प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना | What is PM YUVA 2.0 Scheme?

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना(PM Yuva 2.0) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | pradhanmantri YUVA 2.0 scheme how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा युवाओं में सीखने का इकोसिस्टम बनाने पर जोर दिया है, जो युवा पाठको और छात्रों को भविष्य की दुनिया में बहुत काम आएगा। भारत एक युवा देश है और इसकी कुल आबादी का 66% युवा है और क्षमता और राष्ट्र के निर्माण के लिए ये बहुत फायदेमंद है।

इस योजना के द्वारा नए इक्कीसवीं सदी का भारत को साहित्य और विश्वदृष्टि के लिए सुदृढ़ बनाने के लिए युवा लेखकों की एक पीढ़ी तैयार करने की जरूरत है। हमारा देश पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर हैं और हमारे पास स्वदेशी साहित्य का खजाना है, जिसे भारत को वैश्विक स्तर पर पेश करना चाहिए इस योजना के द्वारा देश के सभी युवा लेखकों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे की वह अपने लेखों को प्रकाशित कर सकते है और अपना कौशल ज्यादा निखर सकते है। One Nation One Fertiliser Scheme 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Yuva Yojana in Hindi

PM Yuva 2.0 Scheme
PM Yuva 2.0 Scheme
योजना का नामप्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना
शुरू की गईपीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
उद्देश्य देश के युवा लेखकों को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी ख्याति दिलाना
लाभार्थीदेश के सभी युवा लेखक
लाभ6 माह तक हर महीने 50,000 रूपए की छात्रवृत्ति मिलेगी
विभागभारतीय शिक्षा विभाग
आवेदन की अंतिम तारीख15 जनवरी 2023
आवेदन करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/yuva/

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना के उद्देश्य(PM Yuva 2.0 Yojana)

पीएम मोदी जी ने युवा लेखकों को सलाह देने की योजना YUVA 2.0 को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2 अक्टूबर 2022 को शुरू की गई है। इस योजना को देश में लेखन, पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने और भारत और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए लॉन्च किया गया है। PM DevINE scheme 2023 

प्रधानमंत्री युवा 2.0 स्कीम के तथ्य(PM Yuva Yojana Scheme Details)

  • युवा 2.0 को युवा और नवोदित लेखकों की 22 विभिन्न भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ युवा के पहले संस्करण के अच्छे प्रभाव के कारण शुरू किया गया है।
  • राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा चयनित उम्मीदवारों के लिए दो सप्ताह के लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित होगा।
  • इस दौरान युवा लेखकों को एनबीटी के निपुण लेखकों और लेखकों के पैनल के दो प्रख्यात लेखकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इसके साथ ही एनबीटी के सलाहकार पैनल के तहत जाने माने लेखक और विभिन्न भाषाओं के अन्य प्रतिष्ठित लेखक उन्हे अपने साहित्यिक कौशल का प्रयोग करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन देंगे।
  • प्रकाशन कैसे किया जाता है और क्या संपादकीय प्रक्रियाएं होती है इसके बारे में लेखकों को सलाह दी जाती है।
  • लेखकों को इसके द्वारा अपनी समझ का विस्तार करने और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे साहित्यिक उत्सवों, पुस्तक मेले, आदि कार्यक्रमों से अपने कौशल को बढ़ाने का मौका मिलेगा।
  • इस प्रतियोगिता के द्वारा कुल 75 लेखकों का चयन किया जायगा जो की एनबीटी द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायगा।
  • प्रस्तावों के मूल्यांकन 1 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक होगा।
  • चुने गए लेखकों के नामों की घोषणा फरवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में की जाएगी।
  • मेंटरशिप की अवधि 1 मार्च 2023 से 31 अगस्त 2023 तक होगी।
  • योजना के तहत प्रतियोगिता की अवधि 2 अक्टूबर से 15 जनवरी 2023 तक ही रहेगी। जरूरतमंद परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना के लाभ(PM Yuva Scheme Benefits)

  • यह योजना भारतीय भाषाओं के साथ साथ अंग्रेजी में लेखकों के एक पुल के रूप में काम करेगी और साथ ही यह भारतीय संस्कृति और साहित्य को विश्व स्तर पर पेश करने में मदद करेगी।
  • इस योजना से अन्य नौकरी के साथ पढ़ने और लेखन को एक पसंदीदा पेशे के रूप में लाना सुनिश्चित होगा साथ ही इससे युवाओं के दिमाग पर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा।
  • भारत दुनिया में पुस्तको के तीसरे सबसे बड़े प्रकाशक होने के कारण यह योजना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों की नई पीढ़ी को बढ़ावा मिलेगा।
  • लाभार्थी लेखकों को छात्रवृत्ति के रूप में हर महीने 50,000 रूपए मिलेंगे यानी 6 महीने की इंटर्नशिप में कुल 3 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • प्रशिक्षण के अंत में लेखकों को उनकी पुस्तको के सफल प्रकाशन पर 10% की रॉयल्टी भी दी जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का अन्य भाषाओं में भी अनुवाद किया जा सकता है जिससे की एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा मिलेगा।
  • यह योजना युवाओं को अपनी पुस्तको को राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ने और लिखने की संस्कृति के प्रचार करने के लिए एक मंच के तौर पर काम करेगी। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2023 राजस्थान

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना की पात्रता(Prime Minister Yuva Yojana Eligibility)

  • पीएम युवा योजना 2021-22 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक योजना के 2022-23 के संस्करण के लिए पात्र नहीं है।
  • प्रतियोगी के पास कोई भी व्यक्तिगत, पेशेवर या शैक्षणिक दायित्व नहीं होना चाहिए, जो इस योजना की मेंटरशिप में बाधा डालेंगे।
  • 2 अक्टूबर 2022 को प्रतियोगी की अधिकतम आयु ठीक 30 वर्ष या उससे कम ही होनी चाहिए।
  • पांडुलिपि की प्रस्तुतियां योजना की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा 30 नवंबर 2022 को रात के 11.59 बजे तक ही आवेदन कर सकते है।
  • पीएम युवा 2.0 योजना के प्रवेश की शैली गैर काल्पनिक होनी चाहिए।
  • पुस्तक प्रस्ताव के विषय को परिवर्तित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • हर व्यक्ति केवल एक प्रविष्ठि ही कर सकता है।
  • आवेदकों को 10,000 शब्दो का पुस्तक प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है जिसमे सारांश – 2000-3000 शब्दो का और दो तीन नमूना अध्याय- 7000-8000 शब्दों तथा ग्रंथ सूची और संदर्भ भी देना है।

प्रधान मंत्री युवा 2.0 योजना के जरूरी दस्तावेज(Pradhan Mantri Yuva Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाइल नंबर
  • अपनी रचना(किताब) की pdf फाइल(जिसमे कम से कम 10,000 शब्द हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

पीएम युवा 2.0 योजना में आवेदन कैसे करें(PM Yuva Yojana Online Registration Process)

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको click here to submit पर क्लिक करना होगा।
my gov login
my gov login
  • फिर आप mygov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे वहा आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना है।
  • और अगर आपका कोई अकाउंट नही है तो आपको Register Now के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर नए पेज पर आपको आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जेंडर आदि भर के अकाउंट बनाना होगा।
  • और फिर रजिस्टर करना होगा।
mygov Register
mygov Register
  • फिर आपको इस पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करना होगा।
  • फिर आपको इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
  • इसमें आपको सबसे पहले आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, माता/पिता का नाम, जन्म की तारीख, और अपना जन्म का प्रमाण पत्र जैसे 10वी कक्षा की मार्कशीट, पासपोर्ट की कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र) आदि अपलोड करना होगा।
PM Yuva 2.0 fill Details
PM Yuva 2.0 fill Details
  • फिर आपको अपना देश, राज्य, डिस्ट्रिक्ट और जिला आदि भरना होगा।
  • फिर आपको अपना पोस्टल पिन कोड, अपना वर्तमान काम(जो आप कर रहे है), अपनी शैक्षणिक योग्यता, और अपने पहले के कुछ अनुभवों के बारे में जानकारी देनी है।
PM Yuva Form Fillup
PM Yuva Form Fillup
  • फिर आपको अपनी किताब/रचना की भाषा और उसका विषय(संस्थाएं, घटनाएं, व्यक्तिगत, संवैधानिक मूल्य) चुनना होगा।
PM Yuva Scheme Form Submit
PM Yuva Scheme Form Submit
  • फिर आपको अंत में आपको अपनी किताब की pdf फाइल यहा अपलोड करनी होगी(जिसमे कम से कम 10,000 शब्द हो)।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Yuva Certificate Download
PM Yuva Certificate Download
  • फिर आपको नए पेज पर Download Participation Certificate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM Yuva Scheme Certificate Download
PM Yuva Scheme Certificate Download
  • फिर आपके पास एक pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी, जिसमे आपको आपका सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
  • इस सर्टिफिकेट को आप प्रिंट करवा के रख सकते है।

आयुष्मान भारत योजना 2023 [PM-JAY]

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना की समीक्षा(PM Yuve Rojgar Yojana)

यह योजना लेखकों की एक पीढ़ी विकसित करने में मदद करेगी, जो भारत में लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर अतीत, वर्तमान और भविष्य को शामिल कर सकते है। इसके अलावा यह योजना इच्छुक युवाओं को खुद को अभिव्यक्त करने और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को व्यक्त किया जाएगा।

पीएम युवा 2.0 की थीम लोकतंत्र(संस्थान, कार्यक्रम लोग और संवैधानिक मूल्य) है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना के जरूरी लिंक्स

PM Yuva 2.0 Official Websiteयहां क्लिक करें
PM Yuva 2.0 Registrationयहां क्लिक करें

पीएम स्वामित्व योजना क्या है 

FAQ

पीएम युवा 2.0 योजना क्या है?

इस योजना के द्वारा भारत में लेखकों और लेखन कार्य को बढ़ावा देना है और इस लेखन कार्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना है।

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना के क्या लाभ है?

योजना के अंतर्गत चुने गए लेखकों को कम से कम एक प्रतिष्ठित लेखक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस 6 महीने की इंटर्नशिप में हर महीने उसे 50,000 रूपए की राशि भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना की थीम क्या है?

इस वर्ष इस योजना की थीम लोकतंत्र(संस्थान, कार्यक्रम लोग और संवैधानिक मूल्य) है।

PM Yuva Scheme Full Form?

Yuva Udyamita Vikas Abhiyan.

Leave a Comment