ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं | Pan Card Kaise Banaye in Hindi

पैन कार्ड कैसे बनाएं(Pan card online apply), लाभ, जरूरी दस्तावेज, स्टेटस, सिबिल चेक, आधार से लिंक, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | motive, benefits, documents, club banner, link with adhar card, official website, helpline number

पैन कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है जो व्यक्ति की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को ट्रैक करने में काम आता है। इस कार्ड पर एक 10 अंको का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे Permanent Account Number कहते है। इस पैन नंबर का उपयोग बैंक खाता खोलने, लोन, ट्रेडिंग और अन्य बड़े वित्तीय लेन देन में किया जाता है।

भारतीय आयकर अधिनियम, 1961 के तहत ही आवेदक के साथ यह पैन कार्ड जारी किया जाता है। यह पैन नंबर व्यक्ति की आय को ट्रैक तथा निर्धारित करने में मदद करता है। इसके अलावा यह एक स्थाई पहचान पत्र भी है, जिससे कई सरकारी योजनाओं और अन्य वित्तीय सुविधाओ लाभ मिलता है। महतारी वंदन योजना फॉर्म

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PAN Card in Hindi

Contents

Pan card
Pan card
आर्टिकल का नामपैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं
विभागआयकर विभाग
उद्देश्यऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें
लाभवित्तीय लेनदेन और अन्य योजनाओं में सहायता करना
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट 1https://www.protean-tinpan.com/
आधिकारिक वेबसाइट 2https://www.pan.utiitsl.com/PAN/

पैन कार्ड के उद्देश्य(PAN Card Motive in Hindi)

पैनकार्ड का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को ट्रैक और संग्रह कर ले उसे एक पहचान नंबर के रूप में इस व्यक्ति को देना है। पैन कार्ड के बिना आप बैंकिंग, लोन, ऑनलाइन भुगतान, इनकम टैक्स रिटर्न और निवेश आदि काम नही कर सकते है, इसी लिए इन सुविधाओ का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी हो गया है।

पैन कार्ड के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:

वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता लाना:

इस कार्ड का उपयोग बैंक खाता खोलने, शेयर बाजार में और वित्तीय लेनदेन में किया जाता है तथा व्यक्ति आय-व्यय को ट्रैक करने में काम आता है।

टैक्स की चोरी को रोकना:

इस कार्ड के द्वारा कर दाताओं की पहचान और उनके सारे वित्तीय लेनदेन के बारे में पता चलता है, जिससे वे अपना आयकर भर सकते है और टैक्स की चोरी भी रुकती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

सरकारी लाभ और सेवाएं देना:

इस कार्ड के द्वारा कई सरकारी योजनाओं और लाभ जैसे सब्सिडी, पेंशन आदि का लाभ आसानी से मिलता है और धोखाधड़ी होने से रोका जा सकता है। एमपी लखपति बहना योजना रजिस्ट्रेशन 

पैन कार्ड कितने प्रकार के होते है(What are types of Pan Card)

व्यक्ति/संस्था/स्टेटस के अनुसार पैनकार्ड निम्न प्रकार के होते हैं:

  • Individual
  • Body of Individual
  • Association of Persons
  • Company
  • Trust
  • Limited Liability Partnership
  • Firm
  • Government
  • Hindu Undivided Family
  • Artificial Juridical Person
  • Local Authority

पैन कार्ड बनवाने के फायदे(Pan Card Benefits in Hindi)

  • इस कार्ड के द्वारा व्यक्ति की आर्थिक लेनदेन को ट्रैक करके, टैक्स चोरी न हो, यह नजर रखी जा सकती है।
  • इस कार्ड के द्वारा कई अन्य देशों और आतंकवादी देशों में पैसा जाने से रोका जा सकता है और राष्ट्र की सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है।
  • इस कार्ड का प्रयोग कुछ देशों में प्रवास के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • इस कार्ड का प्रयोग बैंक खाता खोलने और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए काम में लिया जाता है।
  • इस पैन कार्ड का उपयोग कई केंद्र सरकार योजनाएं और राज्य सरकारों की योजनाओं में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम आता है।
  • इसका उपयोग किसी महंगी वस्तु जैसे कार या मकान आदि खरीदने समय भी होता है।
  • इस कार्ड का Demat account खोलने, ITR भरने और लोन लेने के लिए भी होना जरूरी होता है।
  • इसके अलावा इस कार्ड का प्रयोग सरकारी नौकरी, गैस/बिजली कनेक्शन, बीमा पॉलिसी, मोबाइल कनेक्शन, विदेश यात्रा में, छात्रवृत्ति, संपत्ति पंजीकरण में भी होता है।
  • इसके अलावा यह कार्ड व्यक्ति के लिए एक स्थाई पहचान पत्र भी है, जिसे वह अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में भी काम में ले सकता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

पैन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है(Pan Card Eligibility Criteria in Hindi)

इनकम टैक्स एक्ट 160 के अनुसार पैन कार्ड बनवाने के लिए वैसे कोई आयु की बाध्यता नहीं है और सभी भारतीय नागरिक(18 वर्ष से कम आयु वाले भी) पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। अलग अलग स्थिति के अनुसार पैन कार्ड बनवाने के लिए निम्न पत्रताएं होनी चाहिए:

  • अगर आपका संयुक्त परिवार(HUFs) है, तो परिवार का मुखिया ही अपना पैन कार्ड, बाकी के सदस्यों की जगह बना सकता है।
  • इस पैनकार्ड के लिए 18 साल से कम उम्र का बच्चा भी आवेदन कर सकता है, इसमें 49A फॉर्म में बच्चे के माता/पिता के साइन होंगे।
  • पैनकार्ड के लिए कोई मंद बुद्धि वाला व्यक्ति भी पात्र है और अगर जरूरत है, तो उसका पैनकार्ड भी बनवाया जा सकता है।
  • पैनकार्ड के लिए न्यास विलेख और कंपनिया भी आवेदन कर सकती है और आप अपनी रजिस्टर्ड कंपनी के नाम यह कार्ड बना सकते है।
  • कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति भी इस पैन कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखा कर आवेदन कर सकते है।
  • अगर आप प्रवासी भारतीय है, तो आप फॉर्म 49AA भर कर पैनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें आपको बस अपने पते का प्रमाण और जन्म का प्रमाण पत्र देना है। आयुष्मान भारत योजना 

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है(PAN Card Documents Required in Hindi)

पैनकार्ड बनवाने के लिए मुख्य रूप से व्यक्ति का कोई पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।

भारतीय लोगों के लिए

  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/संपत्ति रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • एड्रेस का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी

प्रवासी भारतीय लोगों के लिए

  • भारत सरकार द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रति।
  • या फिर भारत सरकार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, जो विदेश मंत्रालय, हाई कमीशन या भारतीय एंबेसी द्वारा अटेस्टेड हो।

पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें(Pan Card Kaise Banaye in Hindi)

पैन कार्ड संबंधी सारी सुविधाओ जैसे पैनकार्ड आवेदन, करेक्शन, रीप्रिंट और अन्य लाभ लेने के लिए आप 2 वेबसाइट्स पर जा सकते है:

Pan card Apply Online

NSDL वेब पोर्टल द्वारा

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से NSDL e gov पोर्टल पर जाना होगा।
Apply for Pan Onine
Apply for Pan Onine
  • फिर आपको होम पेज पर Online PAN Services वाले सेक्शन में Apply for PAN Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Application type and Basic Details
Application type and Basic Details
  • फिर आपको नए पेज पर Apply Online वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • और फिर आपको इसमें आवेदन का प्रकार, कैटेगरी, टाइटल, नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
Click On Check Box
Click On Check Box
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और कैप्चा भरना होगा।
  • फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Continue With Pan Application Form
Continue With Pan Application Form
  • फिर आपको नए पेज पर अपना टोकन नंबर मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना है और आपको Continue with PAN Application Form वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको आवेदन कैसे करना है, यह पूछा जायगा।
Adhar ekcy paperless option
Adhar ekcy paperless option
  • यहां अगर आपके पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर है तो आपको पहले वाले ekyc ऑप्शन को चुनना होगा।
  • फिर आपको बताना होगा की आपको physical pan चाहिए या नहीं, और अगर आप चाहते है की पैन की प्लास्टिक कॉपी आपके घर आए तो आपको यहां Yes वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
Pan Modification Details
Pan Modification Details
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड के आखिर के 4 डिजिट भरने है और अगर आपको पैन पर आधार कार्ड वाली फोटो चाहिए तो आपको Yes चुनना होगा आधार कार्ड वाला नाम लिखना होगा।
Name details
Name details
  • अब आपको यह बताना होगा की आपको किसी और नाम से भी जाना जाता है या नही।
Parents Name on Pan
Parents Name on Pan
  • फिर आपको अपने माता पिता का पूरा नाम भरना होगा और आपको चुनना होगा की आपको पैन कार्ड पर माता या पिता में से किसका नाम चाहिए और फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपनी आय के बारे में बताना होगा और एड्रेस के बारे में बताना होगा।
Income and Address
Income and Address
  • यहां आपको अपने घर का पता बताना है जिसमे आपको फ्लैट/ब्लॉक नंबर, रोड/पोस्ट ऑफिस, शहर, देश, राज्य, पिनकोड आदि भरना होगा।
Office Address
Office Address
  • फिर आपको अपने ऑफिस का पता भरना है, जिसमे आपको ऑफिस का नाम, ब्लॉक नंबर, एरिया, जिला, देश, राज्य, पिनकोड आदि भरना होगा।
Mobile and Email Details
Mobile and Email Details
  • फिर आपको अपने देश का कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है और Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना एरिया कोड, AO टाइप, रेंज कोड और AO नंबर भरना होगा और फिर बताना होगा की आप भारत के ही नागरिक है।
Area Code Fillup
Area Code Fillup
  • फिर आपको अपना राज्य और जिला भरना होगा और अपने पास का इनकम टैक्स ऑफिस चुनना होगा, फिर आपका एरिया कोड अपने आप आ जाएगा।
Select Income tax office
Select Income tax office
  • फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर यहां आपको अपने पहचान पत्र, पते का प्रमाण और जन्म प्रमाण के रूप में आधार कार्ड भरना होगा।
Proof Documets and Declaration
Proof Documets and Declaration
  • फिर आपको डिक्लेरेशन भरकर, फॉर्म भरने की जगह और तारीख भरनी होगी और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Fill adhar card first 8 digit
Fill adhar card first 8 digit
  • अब नए पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के पहले 8 डिजिट भरने होंगे।
Proceed to payment
Proceed to payment
  • फिर आपको, आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की सारी जानकारी मिलेगी, जिसे आपको अच्छे से चेक करना होगा।
  • फिर आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Select Payment Mode
Select Payment Mode
  • फिर आपको अपना पेमेंट का तरीका चुनना है, जिसमे आपको Online Payment वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
click Proceed to payment
click Proceed to payment
  • फिर आपको I Agree वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Proceed to Payment वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Pay Confirm
Pay Confirm
  • फिर आपको नए पेज पर जाकर 106 रूपए की फीस जमा करनी होगी और Pay Confirm वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर पेमेंट करने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी, जिसे आपको संभाल कर रखना है और फिर आपको Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Continue with ekyc
Continue with ekyc
  • अब आपको आधार ओटीपी वेरिफाई करना होगा, जिसमे आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Aunthicate वाले बटन पर क्लिक करना होगा और Continue with e KYC वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Adhar OTP Verification
Adhar OTP Verification
  • फिर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Continue with esign
Continue with esign
  • फिर आपको Continue with esign वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Send OTP Adhar Verification
Send OTP Adhar Verification
  • फिर आपको नए पेज पर दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करना होगा, फिर अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Enter OTP to Verify
Enter OTP to Verify
  • फिर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भर कर आपको Verify OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपने पैनकार्ड के लिए आवेदन कर दिया है।
Pan Card Application Form Download
Pan Card Application Form Download
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसमे आपको पासवर्ड के रूप में अपनी जन्म की तारीख भरनी होगी और Ok वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Pan Card Form
Pan Card Form
  • फिर आपको भरा गया आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। अब आपको अपना E Pan Number, 1 से 2 दिन के अंदर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर मिल जाएगा।
E Pan Crad Format
E Pan Crad Format
  • आप अपने ईमेल से अपना epan card download भी कर सकते है।
  • इसके अलावा प्लास्टिक वाला Physical Pan Card भी आपके घर पर कुछ दिनों में आ जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

UTI वेब पोर्टल द्वारा

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से Pan UTI के Pan Service Portal पर जाना होगा।
Apply PanCard Online
Apply PanCard Online
  • फिर आपको होम पेज पर Pan Card for Citizen/NRI वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Apply for New Pancard
Apply for New Pancard
  • फिर आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे, जहां आपको Apply for New PAN Card(Form 49A) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर Digital Mode वाले ऑप्शन को चुनकर उसमे आधार ekyc और esign mode को चुनना होगा, इससे पैन कार्ड आपके आधार कार्ड वाली फोटो और सिग्नेचर ही ले लेगा और वह जल्दी बनकर आएगा।
Pancard Apply mode and Status
Pancard Apply mode and Status
  • फिर आपको स्टेटस में Individual चुनकर Both physical Pan Card and e PAN वाले ऑप्शन पर टिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
Fill Personal Details Of Aplicant
Fill Personal Details Of Aplicant
  • फिर आपको फॉर्म भरना शुरू करना है, जिसमे आपको सबसे पहले अपना नाम, अपना अन्य नाम(अगर हो तो), लिंग और जन्म तिथि आदि भरनी होगी।
Address and Adhar Details
Address and Adhar Details
  • फिर आपको अपने एड्रेस का प्रकार, एड्रेस का राज्य, ऑफिस का राज्य, आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड पर छापा नाम आदि भरना होगा और Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपने दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी।
Document Details
Document Details
  • यहां आपको पहचान पत्र, एड्रेस का प्रमाण पत्र और जन्म तिथि का प्रमाण पत्र देना है, जिसमे आधार कार्ड को सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको कॉन्टैक्ट डिटेल्स और अपने माता पिता का पूरा नाम भरना होगा।
Contact Details
Contact Details
  • और फिर आपको Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपने घर का और ऑफिस का पूरा पता बताना है।
Address and Salary details
Address and Salary details
  • यहां आपको घर/फ्लैट का नंबर, मोहल्ला, जिला, राज्य, पिनकोड, और ऑफिस का नाम, एरिया, राज्य, पिनकोड, जिला आदि भरना होगा और अपनी सैलरी की जानकारी देनी होगी और Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अन्य जानकारी देनी होगी।
Other Details
Other Details
  • जिसमे अगर आप किसी 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको Representative Assessee के पाते की जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको डिक्लेरेशन में अपना नाम और अपने जिले का नाम भरना है और Next Step वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Upload Document and Submit
Upload Document and Submit
  • अब नए पेज पर आपको सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे(DSC mode के लिए), लेकिन हम यह कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
  • फिर आपको यहां Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Make Payment
Make Payment
  • फिर आपको नए पेज पर रसीद मिलेगी, जिसका आपको स्क्रीन शॉट लेकर रख लेना है।
  • और फिर आपको फीस भरने के लिए Make Payment वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Pancard fees Payment
Pancard fees Payment
  • फिर आपको नए पेज पर 106.90 रूपए का पेमेंट करना है।
  • यह पेमेंट आप net banking, wallet, UPI, Debit card या Credit card द्वारा कर सकते है।
  • फिर आपको नए पेज रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Fill pan card application number
Fill pan card application number
  • फिर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
adhar otp verify
adhar otp verify
  • जिसे आपको यहां नए पेज पर भरना है और चेक बॉक्स पर टिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना आधार कार्ड पर लिखा एड्रेस मिलेगा, जिसे आपको चेक करके Update वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर आधार नंबर चुनकर आधार नंबर भरना है और आधार ओटीपी वाले ऑप्शन को चुनकर Get OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit Aadhar OTP to verify
Submit Aadhar OTP to verify
  • इस ओटीपी को यहां भरना होगा और डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर टिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपने पैन कार्ड के फॉर्म की रसीद मिलेगी, जिसे आपको Download Signed PAN Form या Print वाले बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है और संभाल कर रखना होगा।
Pan Card Application Receipt
Pan Card Application Receipt
  • अब अगर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कुछ एरर आ जाता है और आवेदन करना रह जाता है तो आपको फिर से वेबसाइट के पोर्टल पर जाना होगा।
Pan Card Utiitsl Regenerate
Pan Card Utiitsl Regenerate
  • यहां आपको Regenerate Online PAN Application(Form 49A) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी या रेफरेंस आईडी आईडी भरनी होगी और जन्म तिथि भर कर कैप्चा कोड भरना होगा।
Regenerate Online Pan card
Regenerate Online Pan card
nsdl pan card official websiteयहा क्लिक करें
uti pan card official websiteयहा क्लिक करें
pan card new application online(NSDL)यहा क्लिक करें
pan card new application online(UTIITSL)यहा क्लिक करें
pan card form 49a pdf downloadयहा क्लिक करें
pan card customer care number91 33 40802999, 033 40802999

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है

FAQ

पैन कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

आपका पैन कार्ड आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर आ सकता है। आप अपने पैन कार्ड की डिलिवरी का स्टेटस pan utiitsl की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

पैन कार्ड बनवाने के क्या लाभ है?

1. इसके द्वार सरकार आपके सारे पैसे संबंधी लेनदेन का लेखा जोखा रख सकती है।
2. इसके द्वारा आप कई केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभ ले सकते है।
3. पैन कार्ड से आप अपना बैंक खाता और डीमेट अकाउंट भी खुलवा सकते है।
4. पैन कार्ड से आपको कोई महंगी वस्तु जैसे कार आदि खरीदने में सहायता होगी।
5. इससे आपको बीमा पॉलिसी लेने और लोन लेने में भी आसानी होगी।

पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड बनवाने की कोई निर्धारित उम्र बताई नही गई है, इसलिए 18 साल से कम उम्र के लोग भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या बिना आय वाला व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?

पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की आय की जानकारी नहीं देनी होगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति इसे बनवा सकता है, भले आप कमा रहे है या नही।

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पैन कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के 48 घंटो के अंदर आपको आपका वर्चुअल पैन कार्ड और नंबर मिल जाएगा। लेकिन भौतिक पैन कार्ड आपके घर पर 15 से 20 दिनों में डिलीवर होगा।

एक व्यक्ति कितने पैन कार्ड रख सकता है?

आयकर विभाग के अनुसार एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की ही अनुमति है।

पैन कार्ड में कितने नंबर होते है?

पैन में 10 अंको का alphanumeric नंबर होता है, जो की हर वित्तीय लेनदेन में काम आता है।

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?

पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर PAN UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment