जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Janani Suraksha Yojana 2024, Benefits

जननी सुरक्षा योजना(janani suraksha yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य क्या है, लाभ, लाभार्थी, ग्रामीण महिलाए, गर्भवती महिलाएं, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, documents, official website, helpline number

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के विकास और मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत 2005 में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई थी सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार अपने अपने स्तर पर महिलाओं और बालिकाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई कार्य और योजनाएं शुरू करती है

जननी सुरक्षा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक सुरक्षित मातृत्व का हस्तक्षेप के तौर पर शुरू की गई योजना है इसमें गरीब गर्भवती महिलाओ को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम किया जाएगा इसमें जिन राज्यों ने योजना के तहत कम काम किया है उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा my gov.in quiz Registration कैसे करे 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Janani Suraksha Yojana in Hindi

Contents

जननी सुरक्षा योजना
जननी सुरक्षा योजना
योजना का नामजननी सुरक्षा योजना
शुरू हुई12 अप्रैल 2005 में
विभागस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
लाभगर्भवती महिला को प्रसव के बाद आर्थिक सहायता देना
लाभार्थी बीपीएल/SC/ST और गरीब परिवार की महिलाए
उद्देश्यसंस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और मातृ तथा नवजात मृत्यु दर को कम करना
आवेदन कैसे होगा ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://nhm.gov.in/

जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य(Janani Suraksha Yojana Objectives)

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली तकलीफों को दूर करने और उन्हे आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

अक्सर यह देखा गया है की गर्भावस्था के दौरान इलाज सही नही होने से माता और बच्चे दोनो की जान को खतरा हो जाता है और बीमारियों के कारण मृत्यु भी हो जाती है।

ऐसे में यह योजना माता को गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के बाद भी सुरक्षा प्रदान करेगी।

जननी सुरक्षा योजना के तथ्य और विशेषताएं(Janani Suraksha Yojana Guidelines)

  • जननी सुरक्षा योजना एक केंद्र सरकार की योजना है जो डिलीवरी और डिलीवरी के बाद देखभाल के साथ नगद सहायता को जोड़ना है।
  • योजना के द्वारा सरकार और गर्भवती महिलाओ के बीच एक प्रभावी कड़ी के रूप में काम किया है।
  • जननी सुरक्षा योजना एक 100% केंद्र सरकार द्वारा पोषित योजना है जो की गर्भवती महिला को प्रसव और प्रसव के बाद देखभाल देगा।
  • योजना के तहत एलपीएस/एचपीएस और बीपीएल परिवार की वे गर्भवती महिलाएं जो 19 साल या उससे अधिक आयु की है उन्हे आशा सहयोगिनी की सहायता से घर पर प्रसव कराने पर 500 रूपए की सहायता केवल 2 जीवित प्रसावो तक ही दी जाएगी
  • योजना के द्वारा संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि के अनुसार इसकी सफलता को निर्धारित किया जायगा।
  • योजना के तहत आशा सहयोगिनी, सरकार और गरीब गर्भवती महिला के बीच सभी 10 कम प्रदर्शन वाले राज्यो हिमालई राज्यों में एक कड़ी का काम किया है।
  • योजना से अस्पतालों को जुड़ने के लिए कम से कम 2 संस्थान हर शहर और हर ब्लॉक में जुड़ने चाइए और संस्थानों द्वारा योजना के सभी नियमों का पालन करना चाइए।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने वाली सभी महिलाओं को अपने दो प्रसवो की पूर्व जांच बिल्कुल फ्री में को जाएगी।
  • इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं भी अच्छी चिकित्सा मिलने से सुरक्षित प्रसव करवा सकती है। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 

योजना के तहत लो परफॉर्मिंग स्टेट्स (LPS)

यह योजना गरीब गर्भवती महिलाओ पर ध्यान केंद्रित करती है जिनके पास कम संस्थागत प्रसव दर वाले राज्यो के लिए एक विशेष व्यवस्था है इसमें जिन राज्यों को लो परफॉर्मेंस स्टेट्स बोला गया है वो कुछ इस प्रकार है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • उत्तरप्रदेश
  • उत्तराखंड
  • बिहार
  • झारखंड
  • मध्यप्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • असम
  • राजस्थान
  • उड़ीसा
  • जम्मू कश्मीर

जननी सुरक्षा योजना के लाभ(Janani Suraksha Yojana Benefits in Hindi)

  • योजना के तहत प्रसव के समय को और बेहतर करने के लिए हर शहर और ब्लॉक से कम से कम 2 निजी संस्थानों को मान्यता मिलेगी और उन्हे इससे जुड़ना चाइए।
  • वैसे तो पीएचसी/एफआरयू/सीएचसी आदि सब किसी आपातकाल पर प्रसूता को निशुल्क सेवाए देते है।
  • जहा सरकारी विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं है उस केस में जटिलताओं या सिजेरियन सेक्शन प्रबंध के लिए सरकार और स्वास्थ्य संस्था निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह के लिए 1500 रूपए की सहायता देगी
  • योजना के लाभार्थियों को सूची जिला अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी आदि अस्पतालों की सूची बोर्ड पर मिल जाएगी।
  • योजना के पंजीकृत लाभार्थी के पास MCH कार्ड और JSY कार्ड होना चाहिए।
  • इस योजना से अच्छी और समय पर सही चिकित्सा मिलने पर शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट आएगी।

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैकेज(PM Janani Suraksha Yojana Amount)

इस योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण इलाको के लिए अलग अलग धनराशि का लाभ मिलेगा जो की इस प्रकार है

कैटेगरीग्रामीण क्षेत्रग्रामीण क्षेत्र कुल राशि
मां को मिलने वाला लाभआशा सहयोगिनी का लाभ
LPS 1400 रूपए600 रूपए2000 रूपए
HPS700 रूपए 600 रूपए1300 रूपए
कैटेगरीशहरी क्षेत्रशहरी क्षेत्र कुल राशि
मां को मिलने वाला लाभआशा सहयोगिनी का लाभ
LPS 1000 रूपए 400 रूपए1400 रूपए
HPS600 रूपए400 रूपए1000 रूपए

जननी सुरक्षा योजना के तहत आशा सहयोगिनी और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी के काम

  • गर्भवती महिला की पहचान करना और इसकी रिपोर्ट करना ताकि पंजीकरण आसानी से हो जाए
  • गर्भवती महिला को जहा तक हो सके सभी जरूरी प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता देना
  • कम से कम 3 एएनसी चेकअप महिला को देवे
  • डिलीवरी के लिए एक कार्यात्मक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या एक मान्यता प्राप्त निजी संस्थान की पहचान महिला को करवाए
  • महिला को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन देना
  • महिलाओ को पहले से निर्धारित प्रसव केंद्र पर पहुंचाए और जब तक उसे छुट्टी नहीं मिलती वही रुके
  • 14 सप्ताह तक बच्चे के टीकाकरण की व्यवस्था करे
  • बच्चे या मां के जन्म या मृत्यु की सूचना एएनएम/एमओ को दे
  • प्रसव के 7 दिन बाद तक मां के स्वास्थ्य की जांच करना
  • जहा भी जरूरी हो वितरण और अन्य सुविधा देना
  • बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करने के लिए परामर्श देना बिहार डीजल अनुदान योजना

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए पात्रता (Janani Suraksha Yojana Eligibility)

लो परफॉर्मेंस राज्य

  • महिलाए जिन्होंने किसी सरकारी संस्था जैसे पीएचसी/सीएचसी/जिला या राज्य के अस्पताल या मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में प्रसव करवाया हो
  • वे सभी एससी/एसटी की महिलाए जिन्होंने सरकारी या कीसी मान्यता प्राप्त अस्पताल से प्रसव करवाया हो

हाई परफोर्मेंस राज्य

  • बीपीएल श्रेणी या गरीबी रेखा से नीचे जीने वाली महिला
  • महिला जिनकी आयु 19 वर्ष या इससे अधिक हो
  • वे सभी एससी/एसटी की महिलाए जिन्होंने सरकारी या कीसी मान्यता प्राप्त अस्पताल से प्रसव करवाया हो

जननी सुरक्षा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • महिला के बैंक खाते की जानकारी
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी किया गया डिलीवरी सर्टिफिकेट असम स्वनिर्भर नारी योजना

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केसे करे(Janani Suraksha Yojana Online Registration)

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करना है और जितना हो सके महिलाओ को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करना है इसलिए इस योजना के लिए कोई ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था नहीं है इस योजना के लिए लाभार्थी मां को 2 किश्तों में राशि मिलेगी और महिला का पंजीकरण आशा सहयोगिनी द्वारा किया जायगा

janani suraksha yojana scheme
janani suraksha yojana scheme
  • इस योजना में पंजीकरण करना के लिए गर्भवती महिला जेसे की सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी संस्था से प्रसव करवाती है तो उसे लाभ राशि की पहली किश्त मिलेगी
  • और फिर नवजात को शुरुआत के सभी टीके लगाने के बाद छुट्टी मिलते समय दूसरी किश्त मां को मिलेगी
  • योजना के तहत आशा सहयोगिनी को भी 2 किश्तों में लाभ की राशि मिलेगी

Janani Suraksha Yojana के कॉन्टैक्ट नंबर कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
janani suraksha yojana scheme
janani suraksha yojana scheme
  • फिर होमपेज पर आपको contact us नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
janani suraksha yojana contact page
janani suraksha yojana contact page

जननी सुरक्षा योजना फॉर्म PDFs(Janani Suraksha Yojana Application Form Download)

योजना के तहत फॉर्म pdf राज्य के अनुसार निम्न सारणी में दिए गए है,जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है: 

uttarakhandयहां क्लिक करें
Delhiयहां क्लिक करें
Gujaratiयहां क्लिक करें
Odishaयहां क्लिक करें
Haryanaयहां क्लिक करें
Biharयहां क्लिक करें
Rajasthanयहां क्लिक करें
janani suraksha yojana in west bengalयहां क्लिक करें
Maharashtraयहां क्लिक करें
CGयहां क्लिक करें
Assamयहां क्लिक करें
Goaयहां क्लिक करें
UP यहां क्लिक करें

 

Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana Scheme के जरूरी लिंक्स

janani suraksha yojana official websiteयहां क्लिक करें
janani suraksha yojana pdfयहां क्लिक करें
janani suraksha yojana helpline numberयहां क्लिक करें

अन्य पढ़े: पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप

FAQ

जननी सुरक्षा योजना तहत मिलने वाली राशि नहीं मिली है तो क्या होगा?

जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाने वाली ग्रामीण महिला को 1400 और शहर की महिला को 1000 रूपए दिए जाने थे पर कई महिलाओ के बैंक खाते का नंबर नहीं होने या नहीं मिलने से राशि उनके खाते में नही गई है।
इसलिए आशा सहयोगिनी को अपने बैंक खाते की जानकारी जरूर देवे।

janani suraksha yojana scheme की लिस्ट कहा देखे?

इस योजना की लाभार्थी लिस्ट को आप अपने सरकारी अस्पताल जहा अपने प्रसव करवाया है वहा जा के देख सकते है या हर राज्य की स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जा के भी देख सकते है।

जननी सुरक्षा के उम्मीदवार आवेदन केसे करे?

इस योजना के तहत जब गर्भवती महिला सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए या प्रसव पूर्व जांच के लिए जाती है तब आशा सहयोगिनी द्वारा उसका योजना के लिए पंजीकरण कर लिया जाता है इसलिए आप उपर इस आर्टिकल में बताए गए दस्तावेज ले कर ही जाए।

जननी सुरक्षा योजना क्या है?

गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली गर्भवती महिलाएं आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से अपनी सेहत और प्रसव संबंधी सुविधाएं नहीं ले पाती है। इस योजना से उन्हे चिकित्सा और प्रसव दोनो के लिए सहायता मिलेगी और इससे शिशु मृत्यु दर भी कम होगी।

जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ हुई?

जननी सुरक्षा योजना 12 अप्रैल 2005 को शुरू हुई थी।

Janani Suraksha Yojana kya hai?

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली तकलीफों को दूर करने और उन्हे आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह योजना माता को गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के बाद भी सुरक्षा प्रदान करेगी।

Janani Suraksha Yojana Helpline Number क्या है?

जननी सुरक्षा योजना का टोल फ्री नंबर 104 है और हेल्पलाइन नंबर 18001804444 है| आप किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकते है। 

Leave a Comment