RAAHI Subsidy Scheme | राही सब्सिडी योजना

RAAHI subsidy scheme how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number | राही सब्सिडी योजना क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर

केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर आम जनता को राहत देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी के अंतर्गत पंजाब में अमृतसर शहर के सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने डीजल ऑटो को E-auto में बदलने वाली इस राही योजना की शुरुआत की गई है।

राही(रिज्यूविनेशन ऑफ ऑटो रिक्शा इन अमृतसर थ्रू हॉलिस्टिक इंटरवेंशन) प्रोजेक्ट के तहत डीजल रिक्शा को E-Rickshaw में बदलने के लिए अब 1.25 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जो की पहले 75 हजार रुपए थी। इससे जिन रिक्शा चालकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होगी उन्हे भी लाभ मिल सकेगा। PM DevINE scheme

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

RAAHI Subsidy Scheme in Hindi

RAAHI Subsidy Scheme
RAAHI Subsidy Scheme
योजना का नामराही सब्सिडी योजना
शुरू की गई22 अप्रैल 2022 को 
राज्य पंजाब
उद्देश्यपरिवहन को बेहतर बनाना और प्रदूषण कम करना
लाभ1.25 लाख रुपए की सब्सिडी
लाभार्थीरिक्शा चालक
आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahindra.com/

राही सब्सिडी योजना के उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य डीजल इंजन से चलने वाले रिक्शा को ई रिक्शा में बदलना है। ताकि परिवहन और बेहतर हो तथा प्रदूषण भी अधिक नहीं हो, यही इस योजना का मूल उद्देश्य है। my gov.in quiz Registration कैसे करे

राही सब्सिडी योजना के तथ्य और लाभ(Raahi Subsidy Scheme Benefits)

  • इस योजना के तहत ई ऑटो खरीदने के लिए पहले 75000 रूपए दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए की सब्सिडी अभी दी जाएगी।
  • ऑटो रिक्शा चालकों को पहले ई ऑटो लेने के लिए लगभग 50,000 रूपए का डाउनपेमेंट करना होता था लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से वे ये भुगतान करने में असमर्थ थे।
  • रिक्शा चालकों ने सब्सिडी बढ़ाने की मांग की थी जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
  • इस योजना से ऑटो रिक्शा चालकों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम किया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा यातायात/परिवहन में सुधार होगा और प्रदूषण भी कम होगा।
  • योजना के अंतर्गत एसबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और पंजाब ग्रामीण बैंक से प्रस्ताव मिले है।
  • योजना के अंतर्गत आने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के परिवार की महिलाओ को मुफ्त में स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी करवाए जायेंगे जैसे टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि।
  • डीजल ऑटो रिक्शा चलाने की कीमत प्रति किमी 4 से 5 रूपए है, मगर ई रिक्शा में यह खर्च .68 पैसे प्रति किमी है, जिससे रिक्शा चालकों की कमाई में बढ़ोतरी होगी।
  • इस E Rickshaw को पूरा चार्ज होने में 3 घंटे 50 मिनिट का समय लगता है, जो को एक 16 volt के चार्जिंग सॉकेट से चार्ज हो जाएगी।
  • इस रिक्शा से एक बार फुल चार्ज होने पर ये 130 km तक चल सकती है। One Nation One Fertiliser Scheme

राही सब्सिडी योजना के लिए पात्रता(Raahi Subsidy Scheme Eligibility)

  • योजना के लाभ लेने के लिए ऑटो चालक का अमृतसर ऑटो रिक्शा ड्राइवर कॉपरेटिव सोसायटी का सदस्य होना चाहिए।
  • लाभार्थी चालक के पास ऑटो रिक्शा ड्राइवर कॉपरेटिव सोसायटी का मेंबर स्लिप होना चाहिए।

राही सब्सिडी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

राही सब्सिडी योजना में आवेदन केसे करे

राही सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए अभी पंजाब सरकार द्वारा कोई आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Mahindra Rise की आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक अपर क्लिक करके जा सकते है।

योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निम्न आर्टिकल पर बने रहे और जेसे ही कोई नई जानकारी आती है, आपको सूचित कर दिया जाएगा।

Raahi Subsidy Scheme Notification यहां क्लिक करें
Raahi Subsidy Scheme Helpline Number यहां क्लिक करें

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

FAQ

RAAHI scheme full form?

Rejuvenation of Auto rikshaw in Amritsar through Holistic Intervention

राही सब्सिडी योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई है।

राही सब्सिडी योजना क्या है?

इस योजना के द्वारा डीजल रिक्शा को ई रिक्शा से बदला जाएगा ताकि प्रदूषण कम हो और यातायात भी सुधरेगा।

राही सब्सिडी योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के तहत रिक्शा चालकों को ई रिक्शा के लिए 1.25 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

Leave a Comment