मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना बिहार | Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana 2024

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना(Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana) बिहार क्या है, आवेदन कैसे करे, पात्रता, दस्तावेज़, लाभ, कब मिलेगी, साइकिल वितरण कब होगा, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, qualification, documents, benefits, price, official website, helpline number 

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है। बिहार सरकार दिव्यांगजनो के लिए अनेक कार्य करती है। मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण छात्र योजना के अंतर्गत संचालित सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों को बेट्री चलित ट्राईसाइकिल वितरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण छात्र योजना वर्ष 2017 से संचालित हो रही है। शुरुआत में इस योजना के तहत न्यूनतम 40% दिव्यांगता वाले तथा 5 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी प्रकार के दिव्यांगजनों को उनके शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास हेतु हस्तचालित ट्राईसाइकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र, कैलिपर्स आदि सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे थे। पर बाद में उन दिव्यांग जनों, जो की विद्यार्थी या नौकरी पेशा है, उनके लिए यह मोटर चलित इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana in Hindi

Contents

Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana
Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana
योजना का नाम मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना
राज्यबिहार 
विभागसमाज कल्याण विभाग
उद्देश्य दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण
लाभबैट्री चलित ट्राइसाइकिल फ्री में प्रदान की जाएगी
लाभार्थीबिहार राज्य के दिव्यांगजन 
आवेदन कैसे करें केवल ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://online.bih.nic.in/Default.aspx
कुल लाभार्थी 10,000

बिहार मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना के उद्देश्य(Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Objectives in Hindi)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में पेशेवर और विद्यार्थी दिव्यांगजनों को उनके कार्यालय या स्कूल/कॉलेज पर समय पर बिना किसी परेशानी के पहुंचने के लिए फ्री इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल प्रदान करना है। इससे वे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हे किसी दूसरे की सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना बिहार के तथ्य(Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Facts)

सरकार द्वारा सर्वेक्षण में ये पता चला है की दिव्यांगजनों में भी चलंत दियवांगजनो की मुख्य जरूरत आवागमन और उसके साधन की है इनमे भी वे दिव्यांग जो की छात्र छात्राएं है और रोजगारपरक लोग है। उन्हे क्रमशः अपने स्कूल/कॉलेज और रोजगार के लिए दूर तक जाना पड़ता है। इसके लिए हाथ से चलने वाली ट्राई साइकिल को चलाना मुश्किल होता है तो इस लिए बिहार सरकार द्वारा बैट्री चलित ट्राई साइकिल इन दिव्यांगजनो को वितरित करने का फैसला लिया है तथा इस हेतु यह योजना शुरू की गई है।

  • इस योजना से वर्ष 2022-23 तक 10,000 चलंत दिव्यांगजनों को लाभान्वित करना है
  • एक बार इस योजना के लाभ लेने के पश्चात लाभार्थी 10 वर्ष तक इस योजना का लाभ दोबारा नहीं ले सकता है
  • इस बैट्री चलित ट्राई साइकिल का निर्माण सरकार द्वारा एलिमको(ALIMKO) द्वारा किया जाएगा।
  • योजना के लाभार्थी दिव्यांग का कार्यक्षेत्र या कॉलेज उसके घर से कम से कम 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर होना चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राइसाइकिल योजना के लाभ(Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियो को बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल फ्री में दी जाएगी।
  • योजना के तहत आवेदक के पास एक विकलांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • योजना के तहत मिलने वाली इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल का मूल्य 25,000 रूपए से 30,000 रूपये तक है।
  • इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियो का चुनाव पहले आओ पहले पाओ के द्वारा किया जायगा।
  • योजना के तहत चुने गए लाभार्थियों की सूची, उसके जिले के संबंधित कार्यालयों या प्रखंड कार्यालय में जाकर देख पायेंगे।
  • इसी के साथ चुने गए लाभार्थियों की सूचना संबंधित पोर्टल पर या SMS/E Mail द्वारा लाभार्थी को दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत आप केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट  

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना बिहार हेतु पात्रता(Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Eligibility in Hindi)

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • दिव्यांगजन छात्र छात्राएं जिनका आवास महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूर हो वे इस योजना के पात्र है।
  • दिव्यांग्जन जो स्वांबलन के उद्देश्य से बिहार में रोजगार करते हो तथा परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूर हो, वे इस योजना के पात्र है।
  • बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो तथा बिहार में आवास कर रहे है, उन्हे ही लाभ मिलेगा।
  • वे दिव्यांगजन जिनकी/परिवार की सम्मिलित वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • वे दिव्यांग जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो तथा उससे अधिक हो इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • वे दिव्यांग जिनमे दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 60% चलंत दिव्यांगता हो, वे इस योजना में आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना बिहार के लिए दस्तावेज(Mukhyamantri Bihar Divyang Cycle Yojana Documents List)

इस योजना में आवेदन हेतु निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • आपकी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • आपका मोबाइल नंबर
  • एक ईमेल आईडी जो कार्य कर रही हो। बिहार डीजल अनुदान योजना

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना में रजिस्टर कैसे करें(Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana Online Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होमपेज पर ही मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत सम्बल योजना में ऑनलाइन आवेदन करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Home Page
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Home Page
  • फिर आपको नए पेज पर योजना संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • यहा आपको Click Here to Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Free Electric Cycle Yojana Instructions
  • फिर नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
  • इसमें आपको सबसे पहले अपने ट्राइसाइकिल लेने के उद्देश्य को भरना होगा। फिर आपको लाभार्थी का नाम, उसके पिता/पति का नाम, जन्म की तारीख, विकलांगता की श्रेणी और विकलांगता प्रतिशत, लिंग, श्रेणी, जिला, आधार कार्ड नंबर और उस पर छपा नाम और उसी पर लिखी जन्म तिथि का साल आदि भरना होगा।
Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana Registration
  • फिर आपको आधार कार्ड नंबर वेरिफाई करना होगा, जिसके तहत आपको Validate Aadhar From Server वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका आधार कार्ड वेरिफाई हो जाएगा।
  • फिर आपको अपना एक चालू ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक अच्छा पासवर्ड भरना होगा।
Bihar Cycle Yojana Registration Form
Bihar Cycle Yojana Registration Form
  • फिर आपको captcha भर कर और चेक बॉक्स पर टिक करके Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana User id & Password

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राईसाइकिल योजना में आवेदन कैसे करे(Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana Apply Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत सम्बल योजना में ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको Login नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Login
  • फिर आपको नए पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और Generate OTP For Mobile वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Divyang tricycle scheme mobile number verification
Divyang tricycle scheme mobile number verification
  • इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको अच्छे से भरना होगा और सत्यापित करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आवेदन डैशबोर्ड मिलेगा।
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Dashboard
  • यहां आपको Personal Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको आपकी सारी जरूरी जानकारी भरी हुई मिलेगी।
Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Personal Information
Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Personal Information
  • यहां आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे स्थाई पता, पिनकोड, प्रखंड, राष्ट्रीयता, थाना का नाम और अपने शरीर पर मौजूद कोई पहचान चिह्न, और अपने स्कूल/कॉलेज या रोजगार के स्थान का पूरा नाम आदि भरना होगा।
  • फिर आपको Save वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Free Electric Cycle Yojana photo and Signature
Bihar Free Electric Cycle Yojana photo and Signature
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी एक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर आदि अपलोड करने होंगे और Go to Home वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Certificate Details नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको अपने संबंधित कुछ दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने स्कूल/कॉलेज/कार्यालय संबंधित एक पहचान पत्र अपलोड करना होगा।
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Documents Upload
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Documents Upload
  • फिर आपको सेव करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको योजना के डैशबोर्ड पर जाना होगा और Validate Email ID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी ईमेल आईडी भरनी होगी और Generate OTP For Email ID वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Email Verification
Bihar Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Email Verification
  • इससे आपके ईमेल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको अच्छे यहां भरना होगा और Verify वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको फिर से डैशबोर्ड पर दिए गए Finalize Application Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Preview & Submit
Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Preview & Submit
  • फिर नए पेज पर आपको Final Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा, आप Click Here to Preview वाले बटन पर क्लिक करके आवेदन का प्रिव्यू भी देख सकते है।
  • इस तरह से आपने इस योजना का आवेदन फॉर्म भर लिया है।

आवेदन करने के बाद इसे संबंधित प्रखंड अधिकारी को भेजा जाएगा और फिर दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग को forward किया जाएगा। वहा आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों जैसे आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगत प्रमाण पत्र, फोटो आदि की जांच होगी और अगर इसमें कुछ गलती हुई या अपलोड किए गए दस्तावेज स्पष्ट नहीं दिख रहे हो, तो आपका आवेदन खारिज भी हो सकता है।

मुख्यमंत्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना बिहार में साइकिल वितरण की प्रक्रिया

स्क्रीनिंग द्वारा अप्रूव की गई सूची में संबंधित सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बैट्री चलित ट्राई साइकिल के लिए एलमिको को अधिसूचना दी जाएगी।

एलिमको द्वारा बैट्री चलित ट्राई साइकिल की आपूर्ति के बाद तिथि का निर्धारण करके वितरण का काम संबंधित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा शिविर के माध्यम से किया जाएगा तथा इसकी सूचना दिव्यांग व्यक्ति को संबंधी पोर्टल पर या एसएमएस या ईमेल के द्वारा मिल जाएगी।

Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana Official Websiteयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana Registration Onlineयहां क्लिक करे
Bihar Free Electric Cycle Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करे
Bihar Free Electric Cycle Yojana Official Notificationयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Divyang Tricycle Yojana Registrationअभी जारी नहीं हुई(not available yet)

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना

FAQ

क्या इस योजना में आवेदन में आवेदन के लिए ईमेल की जरुरत होती है? 

हा 

mukhyamantri divyang cycle yojana 2022 का आवेदन कैसे करे? 

ऊपर दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

क्या इस योजना के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है? 

नहीं 

इस योजना के अंतर्गत कुल कितनी साइकिल वितरित की जायगी? 

10,000

दिव्यांग मोटर ट्राई साइकिल वितरण कब तक होगा Bihar?

इस योजना के तहत दिव्यांग जनों के लिए लगभग 10,000 ट्राइसाइकिल का वितरण 2022-23 के सत्र में किया जाएगा।

बैटरी वाली ट्राई साइकिल कैसे प्राप्त करें?

इस योजना के तहत बैटरी वाली ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। फिर जैसे ही आपको चुना जाएगा, आपको आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा। और फिर आपको संबंधित कैंप में जाकर अपनी मुफ्त इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल प्राप्त कर सकते है।

What is the free cycle scheme in Bihar?

इस योजना के तहत वे विकलांग विद्यार्थी या पेशेवर जो कि पढ़ाई या अपने काम के लिए अपने घर से दूर जाते है, उन्हे कोई तकलीफ न हो इसलिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत दिव्यांगजनो को मुफ्त ट्राइसाइकल देकर उन्हें सशक्त किया जाएगा।

Leave a Comment