स्वनिर्भर नारी योजना(Swanirbhar Naari Yojana) क्या है, आवेदन केसे करे, योजना के लाभार्थी, लाभ की राशि, योजना लाभार्थी लिस्ट, योग्यता, जरूरी दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how ho apply, benefits, beneficiary, name in scheme list, money, qualification, documents, official website, helpline number
स्वनिर्भर नारी योजना असम सरकार द्वारा शुरू की गई है। देश की सरकार और राज्य सरकारें गरीबों के उत्थान और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है साथ ही उद्योगों को भी फलने के लिए प्रोत्साहन देती है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर जोर देती है।
उद्योगों में हैंडलूम और टेक्सटाइल उद्योग भारत के विकास के लिए जरूरी है। इसीलिए असम के स्वदेशी बुनकरों को सशक्त बनाने के लिए और उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए स्वनिर्भर नारी योजना की शुरुआत की गई है। आप बिना किसी बिचौलिए के सीधे बुनकरों से ही कपड़ा खरीद सकते है। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप
Swanirbhar Naari Yojana in Hindi
Contents
- 1 Swanirbhar Naari Yojana in Hindi
- 1.1 स्वनिर्भर नारी योजना के उद्देश्य(Swanirbhar Naari Yojana Objective)
- 1.2 असम स्वनिर्भर नारी योजना के लाभ(Swanirbhar Naari Scheme Benefits)
- 1.3 स्वनिर्भर नारी योजना की पात्रता(Swanirbhar Naari Scheme Eligibility)
- 1.4 स्वनिर्भर नारी योजना में उत्पादों की बेंचमार्किंग कैसे होगी(Swanirbhar Naari Scheme Benchmarking)
- 1.5 स्वनिर्भर नारी योजना में के लिए जरूरी दस्तावेज(Swanirbhar Naari Scheme Documents
- 1.6 स्वनिर्भर नारी योजना में आवेदन केसे करे(Swanirbhar Naari Scheme Online Apply)
- 1.7 स्वनिर्भर नारी योजना की समीक्षा
- 1.8 स्वनिर्भर नारी योजना की नई अपडेट
- 2 FAQ
योजना का नाम | स्वनिर्भर नारी योजना |
विभाग | हैंडलूम टेक्सटाइल व सेरीकल्चर विभाग |
लाभार्थी | असम राज्य के बुनकर |
लाभ | बिना किसी बिचौलिये के सामान सीधे बेच सकते है और अच्छा मुनाफा ले सकते है |
राज्य | असम |
उद्देश्य | राज्य के बुनकरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dht.assam.gov.in/portlets/swanirbhar-naari |
स्वनिर्भर नारी योजना के उद्देश्य(Swanirbhar Naari Yojana Objective)
इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के बुनकरों को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाना चाहती है। असम सरकार ने 2021 के बजट घोषणा में हथकरघा और वस्त्र निदेशालय को यह प्रस्ताव दिया था की पारंपरिक हाथ से बने हुए समान स्वदेशी बुनकरों से सरकार सीधे खरीदे और बिना किसी बिचौलिए के खरीदे असम गवर्नमेंट मार्केटिंग कोऑपरेशन लिमिटेड स्वनिर्भर नारी योजना के तहत इसमें मदद करेगी।
इस खरीदे गए समान को सरकार राज्य में और राज्य के बाहर सीधे शोरूम के द्वारा बेचेगी और ई मार्केटिंग भी करेगी।
असम स्वनिर्भर नारी योजना के लाभ(Swanirbhar Naari Scheme Benefits)
योजना से अनेक लाभ मिल सकते है जो इस प्रकार है:
- योजना के तहत गुणवत्ता को सुधारने के लिए बुनकरों को प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- अधिकतर बुनकर अपने उसी पारंपरिक तरीके से और पुरानी मशीनों से ही काम कर रहे है, इसलिए उन्हें आधुनिक तरीके से काम करने और गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक निर्माण हो।
- योजना के तहत समान की खरीद सीधे बुनकरों से बिना किसी बिचौलिए के की जाएगी और इसके लिए सरकार के ऑनलाइन पोर्टल swanirbharnaari.assam.gov.in से ही सारा काम होगा।
- योजना का पूरा नियंत्रण असम के हथकरघा और वस्त्र निदेशक के पास ही होगा और असम एपेक्स वीवर्स एंड आर्टिसंस(ARTFED) और असम गवर्नमेंट मार्किटिंग कोऑपरेशन(AGMC) इसमें मदद करेगा।
स्वनिर्भर नारी योजना की पात्रता(Swanirbhar Naari Scheme Eligibility)
योजना में आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:
- वह बुनकर असम का ही स्थाई निवासी होना चाहिए।
- उसके पास कम से कम एक हथकरघा होना चाहिए।
- बुनकर के पास अपना एक वैध बैंक खाता होना चाहिए।
- बुनकर के पास एक सूत पासबुक(yarn passbook) होनी चाहीए जो हथकरघा और वस्त्र निदेशालय द्वारा जारी किया गया हो।
- सभी स्वदेशी बुनकरों के अलावा और बाहर के बुनकर भी रजिस्टर कर सकते है। बालिका समृद्धि योजना क्या है
स्वनिर्भर नारी योजना में उत्पादों की बेंचमार्किंग कैसे होगी(Swanirbhar Naari Scheme Benchmarking)
योजना के लिए हाथ से बने हुए बुनकर उत्पादों का मूल्य निर्धारित करने के लिए उनके आकर के आधार पर बंचमार्किंग होगी और गुणवत्ता को एक विशेष समिति द्वारा मापा जाएगा।
स्वनिर्भर नारी योजना में के लिए जरूरी दस्तावेज(Swanirbhar Naari Scheme Documents
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- विवर सर्टिफिकेट(बुनकर सर्टिफिकेट)
- बैंक अकाउंट जिसके द्वारा बुनकर को भुगतान किया जाएगा
- एक अलग बहीखाता जो इस योजना के खातों का रखरखाव के लिए ही हो
- किसी अन्य प्रकार की निधि अगर ली गई है तो उसकी रसीद
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- यार्न पासबुक(yarn passbook) लाडली बहना आवास योजना रजिस्ट्रेशन
स्वनिर्भर नारी योजना में आवेदन केसे करे(Swanirbhar Naari Scheme Online Apply)
योजना में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और register पर क्लिक करे।
- वहा आपको आपकी सारी जरूरी जानकारी भरनी है जैसे नाम,आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जाती, जिला, गांव, और अपनी पंचायत का नाम देवे और फिर अपनी सूत पासबुक(यार्न पासबुक) नंबर भरे।
- और अंत में आप अपना कोई अच्छा सा username और password देवे और रजिस्टर करे।
- अब आप लॉगिन करे और अपना यूजरनेम और पासवर्ड से जो अपने रजिस्टर करते समय दिया था उससे आपको लॉगिन करना है।
- आपके सामने आपका weavers डैशबोर्ड खुल के आ जाएगा। वहा आपको वेरिफिकेशन करने के लिए सभी दस्तावेज जैसे बैंक डिटेल्स, लूम की डिटेल्स आदि जानकारी अपलोड करनी है तभी आपका स्टेटस approved लिखा हुआ आएगा।
- फिर आपको अपने प्रोडक्ट की सारी जानकारी जैसे साइज, वजन, डिजाइन, और क्वांटिटी आदि भरनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर के रख लेना है।
- इस तरह आप योजना के लिए फॉर्म भर लेंगे। लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना
स्वनिर्भर नारी योजना की समीक्षा
- योजना निदेशक की अध्यक्षता में एक योजना प्रबंधन इकाई बनाई जाएगी जो योजना के कामों पर कड़ी निगरानी रखेगी।
- समान की पैकेजिंग नमी मुक्त, एयरटाइट बैग्स में की जाएगी ताकि ये लंबे समय तक खराब नही हो सके।
- योजना के तहत अधिकतम 100 बेंचमार्क उत्पाद सीधे बुनकरों से खरीदे जाएंगे।
- बुनकरों को भी अपने समान की खरीदी के 4 दिनों के भीतर ही उनका पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।
स्वनिर्भर नारी योजना की नई अपडेट
- इस योजना के तहत फिलहाल यह योजना बंद है।
- इसलिए अभी के लिए आप इस योजना में रजिस्टर और आवेदन नहीं कर सकते है।
Swanirbhar Naari Yojana Official Website | यह क्लिक करे |
Swanirbhar Naari Yojana Benchmark Report | यह क्लिक करे |
Swanirbhar Naari Yojana Notification pdf | यह क्लिक करे |
Swanirbhar Naari Yojana Contact Number | यह क्लिक करे |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है
FAQ
स्वनिर्भर नारी योजना किसके लिए है?
यह योजना असम राज्य की महिला बुनकर के लिए है।
स्वनिर्भर नारी योजना क्या है?
यह योजना राज्य के बुनकरों का उत्थान करने और उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। जिसमे स्वदेशी बुनकारो को सशक्त बनाया जाएगा और उनसे सीधे समान खरीदा जाएगा।
स्वनिर्भर नारी योजना में बुनकरों को पैसे कब मिलेंगे?
बुनकरों को समान खरीदी के 4 दिनों के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।
योजना के बारे में कुछ सवाल हो तो केसे पूछे?
नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके या contact us फॉर्म भर के