर आपको Validate Death Certificate Number वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Scheme death certificate number
National Family Benefit Scheme death certificate number
  • फिर आपके सामने मृतक की जानकारी आएगी, जिसे आपको अच्छे से चेक करना है। फिर आपको Validate Death Details वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आय प्रमाण पत्र सत्यापन करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहा आपको आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म संख्या, आय प्रमाण पत्र क्रमांक और captcha भरना है और Submit for Income Certificate No. Validation वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Scheme income information
National Family Benefit Scheme income information
  • इससे आपको आपकी आय की जानकारी मिल जाएगी, जिसमे आपको Validate Income Detail वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको दस्तावेज अपलोड करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अब आपको यहा पर मृतक को फोटो, उसके हस्ताक्षर/अंगूठे के निशान, और मृत्यु प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।
National Family Benefit Scheme Upload Documents
  • फिर आपको सभी दस्तावेज अपलोड करे(Upload all Documents) वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको जांच हेतु प्रिंट करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसमें आपको आपके आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू दिखेगा, जहा आपको Print वाले बटन पर क्लिक कर सकते है और इस आवेदन फॉर्म को प्रिंट करवा सकते है और सारी जानकारी चेक कर सकते है।
  • अब अगर आपके आवेदन में सब सही है तो आपको फाइनल लॉक एप्लिकेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Ok वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Scheme print and check
  • इस तरह अब आपके आवेदन का फाइनल सबमिट हो गया है और आप अब इस फॉर्म में कुछ भी बदल नही सकते है।
  • अब आपको फाइनल प्रिंट निकाले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां आपको Print वाले बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन को प्रिंट कर लेना है।
  • अब आपको इस फॉर्म की एक फोटो कॉपी अपने जिले के उप-जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करवा देना है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन की स्थिति कैसे देखें(National Family Benefit Application Scheme Status Check)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
national family benefit scheme status
  • फिर आपको होम पेज पर ही आवेदन पत्र की स्थिति(आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहां क्लिक करें) नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या और आवेदक मोबाइल नंबर भरना होगा और captcha भर कर ओ टी पी(OTP) भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Yojana Login
National Family Benefit Yojana Login
  • इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा और लॉग इन करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति
  • इससे आप अपने आवेदन के डैशबोर्ड पर आ जायेंगे, जहां आपको ग्रीन बॉक्स में आवेदन की स्थिति देखें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति उप
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जिला सिलेक्ट करना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर/अकाउंट नंबर में से भी एक सिलेक्ट करना होगा और उसे भरना होगा और फिर Search Status वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
national family benefit scheme up status
national family benefit scheme up status

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में जिला समाज कल्याण अधिकारी/SDM लॉगिन कैसे करें

  • सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको जिला समाज कल्याण अधिकारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Scheme SDM login

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में जिलेवार लाभार्थियों का विवरण कैसे देखें

  • इसके लिए आपके दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको वहा पर जनपद वार लाभार्थियों का विवरण(जिनका बिल जनरेट हो चुका है) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आप अपने इच्छा अनुसार वर्ष का चुनाव कर सकते है।
National Family Benefit Scheme total bill genetrated
  • फिर आपको आपके जिले पर क्लिक करना होगा उससे आपके सामने तहसील की सूची खुल के आ जाएगी।
  • फिर आपको तहसील पर क्लिक करना होगा और उसके बाद उसके सारे ब्लॉक की लिस्ट आ जाएगी
  • अब ब्लॉक चुनने के बाद आपको अपनी पंचायत का चुनाव करना होगा।
  • जैसे ही आप पंचायत का चुनाव करेंगे उस पंचायत से चयनित हुए सारे लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के हेल्पलाइन नंबर(Rashtriya Parivarik Labh Yojana Contact Number)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही संपर्क सूत्र/सहायता वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
National Family Benefit Scheme contact number
National Family Benefit Scheme contact number
  • फिर नए पेज पर आपको इस विभाग का पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर मिलेगा।
  • इस प्रकार से आप संबंधित संपर्क नंबर पता कर सकते है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना फीडबैक फॉर्म कैसे भरें(Rashtriya Parivarik Labh Yojana Feedback)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही नीचे की तरफ Feedback/प्रतिक्रिया नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर फीडबैक फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पोस्टल एड्रेस, कैटेगरी और अपना फीडबैक मैसेज भरना है।
National Family Benefit Scheme Feedback Form
National Family Benefit Scheme Feedback Form
  • फिर आपको रेटिंग देनी है और कैप्चा भरना होगा, फिर अंत में आपको Submit Feedback वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपने फीडबैक फॉर्म भर दिया है।

National Family Benefit Scheme Uttar Pradesh Links

National Family Benefit Scheme Official website यहां क्लिक करें
National Family Benefit Scheme Registrationयहां क्लिक करें
National Family Benefit Scheme Apply Onlineयहां क्लिक करें
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शासनादेशयहां क्लिक करें
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति upयहां क्लिक करें
जिलेवार लाभार्थियों का विवरणयहां क्लिक करें
National Family Benefit Scheme Feedbackयहां क्लिक करें
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Toll free number 1800419000

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है

FAQ

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा वहा के गरीब लोगो के लिए शुरू की गई है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के तहत किसी गरीब परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर सरकार मुआवजे के तौर पर 30,000 रूपए देगी।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की स्थिति कैसे देखे?

इस योजना में अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सारे जरूरी स्टेप्स आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना क्या है?

इस योजना के तहत राज्य के किसी भी परिवार के मुखिया/कमाऊ सदस्य की अगर किसी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को जीवन निर्वाह के लिए 30,000 रूपए की एक मुश्त राशि दी जाएगी।

पारिवारिक लाभ योजना में कौन कौन से कागज लगते है?

इस योजना के तहत निम्न कागज लगते है:
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. मृतक की उम्र संबंधित प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, परिवार कुटुंब रजिस्टर की एक कॉपी या कोई शैक्षणिक प्रमाण पत्र
4. मुखिया की मृत्यु का प्रमाण पत्र
5. आय प्रमाण पत्र
6. बैंक अकाउंट पासबुक की जानकारी
7. आवेदक की रंगीन स्कैंड फोटो
8. आवेदक के अंगूठे के निशान की फोटो
9. मोबाइल नंबर

पारिवारिक लाभ में कितना पैसा मिलता है?

इस योजना के तहत गावों और शहरो के गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पहले 20,000 रूपए मिलते थे। लेकिन अब इस योजना के तहत 30,000 रूपए हर आवेदक लाभार्थी को मिलेंगे।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत निम्न पात्रता वाले लोग ही आवेदन कर सकते है:
1. योजना में आवेदन करने वाला उत्तरप्रदेश राज्य का निवासी ही होना चाहिए।
2. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को दिया जाएगा जिनके कमाऊ मुखिया की मृत्यु हो गई है और मुखिया की आयु 18 से 60 साल के बीच होगी।
3. इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 56,450 रूपए/वर्ष और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रूपए/वर्ष या इससे कम कमाने वाले मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार लाभ का पात्र होगा।
4. योजना के लाभ लेने के लिए आवेदक को कमाऊ मुखिया की मृत्यु के ठीक एक साल के अंदर ही आवेदन करना होगा।

पारिवारिक लाभ का पैसा कब मिलेगा?

इस योजना के तहत हर पात्र आवेदक लाभार्थी को 45 दिनों के अंदर 30,000 रूपए नॉमिनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे।

Leave a Comment