पीएम स्वामित्व योजना क्या है | PM Swamitva Yojana 2024

पीएम स्वामित्व योजना(PM Swamitva Yojana) क्या है आवेदन केसे करे, योजना के लाभ, पात्रता, लाभार्थी, दस्तावेज, प्रॉपर्टी कार्ड, लिस्ट में नाम, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | pm swamitva yojana, how to apply, benefits, beneficiary, property card, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर कई अलग अलग योजनाएं शुरू की जाती है। पीएम स्वामित्व योजना भी एक अलग तरह की योजना है, जो की हमेशा से गावों के बीच चलती आ रही जमीनों के विवाद को खत्म करेगी। पीएम मोदी भारत को एक डिजिटल इंडिया के रूप में देखना चाहते है, जिसमे लोगों को अपने काम के लिए कही भटकना न पड़े और वो ऑनलाइन ही अपना अधिकतर काम कर ले।

इस योजना के तहत भूमि संबंधी समस्याओं के लाभार्थी इस पोर्टल पर ऑनलाइन ही संबंधित जानकारी देख पायेंगे। इसके तहत लाभार्थियों को भूमि पर अपना पूरा हक मिलेगा। इसी के साथ उन्हे अपनी जमीन के मालिकाना हक के रूप में प्रधानमन्त्री स्वामित्व कार्ड भी दिए जाएंगे। इससे जमीनी विवाद और फर्जीवाड़े आदि कम होंगे और देश के सभी नागरिकों की जमीन संबंधी सारा डाटा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर सुरक्षित रहेगा। बालिका समृद्धि योजना क्या है 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Swamitva Yojana in Hindi

Contents

PM Swamitva Yojana
PM Swamitva Yojana
योजना का नामpm स्वामित्व योजना
विभागपंचायती राज विभाग
शुरू की गई 24 अप्रैल 2020
उद्देश्यग्रामीण इलाको में जमीनी विवादो को खत्म करना और जमीन के मालिकों को उनका मालिकाना हक दिलाना
लाभार्थी देश के ग्रामीण लोग जिनकी जमीन का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है
लाभ जमीन अधिकारों का रिकॉर्ड मिलेगा और प्रॉपर्टी कार्ड भी दिया जाएगा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://svamitva.nic.in/svamitva/index.html

पीएम स्वामित्व योजना का उद्देश्य(PM Swamitva Yojana Objectives)

पीएम स्वामित्व योजना का मूल उद्देश्य योजना के पात्र उम्मीदवार को अपनी अपनी जमीन का मालिकाना हक दिलाना है तथा जमीनों को ले कर होने वाले विवादो को खत्म करना है(विशेष कर गावों में)। योजना के अंतर्गत ड्रोन तकनीक का उपयोग कर के लाभार्थी के जमीन की अच्छे से मैपिंग होगी तथा योजना के द्वारा जमीन के मालिक को अपनी जमीन के अधिकारों का रिकॉर्ड दिया जाएगा और एक प्रॉपर्टी कार्ड भी दिया जाएगा। इससे उन्हें अपनी जमीन का कानूनी तौर पर मालिकाना हक मिल जाएगा। CM Atmanirbhar Assam Scheme 2023 Apply Online

इस योजना के कुछ मूल उद्देश्य इस प्रकार है:

  • ड्रोन तकनीक से जमीन के अभिलेखों का सटीक निर्माण करना, जिससे गावों में संपत्ति को ले कर विवाद न हो।
  • गांव के लोगो में आर्थिक स्थिरता लाना जो की ऋण या अन्य आर्थिक लाभ लेने के लिया उनकी भूमि उनकी संपत्ति का काम करेगी।
  • संपत्ति पर लगने वाले कर का पता चलेगा जो सीधे ग्राम पंचायतों को प्राप्त होगा।
  • सर्वेक्षण के द्वारा GIS मैप्स बनाना ताकि सरकार के पास रिकॉर्ड रह सके और इनका उचित उपयोग किया जा सके।
  • इन GIS मैप्स से सटीक ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करना।

पीएम स्वामित्व योजना का लाभ(PM Swamitva Yojana)

यह योजना भारत सरकार ने गावों की भूमि के सर्वेक्षण करने के लिए लागू की है यह सर्वे 5 साल तक की अवधि में अलग अलग फेज के अंतर्गत किया जाएगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को लाभ देने के लिए पहली बार आधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग किया गया है योजना के द्वारा लोगो को एक प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा तथा जमीन पर कानूनी मालिकाना हक मिलेगा।

  • इस योजना के द्वारा गांव भी आत्मनिर्भर बनेंगे और जमीन संबंधित सारी सुविधाएं और काम लोग घर बैठे ही कर सकते है।
  • जिस तरह गांव में इंटरनेट की सुविधा बहुत तेज़ी से पहुंची है, उससे लोग अपने घरों में ही होम लोन और बैंकिंग कर सकते है।
  • इस योजना से जमीन के मालिकाना हक का सत्यापन भी तेजी से और भ्रष्टाचार के बिना करना संभव है।
  • योजना द्वारा भूमि की सटीक मैपिंग से जमीन से संबंधित विवाद और झगड़े भी नही होंगे।
  • शुरुआत में इसे 9 राज्यो लिए एक पायलट योजना के तहत शुरू किया गया था, पर इसकी अपार सफलता को देखते हुए इसे और 6 राज्यो के लिए भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 अप्लाई ऑनलाइन

पीएम स्वामित्व योजना के दस्तावेज(PM Swamitva Yojana Documents)

वैसे दस्तावेजों के बारे में कुछ स्पष्ट रूप से बताया नही गया है पर आप नीचे दिए गए दस्तावेज अपने साथ रख ले।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • खसरा नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • ई मेल आईडी
  • और जमीन के कुछ भी कागज हो(अगर हो तो)

पीएम स्वामित्व योजना के लिए पात्रता(PM Swamitva Yojana Eligibility)

  • योजना के तहत केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
  • भारत के वे सभी ग्रामीण लोग जिनके पास अपनी जमीन के कुछ भी कागज या लेखा जोखा नही है, वे इस योजना के पात्र बन सकते है।
  • वे लोग जिनका जमीन से संबंधित कोई विवाद भी अगर चल रहा है, तो वे इस योजना के पात्र बन सकते हैं।
  • योजना के तहत लाभार्थी के पास अपनी जमीन(विवादित जमीन) होनी चाहिए। इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान 2023

पीएम स्वामित्व योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें(PM Swamitva Yojana Online Registration Process)

इस योजना को केंद्र और राज्य सरकारें एक मिशन के रूप में ले रही है और सरकार 2025 तक सभी लाभार्थियो की पहचान कर के उन्हे उनका संपत्ति कार्ड पहुंचा देगी। इसलिए योजना के तहत किसी भी उम्मीदवार/लाभार्थी को इस योजना में आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आप डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके वहा से भी अपना संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

PM Swamitva Scheme Official Website
PM Swamitva Scheme Official Website
  • इसके तहत सबसे योजना के विभाग(SOI) को गांव का नक्शा दिया जाएगा।
  • फिर SOI गांव की सीमा तय करेगा। जिसके तहत सर्वे पत्थर की सहायता से मिलान किया जाएगा।
  • फिर सभी जांचों के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारी भी सीमांकन की जांच करेंगे।
  • फिर पंचायत द्वारा आबादी/मकानों के नक्शे तैयार करने का प्रस्ताव पास करेगा।
PM Swamitva Scheme Flow Chart
PM Swamitva Scheme Flow Chart
  • फिर SOI(Survay of India) द्वारा सारी आबादी के मकान, बिल्डिंग, खाली और सरकारी जमीन आदि की ड्रोन द्वारा मैपिंग करेगा और उसका नंबर, नक्शा तथा फील्ड बुक तैयार करेगा।
  • फिर नक्शा गांव वालों को दिखाया जाएगा और पंचायत कार्यालय द्वारा लोग इन पर आपत्तियां दर्ज करेगा।
  • फिर सारी आपत्तियों के निस्तारण के बाद इस रिपोर्ट को आगे संबंधित विभाग को भेजा जाएगा और फिर संपत्ति कार्ड आपके घर आ जाएगा या डिजीलॉकर से भी संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

पीएम स्वामित्व योजना का प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कैसे करें(PM Swamitva Yojana Card Download Process)

इस योजना के तहत सरकार भूमि मालिक के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज द्वारा एक लिंक भेजेगी, जिस पर क्लिक करके आप इस योजना का प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार द्वारा मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना नाम, प्रॉपर्टी आईडी आदि जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके अलावा यह कार्ड आपके घर पर भी डाक द्वारा भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना बिहार

पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड डीजी लॉकर ऐप से डाउनलोड करें(How to Download PM Swamitva Card on Digi Locker)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से प्ले स्टोर पर जाना होगा और digilocker नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • फिर अगर अपने डिजिलॉकर पर रजिस्टर नही किया है तो आपको Sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और अपना एक 6 अंको का पिन सेट करके भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
DigiLocker Sign up
DigiLocker Sign up
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना होगा और आपका डिजिलॉकर का अकाउंट बन गया है।
  • फिर आपको Sign in वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Swamitva Yojana Digi Locker Login
PM Swamitva Yojana Digi Locker Login
  • और अब यह आप मोबाइल नंबर या अधर कार्ड से लॉगिन कर सकते है।
  • फिर लॉगिन करने के बाद आपको डीजी लॉकर के होमपेज पर Search Documents नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Swamitva Card Search Document in Digilocker
  • फिर आपको नए पेज पर सर्च बार में Property Card/Property Certificate नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको संबंधित सारे राज्यों के Property Certificate वाले ऑप्शन मिलेंगे।
PM Swamitva Yojana Search Property card
PM Swamitva Yojana Search Property card
  • यहां आपको अपना राज्य चुनकर उस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यहां पर अपने आधार कार्ड पर छपा नाम और प्रॉपर्टी आईडी भरनी होगी और चेक बॉक्स पर क्लिक करके Get Document नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Swamitva property card download

पीएम स्वामित्व योजना ड्रोन सर्वे का स्टेटस कैसे देखें(Village Level Drone Flying Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Swmitva Scheme Gis Dashboard
  • फिर आपको होम पेज पर ही GIS Dashboard नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपने गांव का नाम सर्च बॉक्स में भरना होगा।
PM Swamitva Yojana Status Check
PM Swamitva Yojana Status Check
  • फिर आपको अपना राज्य और जिला आदि भी भरना होगा।
  • और फिर आपको अपना राज्य और जिला के ड्रोन फ्लाइंग स्टेटस का पता चल जाएगा।

पीएम स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड फॉर्मेट कैसे देखें(PM Swamitva Property Card Format of States and UTs)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Swamitva Yojana Property Card Format Download
Swamitva Yojana Property Card Format Download
  • फिर आपको होम पेज पर ही Downloads वाले बटन पर क्लिक करना होगा और इसमें आपको Property Card Format of States and UTs वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर संबंधित राज्य और उनके प्रॉपर्टी कार्ड के फॉर्मेट मिलेंगे।
PM Swamitva Card format(Uttarakhand)
  • फिर आपको आपके राज्य के सामने प्रॉपर्टी वाले ऑप्शन में Download वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपका प्रॉपर्टी कार्ड फॉर्मेट डाउनलोड हो जाएगा।

पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें(Check Property Card Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Swamitva Yojana Card Prepared
PM Swamitva Yojana Card Prepared
  • फिर आपको होम पेज पर ही Card Prepared नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना राज्य, जिला और तहसील आदि भरना होगा।
Swamitva Yojana Property Card Prepared Details
Swamitva Yojana Property Card Prepared Details
  • फिर आपको आपके राज्य, जिला, तहसील और गांव की लिस्ट मिलेगी, जिसमे आपका प्रॉपर्टी कार्ड का स्टेटस भी बताया जाएगा।
Swamitva Scheme Property card Status
Swamitva Scheme Property card Status
  • यहां स्टेटस वाले बॉक्स में अगर का निशान होगा तो आपका कार्ड बन गया है।

पीएम स्वामित्व योजना की ओवरऑल प्रोग्रेस(PM Swamitva Yojana Statistics)

ड्रोन सर्वे2,70,967
मैप्स जो राज्य को दिए गए2,32,067
पार्सल डिजिटाइज्ड8,30,88,693
मैप्स इंक्वायरी के लिए दिए गए1,27,941
कार्ड बनाए गए83,910
कार्ड बांटे गए59,257
CORS monumentation1,008
CORS इंटीग्रेटेड विथ कंट्रोल सेंटर744

पीएम स्वामित्व योजना की समीक्षा(PM Swamitva Yojana New Update)

  • इस योजना के आने से जमीनों पर कब्जा, भूमाफिया, धांधली आदि कामों पर रोक लगी है।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने हाल ही में बताया है की 15 अगस्त तक उत्तराखंड राज्य की पूरी भूमि को इस योजना के तहत कवर कर लिया जाएगा।
  • इससे पहले हरियाणा राज्य ने इस योजना का लाभ लेते हुए अपने पूरे राज्य को इस योजना के तहत कवर कर लिया है।
  • हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य में लगभग 11 लाख ग्रामीणों को प्रॉपर्टी कार्ड/घरौनी प्रमाण पत्र दिया हैं और अक्टूबर 2023 तक 2.5 करोड़ लोगो को प्रमाण पत्र मिल जाएगा इस योजना से पहले ही 34 लाख लाभान्वित हो चुके है और 110300 गावों में ड्रोन से सर्वेक्षण चल रहा है जो अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
  • योजना के द्वारा 2020 से 2021 तक 50000 गावों को लाभान्वित किया गया है तथा 2025 तक शेष सभी गावों को कवर किया जाएगा।
  • तथा 2021 तक हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश राज्यो में लगभग 7500 गावों में 7 लाख संपत्ति कार्ड/टाइटल डिड जारी किए गए है।
  • योजना के तहत सोनीपत जिले में मैपिंग का काम अभी तक केवल 73.81% ही पूरा हो पाया है, जिसके तहत 66156 ग्रामीणों को अभी तक अपनी भूमि का मालिकाना हक नही मिल पाया है।
  • इसके अलावा काम को जल्दी पूरा करने के दबाव में कर्मचारियों द्वारा गन्नौर ब्लॉक में 10 हजार से अधिक, खरखोदा ब्लॉक में 9 हजार से अधिक और सोनीपत ब्लॉक में 8 हजार से अधिक भूमि मालिकों को रिकॉर्ड से डिलीट कर दिया गया है।
PM Swamitva Yojana Official Website यहां क्लिक करे
PM Swamitva Yojana Progress Reportयहां क्लिक करें
PM Swamitva Yojana Analytical Reportयहां क्लिक करें
PM Swamitva Yojana Guidelinesयहां क्लिक करें
PM Swamitva Card Download(Digilocker App)यहां क्लिक करें
E Gram Swaraj Appयहां क्लिक करे 

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana Assam

FAQ

पीएम स्वामित्व योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जहा लोगो के जमीन का कोई रिकॉर्ड या कागज नही है या जमीन से संबंधित कोई विवाद चल रहा है उसे खत्म करने के लिए लोगो को उनकी जमीन के कागज बना के या प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा तथा उन्हें उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलेगा।

SVAMITVA full form?

Survay of Villages And Mapping with Improvised Technology in Village Areas

स्वामित्व योजना app kon sa hai?

इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी के लिए egram swaraj ऐप शुरू किया गया है जिसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

भू स्वामित्व योजना में हुई गलती केसे सही होगी?

इस योजना में राज्य पहले ड्रोन सर्वे के लिए सर्वे ऑफ इंडिया से MOU करेंगे और जमीन पर प्रॉपर्टी का सीमांकन गांव के लोग, ग्राम पंचायत, और राजस्व विभाग करेगा तो इसलिए गलती होने की संभावना कम है पर फिर भी किसी भी तरह की गलती होने पर आप अपनी ग्राम पंचायत में या योजना के egram swaraj ऐप में शिकायत कर सकते है।

स्वामित्व योजना भूमि नियम 6)2 क्या है?

इस नियम के अनुसार वो जमीन अति है जो कृषि के लिए नहीं है यह सरकार के अधीन भूमि होती है पर जो लोग इस जमीन पर रह रहे थे उन्हे सरकार अब जमीन का मालिकाना हक देगी।

स्वामित्व योजना में रजिस्टर कैसे करें?

इस योजना में आम जनता को आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस योजना का सारा काम सरकार एक मिशन के रूप में खुद से ही करेगी, जिसमे ड्रोन द्वारा मैपिंग और जांच भी करेगी। इसके अलावा प्रॉपर्टी कार्ड भी आपको घर पर भिजवा दिया जाएगा।

पीएम स्वामित्व योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा 24 अप्रैल 2020 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की थी। लेकिन अब इसका विस्तार होगा और सारे देश में लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

पीएम स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य परिवारों को उनके मकान का मालिकाना हक दिलाना है। इसके तहत मालिकाना हक़ मिलने से इन लाभार्थियो को संपत्ति का मुद्रीकरण और बैंक से लोन मिलने में आसानी होगी।

Leave a Comment